आज लॉन्च होगी 2019 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड — जानें क्या होगा नया?

जापानी कंपनी टोयोटा भारत में वर्ष 2019 का अपना पहला लॉन्च करने जा रही है। 2019 के अपने पहले लॉन्च के लिए उसने अपनी पॉपुलर सेडान कार कैमरी को चुना है। बता दें कि पहले टोयोटा कैमरी दो वेरिएंट में आती थी जिसमें एक नॉर्मल और एक हाइब्रिड था। लेकिन उस पुराने मॉडल में हाईब्रिड काफी सफल रही और यही कारण है कि इस बार जब टोयोटा कैमरी के नए मॉडल को लॉन्च या कह लिजिये अपडेट करने की बारी आई तो उन्होंने सिर्फ हाइब्रिड मॉडल को ही चुना है। आज टोयोटा कैमरी हाईब्रिड भारत में लॉन्च हो जाएगी। आइये जानतें है इससे जुड़ी कुछ खास बातें:

आज लॉन्च होगी 2019 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड — जानें क्या होगा नया?

काफी लंबे समय से टोयोटा कैमरी हाइब्रिड की भारत में टेस्टिंग चल रही है और कई बार इसे स्पॉट भी किया जा चुका है। हाल ही में टेस्टिंग का ऐसा ही एक वीडियो भी आया था जिसमें ये सेडान बिना किसी कवर के दिखी थी। इन सबके कारण 2019 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के बहुत से डिटेल्स का खुलास पहले ही चुका है। ये ढ़ेर सारे नए फीचर्स और एडिशनल इक्विपमेंट के साथ आनेवाला है।

आज लॉन्च होगी 2019 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड — जानें क्या होगा नया?

नई हाइब्रिड कैमरी के आठवीं पीढ़ी की कार होगी। अब तक विश्व बाजार में इस कार के 7 जेनरेशन को लांच किया जा चुका है। हालांकि भारतीय बाजार में टोयोटा कैमरी की ये चौथी जेनरेशन की कार होगी। कंपनी इस कार के केवल हाइब्रिड वर्जन को ही पेश करेगी और ये कार भारतीय बाजार में मौजूद स्कोडा सुपर्ब और होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को टक्कर देगी।

आज लॉन्च होगी 2019 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड — जानें क्या होगा नया?

नई कैमरी को कंपनी ने पूरी तरह से नया डिजाइन और बॉडी स्टाइल प्रदान किया है। नई कैमरी मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्लीक है। इसमें कंपनी ने अपना खास ब्लू बैज का प्रयोग किया है जो कि हाइब्रिड कारों का सिंबल बन चुका है। लेकिन नई कैमरी लुक के मामले में अपने पिछले संस्करण के मुकाबले ज्यादा ही बेहतर दिख रही है। इसके अलावा इसमें और भी बड़े पहियों का प्रयोग किया गया है और कार के रूफ को ब्लैक थीम से सजाया गया है।

आज लॉन्च होगी 2019 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड — जानें क्या होगा नया?

नई टोयोटा कैमरी हाइब्रिड को कंपनी ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफार्म का प्रयोग कंपनी ने लेक्सस ईएस सिडान में भी किया है। यदि तकनीक और फीचर्स की बात करें तो टोयोटा कैमरी और लेक्सस ईएस में काफी समानता है। इस कार में कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। ये एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार है। इस कार का इंजन 174 बीएचपी की पॉवर और 221 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा एक हाइब्रिड कार होने के नाते कंपनी ने इसमें 116 बीएचपी का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है। जिसके बाद इस कार की पूरी पॉवर बढ़कर 205 बीएचपी की हो जाती है।

आज लॉन्च होगी 2019 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड — जानें क्या होगा नया?

नई कैमरी के एक्सटीरियर के साथ साथ इसके इंटीरियर में भी खासा बदलाव किया गया है। इसमें कंपनी ने नये और बड़े ट्चस्क्रीन डिस्प्ले का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें नये इन्फार्मेशन टूल को भी शामिल किया गया है। कार के पिछले हिस्से के सीट पर और भी ज्यादा स्पेश प्रदान किया गया है। कार के पिछले हिस्से में कंपनी ने रिक्लाइनिंग सीट लगाये हैं। कुल मिलाकर नई टोयोटा कैमरी हाइब्रिड बेहद ही शानदार लग्जरी कार होगी।

आज लॉन्च होगी 2019 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड — जानें क्या होगा नया?

वैसे कीमतों की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं लेकिन अनुमान है कि इसे 35 से 40 लाख रुपए, एक्स-शोरूम के रेंज में लॉन्च किया जाएगा। बात करें इसके प्रतिद्वंदीयों की तो भारत में इसका मुकाबाल मुख्य रूप से मौजूद स्कोडा सुपर्ब और होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Toyota Camry Hybrid Will Launch Today. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 18, 2019, 10:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X