ऐसी दिखती है नई महिंद्रा बोलेरो, टेस्टिंग के दौरान ली गयी तस्वीरें आयी सामने

नई महिंद्रा बोलेरो को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है तथा इस दौरान ली गयी तस्वीरें भी सामने आयी है। बोलेरो फेसलिफ्ट को नए सेफ्टी फीचर्स व BS VI अनुसरित इंजन के साथ उतारा जा सकता है।

ऐसी दिखती है नई महिंद्रा बोलेरो, टेस्टिंग के दौरान ली गयी तस्वीरें आयी सामने

नई तस्वीरों को देखने से पता चलता हैकि इसका डिजाइन वर्तमान मॉडल की ही तरह रखा जाएगा। हालांकि बोलेरो फेसलिफ्ट के फ्रंटग्रिल को ढका गया था, जिससे कयास लगाए जा रहे है कि इसके ग्रिल को नया डिजाइन दिया जा सकता है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

ऐसी दिखती है नई महिंद्रा बोलेरो, टेस्टिंग के दौरान ली गयी तस्वीरें आयी सामने

नई बोलेरो में भी वर्तमान मॉडल की ही तरह इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ सिंगल पॉड हेडलैंपस दिए गये है तथा बंपर पर सर्क्युलर फॉग लैंप पॉड लगाए गए है। इसके साइड में प्लास्टिक से ट्रिम को अंकित किया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

ऐसी दिखती है नई महिंद्रा बोलेरो, टेस्टिंग के दौरान ली गयी तस्वीरें आयी सामने

नई बोलेरो के पिछले हिस्से में टेलगेट पर स्पेयर व्हील लगाया गया है जिसपे डुअल टोन कवर दिया गया है। टेस्ट के दौरान इसकी ZLX वैरिएंट देखने को मिली है, जिसके ORVM को बॉडी के रंग में ही रखा गया है तथा रियर सीट पर भी हेडरेस्ट दिए गये है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

ऐसी दिखती है नई महिंद्रा बोलेरो, टेस्टिंग के दौरान ली गयी तस्वीरें आयी सामने

इसके फ्रंट फेंडर के पीछे mHawk D70 का बैज दिया गया है। वर्तमान में बोलेरो के सब 4 मीटर वर्जन 1.5 लीटर 3 सिलेंडर mHawk D70 डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 3600 आरपीएम पर 70 बीएचपी का पॉवर तथा 1400 से 2200 आरपीएम पर 195 एनएम का टॉर्क देता है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह मजेदार खबरें

ऐसी दिखती है नई महिंद्रा बोलेरो, टेस्टिंग के दौरान ली गयी तस्वीरें आयी सामने

बोलेरो का रेग्युलरमॉडल 2.5 लीटर M2DiCR इंजन के साथ उपलब्ध है जो 3200 आरपीएम पर 62 बीएचपी का पॉवर तथा 1400 से 2200 आरपीएम पर 195 एनएम का टॉर्क देता है। नए बोलरो को एक नए इंजन के साथ उतारे जाने की उम्मीद की जा रही है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

ऐसी दिखती है नई महिंद्रा बोलेरो, टेस्टिंग के दौरान ली गयी तस्वीरें आयी सामने

महिंद्रा बोलेरो के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को GEN3 प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। इस प्लेटफार्म का प्रयोग थार में किया गया है। नए नियमों के कारण इसके नए वर्जन को लाया जा रहा है।

source: teambhp

Most Read: पढ़िए इन शानदार मॉडिफाई कारों के बारें में

Most Read Articles

Hindi
English summary
All New Mahindra Bolero Facelift Spy Images. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X