ऑडी A3 में मिल रहा 5 लाख रुपयें का छूट, 5 साल पूरे होने के मौके पर मिला ऑफर

ऑडी इंडिया अपने ग्राहकों को लिए लगातार ख्याल रखती है तथा नये ऑफर्स लेकर आती रहती है। अब लोकप्रिय सेडान ऑडी A3 के पांच साल पुरे होने पर कंपनी इसमें 5 लाख रुपयें की बड़ी छूट दे रही है।

ऑडी A3 5 लाख रुपयें का छूट मिल रहा

ऑडी A3 को छूट के बाद 28.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह स्टाइलिश सेडान को वर्तमान में दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसमें 2.0 लीटर व 1.4 लीटर इंजन शामिल है।

ऑडी A3 5 लाख रुपयें का छूट मिल रहा

इसका 2.0 लीटर 4 सिलेंडर TDI इंजन (35 TDI) 143 बीएचपी का पावर प्रदान करता है। यह इंजन ARAI सर्टिफाइड 20.38 किमी/लीटर का माइलेज देता है। इसका 1.4 लीटर TFSI इंजन (35 TFSI) 150 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है।

ऑडी A3 5 लाख रुपयें का छूट मिल रहा

ऑडी A3 35 TFSI में इंटेलिजेंट इंजन व सिलेंडर ऑन डिमांड एफिसिएंट तकनीक लगाया गया है। यह ARAI सर्टिफाइड 19.2 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। बेहतर इंजन के साथ ही यह कार फीचर्स से भी भरपूर है।

Variants

Old Price

New Price

A3 35 TFSI Premium Plus INR 33,12,000/- INR 28,99,000/-
A3 35 TFSI Technology INR 34,57,000/- INR 30,99,000/-
A3 35 TDI Premium Plus INR 34,93,000/- INR 29,99,000/-
A3 35 TDI Technology INR 36,12,000/- INR 31,99,000/-

ऑडी A3 5 लाख रुपयें का छूट मिल रहा

ऑडी A3 में वायरलेस चार्जिंग के साथ फोन बॉक्स, पैनारोमिक सनरूफ, रिएर एसी वेंट्स तथा एंट्री एलईडी लाइट व ऑडी का लोगो दिया गया है। इस सेडान में अब एस लाइन पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें एस लाइन बंपर व ग्रिल शामिल है।

ऑडी A3 5 लाख रुपयें का छूट मिल रहा

इसके साथ ही इसमें साइड स्कर्ट, रियर डिफ्यूसर, क्रोम के टेलपाइप तथा एस लाइन लोगो व फ्रंट फेंडर में एस लाइन बैज भी शामिल है। जिस वजह से यह कार बहुत आकर्षक बन जाती है।

ऑडी A3 5 लाख रुपयें का छूट मिल रहा

ऑडी A3 को भारत में 2014 में लॉन्च किया गया था और तब से यह प्रीमियम सेडान के रूप में बहुत लोकप्रिय है। इस छूट के साथ इस सेडान की बिक्री में थोड़ा और इजाफा हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi A3 price cut upto Rs 5 lakhs. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 1, 2019, 18:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X