ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी को जुलाई में करेगी पेश, दिसंबर में होगी लॉन्च

ऑडी इंडिया भारत में पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस साल 12 जुलाई को इस कार के बारे में आधिकारिक रूप से पुष्टि कर सकती है। ई-ट्रॉन ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक कार है।

ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी को जुलाई में करेगी पेश, दिसंबर में होगी लॉन्च

इसलिए ई़-टॉर्न से ऑडी को वैश्विक स्तर पर काफी उम्मीदें है। इस कार से कपंनी को एक नई दिशा मिल सकती है। यहां इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि ऑडी एक खास रणनीति के तहत भारत में इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है।

ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी को जुलाई में करेगी पेश, दिसंबर में होगी लॉन्च

अभी भारत में इलेक्ट्रिक कार का व्यवसाय अपनी शुरूआती स्तर पर है और ऑडी को इसे बाजार से मुनाफा कमाने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी। वहीं अगर भारत के लग्जरी कार बाजार को देखें तो यहां पहले से ही मर्सिडीज बेंज राज कर रही है और इसके बाद बीएमडब्ल्यू और तीसरे स्थान पर ऑडी का नंबर आता है।

ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी को जुलाई में करेगी पेश, दिसंबर में होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू ने इस साल कई नए लॉन्च किया है। वहीं मर्सि़डीज को अपने कारों में अब भी अपडेट का इंतजार है। जबकि ऑडी अपने दोनों ही प्रतिद्वंदियों से बहुत पीछे है। साथ ही इसकी बिक्री भी अन्य दोनों प्रतिद्वंदियों से कम है।

ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी को जुलाई में करेगी पेश, दिसंबर में होगी लॉन्च

ऑडी के लिए ये सारी बाते अशांत करने के लिए काफी है। इसलिए ऑडी की योजना ई-ट्रॉन के साथ भारतीय बाजार में उतरने की है। ऑडी ई-ट्रॉन की कीमत 54 लाख से 56 लाख रुपयें की बीच हो सकती है और कंपनी इसे दिसंबर 2019 में लॉन्च कर सकती है।

ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी को जुलाई में करेगी पेश, दिसंबर में होगी लॉन्च

टोयोटा यारिस — होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

ऑडी ई-ट्रॉन का आकार ऑडी क्यू 5 और ऑडी के क्यू 7 के समान ही है। वही इसके डिजाइन को भी कंपनी ने क्यू सीरीज की ऑडी से ज्यादा अलग नहीं रखा है। लेकिन अपने स्टाइल और कुछ नए बदलावों की वजह से इसे ऑडी सीरीज की कारों से अलग किया जा सकता है।

ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी को जुलाई में करेगी पेश, दिसंबर में होगी लॉन्च

इसमें मिलने वाली नए फीचर्स की बात करे तो ऑडी ई-ट्रॉन को प्रत्येक एक्सल पर दो अलग मोटर्स मिलती है। आगे का मोटर 125 किलोवाट की पॉवर देता है, वही पीछे की मोटर 140 किलोवाट उत्पन्न करता है। यह दोनों मोटर को मिलाकर 355 बीएचपी की पॉवर के साथ चलती है।

ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी को जुलाई में करेगी पेश, दिसंबर में होगी लॉन्च

इसका पीक टॉर्क आउटपुट 561 एनएम का है। वहीं बूस्ट मोड पर यह 300 किलोवाट या 408 बीएचपी की अधिकतम गति तक पहुंच सकती है। ऑडी ई-ट्रॉन को एक बार डब्ल्यूएलटीपी चक्र के अनुसार चार्ज करने पर यह 400 किलोमीटर तक 200 की अधिकतम स्पीड के साथ चल सकती है।

ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी को जुलाई में करेगी पेश, दिसंबर में होगी लॉन्च

वहीं इसे सामान्य मोड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 6.6 सेकेंड और बूस्ट मोड में 5.7 सेकेंड लगता है और इसका वजन 699 किलोग्राम का है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi Previews The e-tron Electric SUV In India; To Be Launched Later This Year. Read in Hindi
Story first published: Saturday, June 29, 2019, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X