वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट हुआ रीलिज - जानें कितनी सुरक्षित है SUV

स्विडिश ऑटोमेकर वोल्वो ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी वोल्वो XC40 को लॉन्च किया है। अब NCAP (यूरोपियन न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम) ने वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट रीलिज कर दिया है।

By Abhishek Dubey

स्विडिश ऑटोमेकर वोल्वो ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी वोल्वो XC40 को लॉन्च किया है। अब NCAP (यूरोपियन न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम) ने वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट रीलिज कर दिया है, जिसमें इसे काफी बढ़ियां रेटिंग मिली है। वोल्वो XC40 को इस लेटेस्ट क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग मिली है।

वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट हुआ रीलिज - जानें कितनी सुरक्षित है SUV

वोल्वो XC40 ने ओवरऑल क्रैश टेस्ट में कुल 97% अंक अर्जित किए हैं। बता दें कि वोल्वो XC40 का के बड़े वर्जन 60 और 90 को मार्केट की सबसे सुरक्षित कारों में गिना जाता है। अब वोल्वो XC40 ने भी बढ़ियां अंक हाहिल कर इस सिलसिले को बरकरार रखा है।

वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट हुआ रीलिज - जानें कितनी सुरक्षित है SUV

चाइल्ड ऑक्यूपेशन प्रोटेक्शन में वोल्वो XC40 को कुल 87 प्रतिशत, रोड यूजर प्रोटेक्शन में 71 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम में 76 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। पिछले साल अर्थात 2017 में वोल्वो S90 और V90 के जब क्रैश टेस्ट हुए थे तो उन्होंने 95 और 93 प्रतिशत अंक हालिल किये थे।

वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट हुआ रीलिज - जानें कितनी सुरक्षित है SUV

वोल्वो XC40 कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और तीनों ही वेरिएंट में सेफ्टी फीचर्स एक जैसे ही हैं। यात्री की सुरक्षा और सुविधा के लिए वोल्वो एक्सी40 में कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, पायलट असिस्ट, एमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और आठ एयरबैग दिए गए है। इन सब सेफ्टी फीचर्स ने वोल्वो XC40 को फाइव स्टार रेटिंग दिलाने में काफी मदद दी है।

वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट हुआ रीलिज - जानें कितनी सुरक्षित है SUV

भारत में जो वोल्वो XC40 बिक रही है उसमें 2.0-लीटर, फोर-सिलिंडर डीजल इंजन लगा होगा जो कि 190 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का बेहतरीन टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो कि चारों पहियों में पावर सप्लाई करता है।

वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट हुआ रीलिज - जानें कितनी सुरक्षित है SUV

भारत में वोल्वो XC40 के कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट मोमेंटम के लिए जहां आपको 39.90 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंग वहीं टॉप-ऑफ-द-लाइन इंस्क्रिप्शन के लिए 43.90 लाख रुपए चुकाने पड़ेंगे। वहीं मिडस्पेक वोल्वो R-डिजाइन की कीमत 42.90 लाख ही रखे गए थे। सभी कीमतें भारत में इसके शोरूम की हैं।

वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट हुआ रीलिज - जानें कितनी सुरक्षित है SUV

फीचर्स की बात करें तो मिड-लेवल आर-डिजाइन और टॉप स्पेक इंस्क्रिप्शन में एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों में ही 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। साथ ही इनमें 18-इंच का अलॉय व्हील पावर टेलगेट, हीटेड फ्रंट और रियर सीटस्, वायरलेस फोन चार्जिंग और हर्मन कार्मन साउंड सिस्टम के साथ 12-स्पीकर्स दिए गए हैं।

वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट हुआ रीलिज - जानें कितनी सुरक्षित है SUV

वोल्वो एक्सी40 इंस्क्रिप्शन टॉप लाइन होने के नाते कुछ एडिशनल फीचर्स के साथ आता है। इसके फ्रंट ग्रिल की डिजाइन और फिनिश अलग तरह से की गई है। साथ ही इसमें 6-स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हील, ड्रिफ्टवुड इंटीरियर, क्रिस्टल गियर नॉब और इलेक्ट्रिकली-फोल्डेबल रियर-सीट हेडरेस्ट दिए गए हैं।

वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट हुआ रीलिज - जानें कितनी सुरक्षित है SUV

वहीं बेस वेरिएंट वोल्वो एक्सी40 मोमेंटम में कई फीचर्स मिस करते हैं। इसमें दोनों वेरिएंट के मुकाबले अलग डिजाइन और 18-इंच के अलॉय व्हील, स्टैंडर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

भारत में वोल्वो XC40 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से BMW X1, मर्सिडीज-बेंज GLA और ऑडी Q3 से है। अपनी इस कार के जरिए वोल्वो इस भारत में अपने मार्केट में अपना शेयर बढ़ाने का प्रयत्न करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo XC40 Euro NCAP Crash Test Results Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 19, 2018, 16:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X