फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च

फोर्ड ने फिगो फेसलिफ्ट 2019 को आज भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 5.15 लाख रुपयें (एक्स-शोरूम) से शुरू है। नई फोर्ड फिगो में कई नए फीचर्स जोड़े गए है। इसके लॉन्च किये जाने से पहले ही वैरिएंट व अन्य जानकारियां उपलब्ध हो गयी थी।

फोर्ड ने फिगो फेसलिफ्ट 2019 आज भारत में किया लॉन्च

फोर्ड फिगो भारतीय बाजार में तीन वैरिएंट के साथ उपलब्ध होगा तथा यह तीन वैरिएंट एम्बिएंट, टाइटेनियम व टाइटेनियम BLU है। टाइटेनियम BLU इसका टॉप-स्पेक वैरिएंट है। फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट तीन इंजन के विकल्प के साथ भारत में उपलब्ध कराई जाएंगी इसमें से दो पेट्रोल इंजन व एक डीजल इंजन होगा।

फोर्ड ने फिगो फेसलिफ्ट 2019 आज भारत में किया लॉन्च

फोर्ड फिगो में प्रयोग किया जाने वाला पहला इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 96 बीएचपी का पॉवर व 120 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा व दूसरा इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 121 बीएचपी का पॉवर व 150 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 100 बीएचपी का पॉवर व 215 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

फोर्ड ने फिगो फेसलिफ्ट 2019 आज भारत में किया लॉन्च

सुरक्षा के लिहाज से फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट के सभी वैरिएंट में डुअल एयरबैग्स, ड्राइवर व फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है। लेकिन फिगो फेसलिफ्ट के टाइटेनियम BLU वैरिएंट में 6 एयरबैग्स दिए गए है।

फोर्ड ने फिगो फेसलिफ्ट 2019 आज भारत में किया लॉन्च

पेट्रोल ऑटोमेटिक इंजन में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए है। फोर्ड फिगो के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन व 1.5 लीटर डीजल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है तथा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

फोर्ड ने फिगो फेसलिफ्ट 2019 आज भारत में किया लॉन्च

फोर्ड ने फिगो के इस नए मॉडल में कई बदलाव किये है। फ्रंट एंड रियर बंपर पर काफी काम किया गया है, ब्लैकड आउट ग्रिल लगाए गए व 15 इंच के अलॉय व्हील्स लगाये गए है लेकिन टाइटेनियम BLU में बाकि दोनों वैरिएंट के मुकाबले बड़े अलॉय व्हील्स लगाए गए है।

Vairant

Petrol Price

Diesel Price

Ambiente

Rs 5,15,000

Rs 5,95,000

Titanium

Rs 6,39,000

Rs 7,19,000

Titanium Blu

Rs 6,49,000

Rs 7,74,000

Titanium 1.5L

Rs 8,09,000

फोर्ड ने फिगो फेसलिफ्ट 2019 आज भारत में किया लॉन्च

फोर्ड ने फिगो फेसलिफ्ट के टॉप-स्पेक वैरिएंट टाइटेनियम BLU में पुश बटन स्टार्ट, की लेस एंट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो एसी, साइड व रियर डेकल्स, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM)) जैसे अन्य फीचर्स दिये गए है जो निचले वैरिएंट में नहीं दिए गए है।

फोर्ड ने फिगो फेसलिफ्ट 2019 आज भारत में किया लॉन्च

फोर्ड फिगो वाइट गोल्ड, मूनडस्ट सिल्वर, स्मोक ग्रे, रूबी रेड, ब्लैक, ऑक्सफोर्ड वाइट, डीप इमपैक्ट ब्लू में उपलब्ध है। नई फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट में 100,000 किलोमीटर या 5 साल की वारंटी है, जिसमें से 2 साल फैक्ट्री वारंटी व 3 साल एक्सटेंडेड वारंटी है।

फोर्ड ने फिगो फेसलिफ्ट 2019 आज भारत में किया लॉन्च

नई फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 के लॉन्च होने पर ड्राइवस्पार्क के विचार

फोर्ड के इस नए फिगो फेसलिफ्ट 2019 का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इसे बहुत सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 भारतीय बाजार में मारुती स्विफ्ट व फॉक्सवैगन पोलो को कड़ी टक्कर देगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
2019 Ford Figo Launched in India. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X