भारत में लॉन्च हुयी ऑडी A6 मॉडल का लिमिटेड एडिशन

ऑडी इंडिया ने मौजूदा A6 मॉडल के लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को बिक्री के लिए भारत में लॉन्च किया है। ऑडी A6 लाइफस्टाइल एडिशन की कीमत भारत में 49.99 लाख रुपयें (एक्स-शोरूम) है।

ऑडी इंडिया ने A6 मॉडल के लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च

ऑडी इंडिया ने A6 मॉडल के लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च

लिमिटेड एडिशन ऑडी A6 मॉडल में स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले अधिक फीचर्स दिए गए है। रियर सीट एंटरटेनमेंट, एस्प्रेसो मोबिल तथा ऑडी लोगो प्रोजेक्शन के साथ एंट्री-एग्जिट लाइट इसके कई फीचर्स में से कुछ फीचर्स है।

A6 मॉडल में पीछे बैठने वालों के लिए इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट यूनिट है। नए लिमिटेड एडिशन मॉडल में इन-कार एस्प्रेसो कॉफी मशीन भी लगाया गया है, जिससे कार में बैठकर भी एस्प्रेसो कॉफी का आनंद उठाया जा सकता है।

ऑडी इंडिया ने A6 मॉडल के लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च

ऑडी A6 लाइफस्टाइल एडिशन के अन्य फीचर्स है इस प्रकार है - ड्राइवर मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्‍ट्रानिकली-अडजस्टेबल फ्रंट सीट, फोर-जोन आटोमेटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, आठ एयरबैग्स, कंट्रोल डम्पिंग के साथ एडाप्टिव एयर सस्पेंशन व ऑडी की ड्राइव सलेक्ट डायनेमिक सिस्टम दिया गया है।

ऑडी A6 में एमएमआई नेविगेशन, एडवांस वॉइस डायलॉग सिस्टम, बोस सराउंड साउंड, एप्पल कार प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी व एंड्राइड ऑटो सहित मल्टी इंफोटेनमेंट फंक्शन भी दिया गया है। साथ ही 10.5 इंच का रियर टचस्क्रीन टैबलेट दिया गया है, जिसे आप कार के बाहर भी उपयोग कर सकते है।

ऑडी इंडिया ने A6 मॉडल के लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च

हालाँकि, मैकेनिकल के विषय में ऑडी A6 लाइफस्टाइल एडिशन उसी इंजन विकल्प 35 TFSI (पेट्रोल) व 35 TDI (डीजल) के साथ आता है। पेट्रोल इंजन 1.8-लीटर 4 सिलेंडर के साथ आता है, यह इंजन 185 बीएचपी एवं 320 एनएम का टार्क का प्रदान करता है। दूसरी तरफ डीजल इंजन, 2-लीटर 4 सिलेंडर के साथ आता है व 140 बीएचपी एवं 400 एनएम का टार्क का प्रदान करता है। दोनों इंजन स्टैण्डर्ड 7-स्पीड एस ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते है।

ऑडी इंडिया ने A6 मॉडल के लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च

ऑडी इंडिया के प्रमुख, राहिल अंसारी ने कहा 'लग्जरी का मतलब है आपके पास विभिन्न विकल्पों का होना और ऑडी में हम अपने ग्राहकों को हमेशा ऑडी की गाड़ियों में बेस्ट कॉन्फ़िगरेशन उपलब्ध कराना चाहते है। ऑडी A6 लाइफस्टाइल एडिशन हमारे उन ग्राहकों के लिए है जो वाहन चलाने के रोमांच के साथ लग्जरी भी चाहते है। रियर सीट एंटरटेनमेंट, एस्प्रेसो मोबिल जैसे फीचर्स हमारे उन नए ग्राहकों के लिए है जो सबको प्रभावित करते हुए स्टाइल से चलना चाहते है।'

'मैं यह घोषणा करके बहुत खुश हूँ कि यह साल 2019 काफी रोमांचक होगा। इस साल हमारे फ्लैगशिप मॉडल बाजार में आएंगे। इस साल हमारा ध्यान इस पर होगा कि हम हमारे ग्राहकों व ऑडी के प्रति दीवानगी रखने वालो को एक नए और बेहतर रेंज के उत्पाद उपलब्ध कराएं, जिसमें से वो अपनी पसंदीदा ऑडी का चुनाव कर सके।'

ऑडी इंडिया ने A6 मॉडल के लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च

ऑडी A6 लाइफस्टाइल एडिशन को भारत में लॉन्च करने पर ड्राइव स्पार्क के विचार

जर्मन कार निर्माता कंपनी ने ऑडी A6 लाइफस्टाइल एडिशन को लिमिटेड मात्रा में उपलब्ध कराया है। A6 सेडान के मुकाबले यह कार ज्यादा लग्जरी महसूस कराती है। भारतीय बाजार में ऑडी A6 का मुकाबला बीएमडब्लू 5-सीरिज, मर्सिडीज बेंज E-क्लास व जगुआर XF से है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi India has launched a limited edition variant of the current A6 model on sale in the country.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X