Volvo ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV XC40

By Abhishek Dubey

वोल्वो XC40 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इसको 39.90 लाख रुपए की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उतारा गया है। इस कीमत के साथ भारत में ये कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी बन गई है। न्यू वोल्वो XC40 को सिंगल वेरिएंट R-Design ट्रिम में बेचा जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।

Volvo ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV XC40

वोल्वो XC40 कंपनी की छोटी एसयूवी है और इसे नए डिजाइन लैंगवेज पर बनाया गया है। वोल्वो ने जानबूझकर शुरुआत में इसकी प्राइस कम रखी है। जो भी ग्राहक अभी इस कार को बुक करवाता है, उसे कुछ फायदा होगा। क्योंकि अभी ये कार इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मिल रहा है।

Volvo ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV XC40

न्यू वोल्वो XC40 में 2.0-लीटर का फोर-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 190 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो कि चारों पहियों को पावर सप्लाई करता है।

Volvo ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV XC40

वोल्वो की अन्य कारों की तरह ही वोल्वो XC40 का एक्सटीरियर भी कमाल का है। इसमें आपको डिस्टिंक्टिव ब्लैक फ्रंट ग्रिल, स्मोक्ड इफेक्ट के साथ अपडेटेड हेडलैंप और एलईडी डीआरएल देखनो को मिलेगा।

Volvo ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV XC40

वोल्वो XC40 डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ भी आता है। इसके सभी कलर्स मॉडल में ब्लैक्ड रूफ और A-पिल्लर दिया गया है। कुल मिलाकर कार का एक्सटीरियर काफी प्रीमियम और बोल्ड नजर आता है।

Volvo ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV XC40

कार के इंटीरियर की बात करें तो यह भी काफी शानदार और प्रीमियम है। इसमें ब्लैक अपहोल्सट्री दी गई है जो कि लावा कार्पेटिंग और डोर इंसर्ट्स के साथ आती है। इसके अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लेदर स्टीचिंग के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे अनेक फीचर्स दिए गए हैं।

Volvo ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV XC40

वोल्वो XC40 में सेफ्टी का भी पुरा ख्याल रखा गया है। इसमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, पायलट असिस्ट, एमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और आठ एयरबैग दिए गए है।

Volvo ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV XC40

भारत में वोल्वो XC40 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से BMW X1, मर्सिडीज-बेंज GLA और ऑडी Q3 से होगा। अपनी इस कार के जरिए वोल्वो इस भारत में अपने मार्केट में अपना शेयर बढ़ाने का प्रयत्न करेगा।

Volvo ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV XC40

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Volvo XC40 Launched In India; Priced At Rs 39.90 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 4, 2018, 16:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X