नई महिंद्रा अल्टुरस जी4 टेस्टिंग के दौरान देखी गई, सामने आई है यह जानकारियां

महिंद्रा अल्टुरस जी4 को भारत में पिछले साल को लॉन्च किया गया था। महिंद्रा इस वाहन का टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर कर रही है। हाल में ही सड़कों पर महिंद्राअल्टुरस जी4 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

नई महिंद्रा अल्टुरस जी4 टेस्टिंग के दौरान देखी गई, सामने आई है यह जानकारियां

महिंद्रा अल्टुरस जी4 बीएस 6 को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। महिंद्रा अल्टुरस जी4 एक हाई एंड एसयूवी है। यह ब्रांड का अब तक सबसे लग्जीरियस वाहन है। महिंद्रा ने इसे प्रीमियम लुक दिया है।

नई महिंद्रा अल्टुरस जी4 टेस्टिंग के दौरान देखी गई, सामने आई है यह जानकारियां

महिंद्रा अल्टुरस जी4 की टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से कई जानकारियां पता लगती है। महिंद्रा अल्टुरस जी4 के 2डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी दो वर्जन है। इन दोनों वर्जन में 2.2 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित होता है। साथ ही यह नए अलॉय व्हील के साथ भी नजर आ रही है।

नई महिंद्रा अल्टुरस जी4 टेस्टिंग के दौरान देखी गई, सामने आई है यह जानकारियां

यह दोनों इंजन 4,000 आरपीएम पर 178 बीएचपी पॉवर और 16,00 से 26,00 आरपीएम पर 420 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। यह मर्सिडीज बेंज 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से संबधित है। वहीं पिछले साल जब महिंद्रा अल्टुरस जी4 को जब पिछले साल लॉन्च किया गया था, तो इसमें हुड के तहत बीएस 6 डीजल मोटर को शामिल किया गया था।

नई महिंद्रा अल्टुरस जी4 टेस्टिंग के दौरान देखी गई, सामने आई है यह जानकारियां

भारत में अप्रैल 2020 से बीएस 6 इंजन को अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी समय सीमा में भी अब ज्यादा समय नहींं है। इसे देखते हुए महिंद्रा ने इस वाहन का परीक्षण भारतीय सड़कों पर शुरू कर दिया है।

नई महिंद्रा अल्टुरस जी4 टेस्टिंग के दौरान देखी गई, सामने आई है यह जानकारियां

इसके इंटीरियर में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री कैमरा, मेमोरी फंक्शन के साथ 8 वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल उपलब्ध कराया गया है। वहीं इंफोटेनमेंट के लिए अल्टुरस जी4 में को एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 7.3 मोड टीएफटी क्लस्टर के साथ 9.2 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया गया है।

नई महिंद्रा अल्टुरस जी4 टेस्टिंग के दौरान देखी गई, सामने आई है यह जानकारियां

वहीं इसके अन्य विशेषताओं की बात करे तो इसमें एक्सेस मोड, बेहतर वेनटीलेशन से युक्त सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ओआरवीएम ऑटो, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ शामिल है।

नई महिंद्रा अल्टुरस जी4 टेस्टिंग के दौरान देखी गई, सामने आई है यह जानकारियां

वहीं सुरक्षा के लिए अल्टुरस जी 4 में कुल 9 एयरबैग, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट. एक्टिल रोलओवर प्रोटेक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और हिल डिसेंट कंट्रोल उपलब्ध है। हालांकि यह सभी उच्च शक्ति वाले स्टील क्वाड फ्रेम स्ट्रक्चर पर अधारित है, जो अतरिक्त सुरक्षा प्रदान करते है।

नई महिंद्रा अल्टुरस जी4 टेस्टिंग के दौरान देखी गई, सामने आई है यह जानकारियां

महिंद्रा अल्टुरस जी4 को एक खास वर्ग के लिए डिजाइन किया है। साथ ही कंपनी की योजना जून 2019 के अंत तक 300 डीलरशिप को भी स्थापित करने की भी है, जिसके तहत महिंद्रा अल्टुरस जी4 की बिक्री की जाएगी।Image Source: Rushlane.com

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 Mahindra Alturas BS6 starts testing. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X