बजाज क्यूट की सवारी अब होगी और सस्ती, LPG वैरिएंट मई में हो सकता है लॉन्च

बजाज क्यूट को हाल ही में महाराष्ट्र में लॉन्च किया गया है। बजाज क्यूट के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 2.48 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तथा सीएनजी वैरिएंट की कीमत 2.78 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

बजाज क्यूट की सवारी अब होगी और सस्ती, LPG वैरिएंट मई में हो सकता है लॉन्च

अब खबर है कि कंपनी इसके कई वैरिएंट्स उतारने वाली है जिसमें सबसे पहले इसके एलपीजी वैरिएंट को लाया जाएगा। बजाज क्यूट के एलपीजी वैरिएंट को इस साल मई अंत तक लॉन्च कर सकती है तथा यह पूरे देश में उपलब्ध होगा।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

बजाज क्यूट की सवारी अब होगी और सस्ती, LPG वैरिएंट मई में हो सकता है लॉन्च

बजाज क्यूट को कमर्शियल व पर्सनल दोनों प्रकार से उपयोग किया जा सकता है। अब तक यह क्वाड्रीसाइकिल देश के कुल 6 राज्य महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, केरल, गुजरात तथा राजस्थान में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

बजाज क्यूट की सवारी अब होगी और सस्ती, LPG वैरिएंट मई में हो सकता है लॉन्च

बजाज क्यूट के दोनों वैरिएंट में प्रयोग किया गया 216cc सिंगल सिलेंडर इंजन ही इसके सीएनजी वैरिएंट में दिया जाएगा, हालांकि पॉवर ऑउटपुट में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह मजेदार खबरें

बजाज क्यूट की सवारी अब होगी और सस्ती, LPG वैरिएंट मई में हो सकता है लॉन्च

क्यूट का पेट्रोल वर्जन 13 बीएचपी का पॉवर तथा 18.9 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी ने इसमें 35 किमी/लीटर माइलेज का दावा किया है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

बजाज क्यूट की सवारी अब होगी और सस्ती, LPG वैरिएंट मई में हो सकता है लॉन्च

इस क्वाड्रीसाइकिल का सीएनजी वैरिएंट 10.8 बीएचपी का पॉवर तथा 16.1 एनएम का टॉर्क देता है। साथ ही इसमें भी 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 43 किमी/किलोग्राम का माइलेज का दावा किया गया है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

बजाज क्यूट की सवारी अब होगी और सस्ती, LPG वैरिएंट मई में हो सकता है लॉन्च

बजाज उम्मीद कर रहा है कि कुछ ही समय में क्यूट भारत में ऑटो रिक्शा का स्थान ले लेगा। भारत में सभी स्थानों पर कंपनी इसे चरणबद्ध तरीके से लॉन्च कर रही है। आने वाले समय में देखना होगा कि यह कितनी कामयाब हो पाती है।

Most Read: पढ़िए इन शानदार मॉडिफाई कारों के बारें में

Most Read Articles

'

Hindi
English summary
Bajaj Qute LPG Variant To Be Unveiled In May. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 23, 2019, 11:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X