नए मोटर के साथ भारत में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन एमियो 1.0 पेस - जानें और क्या नया

By Abhishek Dubey

जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी एक और कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने एमियो पेस को लॉन्च किया है जिसकी किमत 6.10 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। भारत में फॉक्सवैगन की इस कार का मुकाबला मारुति की डिजायर डिजायर और होंडा अमेज से रहेगा।

नए मोटर के साथ भारत में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन एमियो 1.0 पेस - जानें और क्या नया

फॉक्सवैगन ने एमियो रेंज में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल कर दिया है। यह इंजन 999cc और 6,200rpm पर 76hp की पावर और 3,000-4,300rpm पर 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

नए मोटर के साथ भारत में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन एमियो 1.0 पेस - जानें और क्या नया

ऑटो कार की रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सवैगन एमियो में दिए गए 1.0 लीटर इंजन 75hp वाले 1.2 लीटर मोटर को रिप्लेस किया है। नया इंजन BS-VI उत्सर्जन नॉर्म्स से लैस होगा। नया इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

नए मोटर के साथ भारत में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन एमियो 1.0 पेस - जानें और क्या नया

इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया। इसके अलावा एमियो में 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ऑप्शनल DSG ट्रांसमिशन भी दिया जा रहा है।

नए मोटर के साथ भारत में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन एमियो 1.0 पेस - जानें और क्या नया

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने नए एमियो पेस में नए मोटर के साथ ही फॉक्स कार्बन-फाइबर स्पॉयलर, ब्लैक आउटसाइड मिरर, एलॉय व्हील्स को शामिल किया है।

नए मोटर के साथ भारत में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन एमियो 1.0 पेस - जानें और क्या नया

इसके अलावा इस कार में क्रूज कंट्रोल जैसे अहम प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।

नए मोटर के साथ भारत में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन एमियो 1.0 पेस - जानें और क्या नया

भारत में नए फॉक्सवैगन एमियो पेस के प्रतिद्वंदियों की बात करें तो भारत में इसका मुकाबला मुख्य रूप से मारुति डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर जैसी कारों से होगा।

Source: ऑटोकार इंडिया

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Ameo 1.0 Pace launched at Rs 6.10 lakh. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 14, 2018, 12:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X