टेस्टिंग के दौरान देखी फोर्स ट्रैक्स बीएस-6, जोड़े जाएंगे ये नए फीचर्स

फोर्स मोटर्स पिछले कुछ महीनों से अपने उत्पादों को बीएस-6 मॉडल में अपग्रेड करने में व्यस्त है। अब, फोर्स ट्रैक्स के बीएस-6 वेरिएंट को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

टेस्टिंग के दौरान देखी फोर्स ट्रैक्स बीएस-6, जोड़े जाएंगे ये नए फीचर्स

उम्मीद है की इस मॉडल को नए क्रैश सुरक्षा मानक के तहत तैयार किया गया है। फोर्स ट्रैक्स के एक्सटीरियर में कुछ खास बदलाव नहीं है। इसका डिजाइन ट्रैक्स के प्रेजेंट मॉडल के जैसा ही है।

टेस्टिंग के दौरान देखी फोर्स ट्रैक्स बीएस-6, जोड़े जाएंगे ये नए फीचर्स

हालांकि, ट्रैक्स में नए एलईडी डीआरएल लाइट लगाए गए हैं। इसके साथ ही टेल लाइट में भी हल्का बदलाव देखने को मिलता है। नए ट्रैक्स का डायमेंशन मौजूदा ट्रैक्स के समान है।

टेस्टिंग के दौरान देखी फोर्स ट्रैक्स बीएस-6, जोड़े जाएंगे ये नए फीचर्स

कुछ साल पहले फोर्स ने ट्रैक्स के दो नए मॉडल- क्रूजर डीलक्स और तूफान डीलक्स में कुछ बदलाव के साथ पेश किया था। पहली बार इन 10-सीटर एमयूवी की छत पर एयर कंडीशन लगाया गया था।

टेस्टिंग के दौरान देखी फोर्स ट्रैक्स बीएस-6, जोड़े जाएंगे ये नए फीचर्स

ट्रैक्स क्रूज 12-सीट फॉर्मेट में उपलब्ध है, जबकि तूफान में 10 और 14 सीट का विकल्प मिलता है। ट्रैक्स के बीएस-6 वेरिएंट में भी इसी प्रकार की सीट अरेंजमेंट मिल सकती है।

टेस्टिंग के दौरान देखी फोर्स ट्रैक्स बीएस-6, जोड़े जाएंगे ये नए फीचर्स

इसके अलावा ट्रैक्स का छोटा वेरिएंट, 'गामा' भी उपलब्ध है, जिसे स्कूल बस या एम्बुलेंस बनाया जा सकता है। फोर्स ट्रैक्स देश में अपनी यूटिलिटी और लोगों को ले जाने की विभिन्न क्षमताओं के लिए काफी लोकप्रिय है।

टेस्टिंग के दौरान देखी फोर्स ट्रैक्स बीएस-6, जोड़े जाएंगे ये नए फीचर्स

फोर्स ट्रैक्स अपने बड़े डायमेंशन के चलते पर्याप्त और अधिक भार भी ले जा सकता है। ट्रैक्स के बीएस-6 इंजन में आने से माइलेज में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है। नई ट्रैक्स अगले साल लाॅन्च हो सकती है।

टेस्टिंग के दौरान देखी फोर्स ट्रैक्स बीएस-6, जोड़े जाएंगे ये नए फीचर्स

ट्रैक्स के मौजूदा बीएस-4 मॉडल में 1947 सीसी का इंजन दिया गया है 67बीएचपी पॉवर और 175 एनएम टॉर्क देता है, जबकि डीलक्स वेरिएंट में 2596 सीसी का डीजल इंजन है, जो 85 बीएचपी और 230 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।

टेस्टिंग के दौरान देखी फोर्स ट्रैक्स बीएस-6, जोड़े जाएंगे ये नए फीचर्स

ड्राइवस्पार्क के विचार

फोर्स मोटर्स ने प्रीमियम एसयूवी के साथ पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में प्रवेश करने की कोशिश की थी, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण कंपनी इसे अच्छी संख्या में नहीं बेच सकी। कंपनी अब कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ध्यान केंद्रित कर रही है और ट्रैक्स एमयूवी के साथ इस लाइनअप में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 Force Trax BS-6 spied before launch. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 6, 2019, 17:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X