निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग के दौरान आयी नजर, फूल चार्जिंग पर चलेगी 240 किलोमीटर तक

निसान ने भारत में इस साल के शुरुआत में किक्स एसयूवी को लॉन्च किया है तथा इस साल अपने दूसरे कार के रूप में लीफ को लाने जा रही है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है जो कि वर्तमान में टेस्टिंग पीरियड में है।

निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग इंजन परफॉर्मेंस

निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिस वजह से इसे भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किये जाने के कयास लगाए जा रहे है। इस कार को बिल्कुल ढका नहीं गया था तथा यह पूरी तरह से तैयार दिख रही थी।

निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग इंजन परफॉर्मेंस

सामने आयी तस्वीरों से इसके भारतीय वर्जन का अंदाजा लगया जा सकता है। वर्तमान में निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार को एशिया के कई देशों में बेचा जा रहा है तथा यूरोपियन बाजारों में तो यह सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है।

निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग इंजन परफॉर्मेंस

कंपनी ने कहा है कि भारतीय बाजार में निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार की कीमत प्रतिस्पर्धी रखी जायेगी। हालांकि इसका निर्माण भारत में नहीं किया जाएगा तथा इस इलेक्ट्रिक कार को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाकर बेचा जाएगा।

निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग इंजन परफॉर्मेंस

भारतीय बाजार में इसकी कीमत को कम करने के लिए कई तरह से कटौती की जा सकती है। निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई उपकरण हटाए जा सकते है लेकिन भारतीय स्टैंडर्ड के अनुसार इसमें पर्याप्त फीचर दिए जाएंगे।

निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग इंजन परफॉर्मेंस

भारतीय बाजार के लिए निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन व परफॉर्मेंस में बदलाव किया जा सकता है। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम व सेमी ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम के साथ प्रोपायलेट सिंगल लेन ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर दिया जाएगा।

निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग इंजन परफॉर्मेंस

एक पेडल पर ड्राइविंग के लिए निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार में ई पेडल की सुविधा भी दी जायेगी। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए ट्रैफिक सिंगल रिकॉग्निशन, इंटेलिजेंट लेन इंटरवेंशन व आल अराउंड व्यू मॉनिटर दिया जाएगा। इसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा।

निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग इंजन परफॉर्मेंस

निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार में 40 kWH का बैटरी पैक लगाया गया है जो 140 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। यह कार 240 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। यह 8-16 के घंटे में चार्जिंग पूरा कर सकती है लेकिन क्विक चार्जिंग फैसिलिटी के माध्यम से सिर्फ 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक पूरा कर सकती है।

निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग इंजन परफॉर्मेंस

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार को 2011 में उतारा गया था और तब से यह विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है। यह अभी अपने सेकंड जनरेशन में है तथा अब तक इसकी 3.80 लाख यूनिट बेची जा चुकी है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Upcoming Nissan Leafe Electric Car Spotted In Pune Expressway. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 12, 2019, 15:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X