अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

यदि आप अलीगढ़ में कार चला रहे हैं, तो हेलमेट पहनना न भूलें। आश्चर्य चकित हो गए? लेकिन यह सत्य है। अलीगढ़ से आ रही खबर में यातायात पुलिस ने शहर के एक व्यापारी पीयूष वार्ष्णेय को कैब में हेलमेट नहीं पहनने के लिए 500 रुपये का जुर्माना कर दिया है।

अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

इसका बाद यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। साथ ही जिस व्यक्ति का चालान किया गया है, उसनें भी इसका कड़ा विरोध किया है।जाहिर तौर पर ये चालान समझ के बाहर है।

अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

इसके पेश करने के बाद पीयूष वार्ष्णेय ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए एक नया तरीका चुना है। वह शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर में अपनी कार में हेलमेट पहनकर पहुंचे थें।

अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

उन्होंने कहा, "मैं इस बात से अनजान था कि मुझे कार में हेलमेट नहीं पहनने के लिए ई-चालान जारी किया गया था। मुझे कल रात पता चला, जब मैंने अपने मोबाइल फोन पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे गए एक संदेश को प्राप्त किया।"

अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

यातायात पुलिस ने मारुति एस-क्रॉस के कार मालिक को एक संदेश भेजा कि वाहन नंबर यूपी 81 सीई 3375 के खिलाफ एक हेलमेट नहीं पहनना यातायात उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसलिए आपको यातायात उल्लंघन के लिए चालान जारी किया गया है और चालक को 500 रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया जाता है।

अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

पीयूष ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी कार उनके पिता सुरेश चंद्र गुप्ता के नाम पर पंजीकृत है। चालान की प्रति दिखाते हुए, पीयूष ने कहा, इसके अनुसार, अगर कार मालिक जुर्माना नहीं चुकाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

अलीगढ़ ट्रैफिक एसपी अजीजुल हक ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और उसी का सत्यापन किया गया है। "कभी-कभी ई-चालान जारी करने के लिए संख्याओं को दर्ज करते समय ऐसी त्रुटियां होती हैं"।

अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

हक ने कहा कि गलतियों को सुधारने के लिए सॉफ्टवेयर में प्रावधान हैं और कुछ गलत पाए जाने पर उसे रद्द भी किया जा सकता है। उन्होंने दावा किया है कि इस पर जल्द कारवाई कर सुधार कर लिया जाएगा।

अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

भारत में 1 सितंबर से मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया है। देश भर में यातायात कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।हाल के दिनों में कई राज्यों में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कारवाई की जा रही है।

अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

हालांकि कुछ जगह पुलिस और आम लोगों की बीच झड़प की खबरें भी आ रही है। वहीं कुछ लोग पुलिस के भारी चालान से तंग आकर वाहन में आग लगा दे रहे है, तो कही पुलिसवालों से नोक-झोक के कारण लोगों को हार्ट हटैक भी आ रहा है। लेकिन ये सब जागरूकता के आभाव में आ रही प्रतिक्रिया है।

अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

वहीं नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर पुलिस में भी जागरूकता की कमी दिख रही है। यही वजह है कि देश भर से पुलिस की इस कारवाई पर सवाल उठाए जा रहे है।

अलीगढ़ में कैब ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने के लिए किया गया चालान

कार में बैठे व्यक्ति पर हेलमेट नहीं पहनने के लिए चालान या फिर 15,000 की स्कूटी पर 23,000 का भारी जुर्माना इसी कड़ी का हिस्सा है। ऐसे में जरूरत है कि सरकार पुलिस वालों के साथ आम जनता को भी नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रति जागरूक करे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aligarh’s car driver gets e-challan for not wearing helmet. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 10, 2019, 17:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X