फॉक्सवैगन पोलो और एमियो को मिलेंगे नए पेट्रोल इंजन - देगी ज्यादा एवरेज

By Abhishek Dubey

फॉक्सवैगन अपनी हैचबैक कार पोलो और कॉम्पैक्ट सेडान कार एमियो में नया पेट्रोल इंजन लगाने वाली है। जी हां मोटरऑक्टेन की खबर के मुताबिक जल्द ही फॉक्सवैगन पोलो और एमियो दोनों कारों में आपको नया पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। पर अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी ने इन कारों में ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन लगाने के लिए ऐसा किया है तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं।

फॉक्सवैगन पोलो और एमियो को मिलेंगे नए पेट्रोल इंजन - देगी ज्यादा एवरेज

आपको बता दें कि फॉक्सवैगन ने मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करके नया 1-लीटर थ्री-सिलिंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाने का निर्णय लिया है। यह इंजन 76bhp की पावर और 95Nm का टार्क जनरेट करता है और यह 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। वंहि मौजूदा 1.2 लीटर थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 74bhp की पावर और 110 Nm का टार्क जनरेट करते हैं। टार्क में कि गई ये कमी शायद नई पोलो और एमियो इंजन को पहले के मुकाबले थोड़ा सुस्त बना सकते हैं।

फॉक्सवैगन पोलो और एमियो को मिलेंगे नए पेट्रोल इंजन - देगी ज्यादा एवरेज

फॉक्सवैगन ने नया पेट्रोल इंजन लगाने का निर्णय दोनों कारों की एवरेज बढ़ाने के लिए किया है। कंपनी का दावा है कि जहां मौजूदा 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन में पोलो 16.47kpl और एमियो 17.83kpl का एवरेज देती हैं, वंहीं नई 1-लीटर के पेट्रोल इंजन में यह क्रमशः बढ़कर 18.5kpl और 20kpl का एवरेज देंगी। नया इंजन लगाने से भले ही कार की एवरेज बढ़ जाये पर वजन में भारी होने के नाते कार के नए इंजन में पावर की कमी खल सकती है।

फॉक्सवैगन पोलो और एमियो को मिलेंगे नए पेट्रोल इंजन - देगी ज्यादा एवरेज

फॉक्सवैगन पोलो और एमियो को 1.2-लीटर की जगह 1-लीटर का पेट्रोल इंजन देने के बजाये जर्मन कारनिर्माता कंपनी इसमें 1.2-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड् पेट्रोल इंजन लगा सकती थी जो एवरेज के साथ-साथ इन कारों की परफॉरमेंस भी बढ़ा सकती थी। हालाकि कंपनी ने अभी तक नए 1-लीटर पेट्रोल पोलो और एमिओ के लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है।

फॉक्सवैगन पोलो और एमियो को मिलेंगे नए पेट्रोल इंजन - देगी ज्यादा एवरेज

खबर के मुताबिक नए 1-लीटर पेट्रोल फॉक्सवागन पोलो और एमियो के कीमत में कोई बदलाव नहीं किये हैं। फिलहाल मौजूदा पोलो हैचबैक की कीमत 5.42 लाख रुपए और एमियो सेडान की 5.5 लाख रुपए से शुरू होती है। दिए गए सभी प्राइज एक्स-शोरुम प्राइज हैं।

फॉक्सवैगन पोलो और एमियो को मिलेंगे नए पेट्रोल इंजन - देगी ज्यादा एवरेज

फॉक्सवैगन पोलो और एमियो 1.2 लीटर के अलावा और भी पावरफुल 1.5लीटर TDI डीजल इंजन में भी उपलब्ध हैं। यह इंजन ट्यूनिंग के साथ क्रमशः 90bhp और 230Nm और, 108bhp और 230Nm की पावर और टार्क जनरेट करती है। इसके आलावा फॉक्सवैगन पोलो GT वैरिएंट 1.2लीटर पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है जो 104bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen will replace the 1.2-litre petrol engine with the new 1-litre three-cylinder, naturally aspirated petrol engine producing 76bhp and 95Nm of torque. The engine will be mated to a 5-speed manual gearbox. The currently available 1.2-litre, three-cylinder petrol unit churns out 74bhp and 110Nm of torque. The drop in the torque might make the Polo and the Ameo even more sluggish. Read in hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X