नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की तस्वीरें आई सामने, नए फीचर्स और डिजाइन के साथ होगी उपलब्ध

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की तस्वीरें लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई है। इन तस्वीरों में 2020 मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट एसयूवी को साफ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई है।

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की तस्वीरें आई सामने, नए फीचर्स और डिजाइन के साथ होगी उपलब्ध

सूत्रों की माने तो इन तस्वीरों के माध्यम से पजेरो स्पोर्ट की डिजाइन में आगे की ओर फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम स्लैट्स के साथ आता है। वहीं दूसरी तरफ संसोधित फ्रंट ग्रिल एलईडी हेडलैंप क्लस्टर्स उपलब्ध कराया गया है।

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की तस्वीरें आई सामने, नए फीचर्स और डिजाइन के साथ होगी उपलब्ध

वहीं इसके फ्रंट बंपर को भी संसोधित किया गया है। मित्सुबिशी ने फॉग लैंप्स को आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बम्पर से काफी ऊंचा रखा है। वहीं इसका साइड प्रोफाइल बेहतर स्टाइलिंग प्रदान करता है। इसमें शार्प लाइन क्रीज के साथ व्हील आर्च और क्रोम ओआरवीएम उपलब्ध है।

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की तस्वीरें आई सामने, नए फीचर्स और डिजाइन के साथ होगी उपलब्ध

मित्सुबिशी सिल्वर रूफ रेल्स के साथ 2020 मॉडल को स्पोर्टी लुक देता है। वहीं इसके पीछे की ओर देखने पर संशोधित रियर बम्पर पर एलईडी टेललाइट्स और सिल्वर स्कफ प्लेट्स को देखा जा सकता है।

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की तस्वीरें आई सामने, नए फीचर्स और डिजाइन के साथ होगी उपलब्ध

मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट के इंटीरियर बहुत ही आकर्षक है। इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है। मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट में केंद्र कंसोल, स्टीयरिंग व्हील, ड्राइवर-साइड डैशबोर्ड है।

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की तस्वीरें आई सामने, नए फीचर्स और डिजाइन के साथ होगी उपलब्ध

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इसके साथ ही गियर नॉब और दरवाज़े के हैंडल के चारों ओर सिल्वर टच दिया गया है। हालांकि इसके केबनि का रंग पूरी तरह सेब्लैक है। केंद्रीय कंसोल के पास एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की तस्वीरें आई सामने, नए फीचर्स और डिजाइन के साथ होगी उपलब्ध

वहीं एसयूवी के ड्राइविंग मोड को नियंत्रित करने के लिए स्यीयरिंग माउंटेड नियंत्रण, पैडल शिफ्टर्स, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक शामिल है। हालांकि इसके इंजन स्पेक्स के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं उपलब्ध है।

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की तस्वीरें आई सामने, नए फीचर्स और डिजाइन के साथ होगी उपलब्ध

मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट में 2.5 लीटर डीजल इंजन को उपलब्ध है, जो 176 बीएचपी की पॉवर के साथ 350 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की तस्वीरें आई सामने, नए फीचर्स और डिजाइन के साथ होगी उपलब्ध

हालांकि ऐसी उम्मीद है कि 2020 मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट के इंजन में कंपनी संसोधन कर सकती है। कंपनी नई 2020 मित्सुबिशी को बेहतर प्रदर्शन के लिए ट्यून्ड इंजन के साथ उतार सकती है।

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की तस्वीरें आई सामने, नए फीचर्स और डिजाइन के साथ होगी उपलब्ध

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट पर विचार

नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट को कुछ हफ्तों में ही वैश्विक स्तर पर पेश किया जाना है। भारतीय बाजार में इसके प्रवेश के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। भारत में 2020 मित्सुबिशी स्पोर्ट का फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा अल्टुरस जी 4 से सीधा मुकाबला होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mitsubishi Pajero Sport Images Leaked. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X