वोल्‍वो ने कोलकाता में शुरू की नई डीलरशिप

स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी वोल्‍वो भारतीय बाजार में अपने नेटवर्क विस्तार में लगी है। वोल्‍वो ने अब कोलकाता में अपने नये शोरूम की शुरूआत की है।

स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी वोल्‍वो भारतीय बाजार में अपने नेटवर्क विस्तार में लगी है। वोल्‍वो ने अब कोलकाता में अपने नये शोरूम की शुरूआत की है। ये नया डीलरशिप 3S फेसिलिटी के साथ शुरू किया गया है, जिसमें एक बेहतरीन शोरूम भी शामिल है।

वोल्‍वो ने कोलकाता में शुरू की नई डीलरशिप

आपको बता दें कि, वोल्‍वो का ये नया डील​रशिप कोलकाता के राजरहाट में शुरू किया गया है। इस नये डीलरशिप का शुभारम्भ वोल्‍वो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर चॉल्र्स फ्रम्प ने किया है। वोल्‍वो भारतीय बाजार में जल्द से जल्द और भी डीलरशिप की शुरूआत करने की योजना पर काम कर रही है।

वोल्‍वो ने कोलकाता में शुरू की नई डीलरशिप

प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 6 महिनों तक हर महीने एक नये डीलरशिप का शुभारम्भ किया जायेगा। गौरतलब हो कि, वोल्‍वो भारतीय बाजार में अपने वाहनों के लाईन-अप में भी तेजी से विस्तार कर रही है। अगले महीने वोल्‍वो देश में अपनी शानदार एसयूवी वोल्‍वो XC40 को पेश करने जा रही है।

वोल्‍वो ने कोलकाता में शुरू की नई डीलरशिप

कोलकाता में शुरू किया गया ये नया शोरूम 8100 वर्गफुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके अलावा तकरीबन 20 हजार वर्गफुट का सर्विस सेंटर भी शोरूम के पास ही शुरू किया गया है। इस मौके पर वोल्‍वो इंडिया के एमडी चाल्र्स फ्रम्प ने कहा कि, कोलकाता पूर्वी भारत का गेटवे है और यहां पर बहुत ढ़ेर सारी संभावनाएं भी है।

वोल्‍वो ने कोलकाता में शुरू की नई डीलरशिप

उन्होनें कहा कि, हमारा लक्ष्य है कि सन 2020 तक हम अपने सेग्मेंट में दोगुना बढ़ोत्तरी करें। इसके लिए कंपनी लगातार प्रयासरत है। बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में वोल्‍वो की नई एसयूवी लॉन्च की जायेगी। उन्होनें कहा कि, हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे नये पार्टनर एसपीएल वोल्‍वो हमें हमारे इस लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेंगे।

वोल्‍वो ने कोलकाता में शुरू की नई डीलरशिप

आपको बता दें कि, इस समय वोल्‍वो के डीलरशिप अहमदाबाद, बैंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयम्बटूर, दिल्ली एनसीआर, गुड़गांव, हैदराबाद, जयपुर, कोच्ची, कोझीकोड़े, लखनउ, लुधियाना, मुंबई, पूणे, रायपुर, सूरत, विशाखापट्टनम और विजयवाडा में है।

वोल्‍वो ने कोलकाता में शुरू की नई डीलरशिप

आगामी 4 जुलाई को कंपनी Volvo XC40 को लॉन्च करेगी। यदि आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप भी अपने नजदीकी वोल्‍वो डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग करा सकते है। कंपनी ने Volvo XC40 में 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन प्रयोग किया है।

वोल्‍वो ने कोलकाता में शुरू की नई डीलरशिप

इसके अलावा इसमें 8-स्पीड गियर ट्रांसमिशन और आॅल व्हील ड्राइव तकनीकी का प्रयोग किया गया है। इस कार के भारतीय बाजार में लॉन्च होने के साथ ही ये कार भारतीय बाजार में वोल्‍वो के एसयूवी लाईनअप को पूरा कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo Cars has set foot in the Eastern part of India. The luxury car maker has opened a new facility in Kolkata. The dealership is a 3S facility with a showroom in Rajarhat.
Story first published: Monday, June 4, 2018, 14:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X