अबतक 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर तक मिल रहा है मुफ्त

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बयान जारी कर कहा है कि अब तक 70 लाख फास्टैग जारी किए गए हैं। वहीं 26 नवंबर को फास्टैग 1,35,583 फास्टैग वितरित किया गया है, जो कि इस महीने का सर्वाधिक वितरण रहा।

अबतक 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर तक मिल रहा है मुफ्त

21 नवंबर से 1 दिसंबर 2019 तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुफ्त में फास्टैग वितरित कर रही है, जिसको लेकर फास्टैग के वितरण में भरी वृद्धि हुई है।

अबतक 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर तक मिल रहा है मुफ्त

फिलहाल देश के 560 से अधिक टोल प्लाजा में फास्टैग आधारित भुगतान लिया जा रहा है और हर रोज कुछ नए टोल प्लाजा को इसमें जोड़ने का काम किया जा रहा है।

अबतक 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर तक मिल रहा है मुफ्त

देश में औसतन हर रोज फास्टैग के माध्यम से 19.5 करोड़ रुपये का टोल भुगतान किया जा रहा है। जबकि 11.2 लाख ट्रांसैक्शन हर रोज किए जा रहे हैं।

अबतक 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर तक मिल रहा है मुफ्त

इस साल 1 दिसंबर से देश के राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पर फास्टैग द्वारा भुगतान अनिवार्य किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत 1 दिसंबर से देश के हर राजमार्ग स्थित प्लाजा को 'फास्टैग लेन' घोषित किया जाएगा।

अबतक 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर तक मिल रहा है मुफ्त

फास्टैग एक डिजिटल स्टीकर है जिसे गाड़ियों के शीशे पर चिपकाया जाता है। यह रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करती है।

अबतक 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर तक मिल रहा है मुफ्त

फास्टैग व्यस्था कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने और टोलप्लाजा में लगने वाली गाड़ियों की भीड़ को खत्म करने के उद्देश्य से की गई है। जब गाड़ियां टोल प्लाजा से गुजरेंगी तब फास्टैग से जुड़े बैंक खाता या प्रीपेड अकाउंट से अपने आप ही टोल टैक्स का भुगतान हो जाएगा।

अबतक 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर तक मिल रहा है मुफ्त

टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल में छूट दी जाएगी। यह राशि उनके फास्टैग खाते में कैशबैक के रूप में आ जाएगी। फास्टैग खाते में 100 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का रिचार्ज किया जा सकता है।

अबतक 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर तक मिल रहा है मुफ्त

देश में कुल 28,000 केंद्रों में फास्टैग बिक रहे हैं। इन्हे बैंक, आरटीओ अथवा आधिकारिक केंद्रों पर भी बेचा जा रहा है। आप इ-कॉमर्स साइट जैसे अमेजन और पेटीएम पर भी फास्टैग खरीद सकते हैं।

अबतक 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर तक मिल रहा है मुफ्त

एक दिसंबर के बाद फास्टैग नहीं लगवाने पर निर्धारित टोल का दोगुना रकम भरना पड़ेगा। दो गाड़ियों के लिए अलग फास्टैग लेना पड़ेगा, एक फास्टैग की वैलिडिटी 5 साल तक रहेगी।

अबतक 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर तक मिल रहा है मुफ्त

ड्राइवस्पार्क के विचार

फास्टैग से कैशलेस टोल कलेक्शन को बढ़ावा मिलेगा। इस स्कीम में गाड़ियों को टोल देने के लिए रुकना नहीं पड़ेगा जिससे टोल प्लाजा में लगने वाली गाड़ियों की भीड़ से निजात मिलेगी। फास्टैग का प्रयोग सुरक्षा और वाहन की ट्रैकिंग की दृस्टि से भी किया जा रहा है। इसमें सरकार के पास टोल प्लाजा से गुजरने वाली हर गाड़ी का रिकॉर्ड होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
70 lakh plus Fastags issued till now. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 28, 2019, 11:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X