बजाज क्यूट पहुँच रही डीलरशिप स्टोर सामने आई तस्वीरें

बजाज अब भारत में छोटे कारों के बाजार में भी कदम रखने जा रहा है और इसके तहत एक नई कार बजाज क्यूट को बाजार में पेश करने जा रहा है। हालांकि इसे आधिकारिक तौर पर नहीं उतारा गया है लेकिन यह डीलरशिप स्टोर्स पर पहुँच रही है।

बजाज की नई वाहन क्यूट की तस्वीरें आई सामने

बजाज क्यूट में 216cc का 4-स्ट्रोक, टविन स्पार्क सिंगल सिलेंडर लिकविड कूल्ड इंजन लगाया गया है इसका सीएनजी वैरिएंट 5500 आरपीएम पर 11 बीएचपी का पावर व 4000 आरपीएम पर 16.1 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। साथ ही इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी प्रदान किया गया है।

बजाज की नई वाहन क्यूट की तस्वीरें आई सामने

इसका पेट्रोल इंजन वर्जन 5500 आरपीएम पर 13.18 बीएचपी का पावर व 4000 आरपीएम पर 18.9 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। बजाज क्यूट में 8 लीटर की पेट्रोल टंकी दी गयी है तथा सीएनजी वैरिएंट में 35 किलोग्राम की क्षमता दी गयी है।

बजाज की नई वाहन क्यूट की तस्वीरें आई सामने

सूत्रों की माने तो इसका माइलेज पेट्रोल के लिए 35 किलोमीटर प्रति लीटर व सीएनजी के लिए 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम बताया जा रहा है। बजाज क्यूट सामने बंपर को काला रखा गया है जो कि इसके रंगों के साथ जंचता है तथा इसमें 3.5 मीटर का टर्निंग रेडियस दिया गया है व इसकी अधिकतम गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित रखी गयी है।

बजाज की नई वाहन क्यूट की तस्वीरें आई सामने

बजाज क्यूट में 12 इंच के अलॉय व्हील लगाए गए है तथा सामने हिस्से में साधारण हैलोजन हेडलैंप दिए गए है व क्यूट का लोगो भी दिया गया है। बजाज क्यूट में इंजन पिछले हिस्से में दिया गया है व सामने हिस्से में बूट स्पेस दिया गया है जो कि छोटे कार के हिसाब से बहुत अच्छा है।

बजाज की नई वाहन क्यूट की तस्वीरें आई सामने

बजाज क्यूट का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम का है तथा चारों पहियों में ड्रम टाइप ब्रेक्स लगाए गए है। इस कार में पॉवर विंडो का विकल्प नहीं दिया गया है। आपको यह मैन्युअली ही करना पड़ेगा एवं पॉवर स्टीयरिंग का भी विकल्प नहीं दिया गया है।

बजाज की नई वाहन क्यूट की तस्वीरें आई सामने

इंटीरियर के मामले में इसमें फ्रंट डैशबोर्ड है जिसमें दो यूटिलिटी बॉक्स भी दिए गए है लेकिन इस कार में एसी का विकल्प भी नहीं दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से बजाज क्यूट में चार यात्रियों के लिए सीट बेल्ट, ग्रैब हैंडल्स व इमरजेंसी SOS बटन दिया गया गया है।

बजाज की नई वाहन क्यूट की तस्वीरें आई सामने

बजाज क्यूट कमर्शियल के साथ प्राइवेट व्हीकल के रूप में भी उपलब्ध है तथा भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2.63 लाख रुपयें से शुरू है। साधारण तीन पहिया से इसकी तुलना की जा रही है और उस लिहाज से क्यूट काफी सुरक्षित है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
bajaj qute is arriving at dealership. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 18, 2019, 10:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X