आनंद महिंद्रा ने अपनी नई कार एल्टुरस G4 के नए नाम के लिए लोगों से मांगे सुझाव

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ही कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी एल्टुरस जी4 खरीदी है और लोगों को ट्वीट कर इसकी तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपने इस नई सवारी को नया नाम देने को भी कहा है। जिसका भी नाम चुना जाएगा उसे इनाम भी दिया जाएगा।

आनंद महिंद्रा ने अपनी नई कार एल्टुरस G4 के नए नाम के लिए लोगों से मांगे सुझाव

ये पहली बार नहीं है जब आनंद महिंद्रा ने इस तरह सार्वजनिक रूप से अपनी कार के लिए सुझाव मांगे हैं। इससे पहले उन्होंने टीवीयू 300 खरीदी थी और उसे उन्होंने ‘ग्रे घोस्टt' नाम दिया गया था जो कि लोगों के सुझाव से ही चुना गया था।

बात करें नए महिंद्रा एल्टुरस की तो इसे हाल ही में 26.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। नई एल्टुरस को कंपनी ने दो वैरिएंट में पेश किया है एक है टू व्हील ड्राइव और दूसरा है फोर व्हील ड्राइव है। टॉप एंड वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 29.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है।

आनंद महिंद्रा ने अपनी नई कार एल्टुरस G4 के नए नाम के लिए लोगों से मांगे सुझाव

नई महिंद्रा एल्टुरस को कंपनी ने सैंग्योंग रैक्सटन के फोर्थ जेनरेशन प्लेटफार्म पर तैयार किया है। महिंद्रा एल्टुरस जी4 के फ्रंट की बात करें तो कंपनी ने इसमें बड़ा बोनट प्रदान किया है जिसे बहुत सारे कैरेक्टर लाइन से सजाया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में महिंद्रा का अपना पारंपरिक फ्रंट ग्रील प्रयोग किया गया है जिसे क्रोम से सजाया गया है। पिछले रैक्स्टन मॉडल में ये नहीं था। डीआरएल के साथ शानदार हेडलैम्प, लोबीम लाइट के लिए एचआईडी, और हाई बीम के लिए हालोजन बल्ब का बखूबी इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही एलईडी फॉग लैम्प को कॉनर्रिंग लाइट के साथ जोड़ा गया है। महिंद्रा एल्टुरस जी4 के साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो कंपनी ने इसें 18 इंच का शानदार 5 स्पोर्ट मशीन्ड एलॉय व्हील्स का प्रयोग किया है जो कि इसके साइड प्रोफाइल को और भी आकर्षक बनाते हैं।

आनंद महिंद्रा ने अपनी नई कार एल्टुरस G4 के नए नाम के लिए लोगों से मांगे सुझाव

एसयूवी के पिछले बोनट के बिलकुल बीच में "ALTURAS G4" का बैज लगाया है। कंपनी ने इस एसयूवी के डैशबोर्ड को सॉफ्ट लैदर टच दिया है। कुल मिलाकर एसयूवी के इंटीरियर को कंपनी ने पूरी तरह प्रीमियम फील एंड ट्च दिया है। एसयूवी के भीतर सेंटर कंसोल को भी लैदर फीनिश दिया गया है। इसके अलावा मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जिस पर सभी कंट्रोल बटन को शामिल किया गया है। एयसूवी को ड्राइव करते समय चालक को किसी भी फंक्शन को ऑपरेट करने में कोई असुविधा नहीं होगी। जिससे चालक अपना पूरा ध्यान ड्राइव के समय सड़क पर रख सकेगा। इन बटन के जरिये इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इन्फोटेंमें​ट सिस्टम सभी को ऑपरेट किया जा सकता है।

आनंद महिंद्रा ने अपनी नई कार एल्टुरस G4 के नए नाम के लिए लोगों से मांगे सुझाव

अन्य फीचर्स में कंपनी ने टिल्ट और टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर पार्क एसिस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, इल्यूमिनेटेड ग्लॅव बॉक्स, टायर प्रेसर सेंसर, इलेक्ट्रिक पॉर्क आदि को स्टैंर्डड फीचर्स के तौर पर शामिल किया गया है। इस एसयूवी को कंपनी ने सेवन सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया है। यानि कि इसमें 7 सीटें दी गई हैं, इसलिए कार के भीतर ज्यादा से ज्यादा स्पेश प्रदान किया गया है। यदि आप दूसरी और तीसरी पंक्ति के सीट को फोल्ड कर देते हैं तो आपको अपने लगेज को रखने के लिए और भी ज्यादा स्पेश मिल जाता है। इसमें दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीट को 60:40 के रेशियो से फोल्ड करने की सुविधा प्रदान की गई है।

आनंद महिंद्रा ने अपनी नई कार एल्टुरस G4 के नए नाम के लिए लोगों से मांगे सुझाव

महिंद्रा एल्टुरस जी4 में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 184 बीएचपी की पॉवर और 420 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस एसयूवी में कंपनी ने 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। सबसे खास बात ये है कि इस ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को कंपनी ने मर्सडीज बेंज से लिया है।

आनंद महिंद्रा ने अपनी नई कार एल्टुरस G4 के नए नाम के लिए लोगों से मांगे सुझाव

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कंपनी ने एल्टुरस में 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबीलिटी कंट्रोल, एंटी रोल प्रोटेक्शन, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईसोफिक चाइल्ड सीट माउंट दिया गया है। नई महिंद्रा एल्टुरस कुल 5 रंगों में उपलब्ध है। जिसमें न्यू पर्ल व्हाईट, नेपोली ब्लैक, लेकसाइड ब्राउन, डीसैट सिल्वर और रीगल ब्लू शामिल है।

आनंद महिंद्रा ने अपनी नई कार एल्टुरस G4 के नए नाम के लिए लोगों से मांगे सुझाव

बात करें भारत में महिंद्रा एल्टुरस G4 के मुख्य प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से मौजूदा टोयोटा फॉर्चूनर, फोर्ड एंडेवर, स्कोडा कोडियाक और होंडा सीआरवी से होगा। इस सेगमेंट में फॉर्च्यूनर और एंडेवर काफी लोकप्रिय है लेकिन कम कीमत होने के कारण एल्टुरस G4 उनका एक सस्ता विकल्प हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand Mahindra Takes Delivery Of Alturas G4. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 17, 2019, 17:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X