1 लाख रुपए से बढ़कर पर्सनल एक्सीडेंट कवर की रकम हुई 15 लाख

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने वाहन मालिकों के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर की रकम बढ़ी दी है। जी हां, TOI की खबर के मुताबिक पर्सनल एक्सीडेंट कवर की रकम को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दिया है।

1 लाख रुपए से बढ़कर पर्सनल एक्सीडेंट कवर की रकम हुई 15

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) द्वारा लिये गए इस फैसले से वाहन मालिकों और उनके परिवार को बहुत फायदा मिलने वाला है। इरडा ने सभी इंश्योरेंश कंपनियों को आदेश किया है कि सभी तरह के वाहन मालिकों या ड्राइवर को इस एक्सीडेंट कवर में शामिल किया जाए। बात दें कि इरडा का ये फैसला अक्टूबर 2017 में मद्रास हाइकोर्ट द्वारा आए फैसले के मद्देनजर है।

1 लाख रुपए से बढ़कर पर्सनल एक्सीडेंट कवर की रकम हुई 15

इरडा के अनुसार वाहन मालिक/ड्राइवर और को-ड्राइवर सहित उन सब लोगों को इसका लाभ मिलेगा जो इंश्योरेंस वाले वाहन में बैठे हों और उस समय कोई हादसा या दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी हो। तो कहा जा सकता है कि इरडा के इस नए फैसले से कार मालिक, ड्राइवर और पैसेंजर सभी को फायदा होगा।

1 लाख रुपए से बढ़कर पर्सनल एक्सीडेंट कवर की रकम हुई 15

इरडा ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों को आदेश दिया है कि 750 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर इस एक्सीडेंट कवर के स्कीम में सभी तरह के वाहनों को शामिल किया जाए। ये एक्सीडेंट कवर उसी पॉलिसी का एक भाग है जिसके अनुसार अब हर कार मालिक को इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य है।

1 लाख रुपए से बढ़कर पर्सनल एक्सीडेंट कवर की रकम हुई 15

बता दें कि हाल ही में इरडा ने एक आदेश जारी किया था जिसमें सभी फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर वालों को थर्ड-पार्टी इंश्योरेंश खरीदना अनिवार्य किया गया है। नए नियम के अनुसार फोर फोर-व्हीलर वालों को 3 साल और टू-व्हीलर वालों को 5 साल का इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य है।

1 लाख रुपए से बढ़कर पर्सनल एक्सीडेंट कवर की रकम हुई 15

इरडा के इस नए फैसले की तारीफ होनी चाहिये क्योंकि इससे कई लोगों को फायदा हो सकता है। हालांकि इस बात को भी नहीं भुलना चाहिये की भारत में इंश्यरेंस क्लेम करना कितना कठिन होता है। इरडा को इंश्योरेंस क्लेम में भी अवश्य ही कुछ बदलाव करना चाहिये या फिर उसे कम से कम कुछ आसान तो जरूर करना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vehicle Insurance: Accident Cover For Owners Increased To Rs 15 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X