नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में किया जाएगा पेश

महिंद्रा काफी लंबे समय से अपनी प्रीमियम एसयूवी के नए वर्नज महिंद्रा थार पर काम कर रहा है। 200 ऑटो एक्सपों में इसे पेश किया जाना भी है। हालांकि उससे पहले इसकी कुछ तस्वीरें सामने आ गई है। यह पहली बार नहीं है, जब महिंद्रा थार की तस्वीरें सामने आई है। इससे पूर्व भी की कई दफा इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान विभिन्न अवतारों में देखा गया है।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

अभी हाल में ही महिंद्रा थार की जो तस्वीरें सामने आई है, वह हार्डटॉप वर्जन की है। इन सभी प्राप्त तस्वीरों में वाहन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार 2020 की महिंद्रा हार्डटॉप वर्जन में आएगी, जो इसके वर्तमान मॉडल से बड़ा होगा।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

नई थार में महिंद्रा ने कई आधुनिक फीचर को शामिल किया है। इस बार नई थार में बॉडी को क्लासिक जीप लुक दिया गया है। यह पहले से बड़ा और आकर्षक है। साथ ही इसके आगे की ओर स्लीकर ग्रिल और राउंड हेडलैंप का नया सेट उपलब्ध है।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

कंपनी ने नई महिंद्रा थार में टीयूवी300 चेसिस को शामिल किया है, जो महिंद्रा की स्कॉर्पियों में भी मौजूद है। वहीं इसके अंदरूनी भार में डैशबोर्ड के साथ बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

कंपनी ने नई थार में भी टीयूवी 300 के समान ही स्टीयरिंग व्हील को उपलब्ध कराया है। महिंद्रा का कहना है कि स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में एबीएस के साथ ईबीडी, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट अलार्म और रियर पार्किंग सेंसर शामिल होंगे।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

वहीं नई महिंद्रा थार में 2.0 लीटर डीजल इंजन है, जो बीएस 6 नियमों के अनुपालन करता है। हालांकि अभी इसके इजंन की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन हम उम्मीद करते है कि नई महिंद्रा थार का डीजल इंजन 140 बीएचपी की पॉवर का उत्पादन करेगा। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह 4WD सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

महिंद्रा थार वर्तमान में पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। शुरूआती स्तर की थार में DI 2W बीएस 4 2523सीसी का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 63बीएचपी की पॉवर और 182.5एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। यह इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

हालांकि इसके साथ ही थार अभी DI 4W बीएस 4 2523 सीसी टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ भी आती है, जो 63 बीएचपी की पॉवर के साथ 195 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। यह एसयूवी भी 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

वहीं थार CRDE 4X4 AC और थार CRDE 4x4 एबीएस और थार 700 स्पेशल एडिशन में 2498 सीसी का टर्बोचार्ज इंजन लगा है, जो 105 बीएचपी की पॉवर और 247एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ रखा गया है।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

मौजूदा पीढ़ी की महिंद्रा थार की कीमतें 6.72 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच हैं। हम उम्मीद करते हैं कि 2020 महिंद्रा थार की कीमत 7.5 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए। उल्लिखित सभी कीमतें भारत में एक्स-शोरूम हैं।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

कंपनी ने वर्तमान में मौजूद महिंद्रा थार की कीमत 6.72 लाख रुपयें से लेकर 9.99 लाख रुपयें के बीच रखी है। हलांकि नई महिंद्रा थार की कीमतों को आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है। लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसकी कीमत 7.5 लाख रुपयें से लेकर 11.5 लाख रुपयें के बीच रख सकती है। ये सारी कीमते भारत में एक्स शोरूम की होंगी।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

नई महिंद्रा थार पर ड्राइवस्पार्क के विचार

टेस्टिंग के दौरान देखी गई महिंद्रा थार की हार्डटॉप मॉडल का लुक जीप रैंग्लर से मिलता है। भारतीय ऑटो कंपनी महिंद्रा एक आइकॉनिक ब्रांड है। इस कंपनी ने बीते दशक में कई बेहतरीन उत्पाद भारतीय बाजार में पेश किए है।

नई महिंद्रा थार हार्डटॉप की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी पेश

नई महिंद्रा एसयूवी महिंद्रा के सबसे शानदार उत्पादों में से एक होगी। इस एसयूवी का हमें बेसब्री से इंतजार है। आने वाले भविष्य में यह एसयूवी महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनने की काबलियत रखती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 Mahindra Thar Hardtop Spotted: Spy Pics And Details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X