भारत में लॉन्च होने जा रही है ये शानदार एसयूवी Volvo XC40

स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो भी भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन छोटी एसयूवी Volvo XC40 को लॉन्च करने जा रही है। आगामी 4 जुलाई को कंपनी Volvo XC40 को लॉन्च करेगी।

भारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल यानी की एसयूवी वाहनों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो भी भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन छोटी एसयूवी Volvo XC40 को लॉन्च करने जा रही है।

भारत में लॉन्च होने जा रही है ये शानदार एसयूवी Volvo XC40

अब तक इस मॉडल की लॉचिंग को लेकर खासी उहापोह की स्थिती थी लेकिन अब ये कन्फर्म हो गया है कि, आगामी 4 जुलाई को कंपनी Volvo XC40 को लॉन्च करेगी। यदि आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप भी अपने नजदीकी वोल्वो डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग करा सकते है।

भारत में लॉन्च होने जा रही है ये शानदार एसयूवी Volvo XC40

नई Volvo XC40 की बुकिंग के लिए आपको बतौर बुकिंग एमाउंट 5 लाख रुपये जमा करने होंगे। आपको बता दें कि, कंपनी इस मॉडल को बेल्जियम से इम्पोर्ट कर भारत ला रही है इसका निर्माण बेल्जियम में ही हुआ है। पहली खेप में 200 यूनिट Volvo XC40 की डीलिवरी की जायेगी। विश्व बाजार में इस मॉडल की डिमांड बहुत ही ज्यादा है।

भारत में लॉन्च होने जा रही है ये शानदार एसयूवी Volvo XC40

हालांकि लॉन्च होने से पहले कार की सही सही कीमत बता पाना मुश्किल होता है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 43 लाख रुपये के आस पास होगी। भारतीय बाजार में ये एसयूवी बीएमडब्लू की एक्स1, आॅडी क्यू3 और मर्सडीज बेंज जीएलए को कड़ी टक्कर देगी।

भारत में लॉन्च होने जा रही है ये शानदार एसयूवी Volvo XC40

Volvo XC40 में क्या होगा खास:

आपको बता दें कि, कंपनी ने Volvo XC40 में 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 8-स्पीड गियर ट्रांसमिशन और आॅल व्हील ड्राइव तकनीकी का प्रयोग किया गया है। इस कार के भारतीय बाजार में लॉन्च होने के साथ ही ये कार भारतीय बाजार में वोल्वो के एसयूवी लाईनअप को पूरा कर देगी। अभी तक देश में वोल्वो की XC90 और XC60 ही मौजूद थीं।

भारत में लॉन्च होने जा रही है ये शानदार एसयूवी Volvo XC40

गौरतलब हो कि, Volvo XC40 सेफ्टी के मामले में भी बेहद ही शानदार है। ऐसा पहली बार होगा जब वोल्वो इस तकनीकी का प्रयोग भारतीय बाजार में करेगी। इस मॉडल में रडार बेस्ड सेफ्टी सूट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसकी ब्रेकिंग सिस्टम आपको बिलकुल स्तब्ध कर देगी।

भारत में लॉन्च होने जा रही है ये शानदार एसयूवी Volvo XC40

Volvo XC40 में ऐसी तकनीकी का प्रयोग किया गया है कि, सड़क पर ड्राइविंग के दौरान यदि कार के सामने अचानक से कोई व्यक्ति या फिर जानवर आ जाता है तो कार में इमरजेंसी ब्रेकिंग ​सिस्टम एक्टीवेट हो जायेगा।

भारत में लॉन्च होने जा रही है ये शानदार एसयूवी Volvo XC40

इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, पार्किंग असिस्ट इस कार के प्रमुख फीचर्स में से एक है। आपको बता दें कि, Volvo XC40 को यूरोपियन कार आॅफ द ईयर का खिताब भी मिल चुका है। तो आप भी तैयार हो जाइये, यदि आप भी इस कार की सवारी का मजा लेना चाहते हैं तो आज ही इस कार की बुकिंग कराये। यकीन मानिए तकनीकी और सेफ्टी फीचर्स के मामले में वोल्वो का दुनिया में कोई दूसरा सानी नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo XC40 to be launch in India on 4th July, price, features, specification and more details.
Story first published: Saturday, June 2, 2018, 13:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X