व्रूम ड्रैग मीट 2018: रेसिंग में दिलचस्पी है तो जरूर पहुंचे

रेसिंग के सभी दीवानों के लिए अपना चौथा एडिशन लेकर व्रूम फिर लौट आया है। तीन दिनों तक होनेवाले इस ड्रैग रेसिंग इवेंट की शुरुआत 23 अक्टूबर 2018 से होगी जिसमें देश और विदेश के रेसर हिस्सा लेने वाले हैं। 400 मीटर के होनेवाले इस रेस को बैंगलोर के नजदीक स्थित तनेजा हवाई अड्डे पर रखा गया है जहां रेसर एक दुसरे से टकराएंगे।

व्रूम ड्रैग मीट 2018: रेसिंग में दिलचस्पी है तो जरूर पहुंचे

रेसिंग के पहले दिन रेसिंग में हिस्सा लेने के लिए आए सभी टीमों की जांच, पड़ताल और रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ सभी टीमों की शेड्यूलिंग ईत्यादी की जाएगी। एक बार पुरी स्क्रूटनी हो जाने के बाद दुसरे और तीसरे दीन सभी रेसर अपनी-अपनी कैटेगरी में हिस्सा लेंगे। बता दें कि कई सारे कैटेगरी में ये रेस होगा। उदाहरण के लिए बाइक में ही कई कैटेगरी होंगी जैसे क्लासिक 2-स्ट्रोक और मॉडर्न 4-स्ट्रोक बाइक ईत्यादी।

व्रूम ड्रैग मीट 2018: रेसिंग में दिलचस्पी है तो जरूर पहुंचे

दुसरे दिन विशेष तौर पर कार और बाइक कैटेगरी की रेसिंग होगी। वहीं तीसरे दिन सुपरबाइक और सुपरकार वाले अलग-अलग क्लास में भिडेंगे।

व्रूम ड्रैग मीट 2018: रेसिंग में दिलचस्पी है तो जरूर पहुंचे

क्या होती है ड्रैग रेसिंग?

ड्रैग रेसिंग मोटरस्पोर्ट का ही एक प्रकार है जिसमें कार या बाइक के रेसर एक सीधी ट्रैक के रेस में एक साथ निकलते हैं और लक्ष्य पर जल्दी पहुंचने वाले को जीत मिलती है। अधिकतर ये रेस हमेशा सीधे ट्रैक पर ही होती है और दुरी 400 मीटर के आस-पास होती है। इसकी एक और खास बात होती है कि इसमें लेनेवाले बाइक और कार खास इसी के लिए तैयार किये जाते हैं या कह लिजिये मॉडिफाई किये जाते हैं।

व्रूम ड्रैग मीट 2018: रेसिंग में दिलचस्पी है तो जरूर पहुंचे

व्रूम ड्रैग रेसिंग के बारे में

व्रूम ड्रैग रेसिंग हर साल बैंगलोर में आयोजित होती है। इसका संचालन देश की मोटरस्पोर्ट अथॉरिटी, FMSCI की देख-रेख में होता है। चुंकी ये देश में होनेवाला अपनी तरह का इकलौता इवेंट होता है इसमें विभिन्न प्रकार के रेसरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और कुछ अलग ट्राई करने का मौका मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vroom Drag Meet 2018: The Annual Drag Racing Event Held In Bangalore. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 23, 2018, 19:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X