ऑटो एक्सपो 2018: टोयोटा की बहुप्रतीक्षित सेडान कार यारिस भारत में शोकेस

By Abhishek

ऑटो एक्सपो 2018: टोयोटा यारिस को भारत में शोकेस कर दिया गया है। यारिस के भारत में शोकेस करने के साथ ही टोयोटा ने भारत के सबसे प्रतिस्पर्धी माने जाने वाले बी-सेग्मेंट में अपनी एंट्री करा ली है। भारत में यह मुख्य रूप से होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज जैसी करों को चूनौती पेश करेगी।

ऑटो एक्सपो 2018: टोयोटा की बहुप्रतीक्षित सेडान कार यारिस भारत में शोकेस

आपको बता दें की टोयोटा यारीस जापानी और भारतीय कारनिर्माता टोयोटा और किर्लोस्कर ग्रुप का जॉइंट वेंचर प्रोडक्ट है और कंपनी का कहना है की अप्रैल से इसकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी और यह इसी वर्ष भारत में लॉन्च भी कर दी जाएगी।

ऑटो एक्सपो 2018: टोयोटा की बहुप्रतीक्षित सेडान कार यारिस भारत में शोकेस

टोयोटा यारिस स्पेसिफिकेशन

टोयोटा यारिस में 1.5-लीटर का ड्यूल VVT-i पेट्रोल इंजन लगा है जो 107bhp और 140Nm का टार्क पैदा करता है। नई टोयोटा यारिस की लंबाई 4115mm, चौड़ाई 1700mm, उंचाई 1475mm और व्हीलबेस 2,550mm है।

ऑटो एक्सपो 2018: टोयोटा की बहुप्रतीक्षित सेडान कार यारिस भारत में शोकेस

भारतीय सड़कों की ख़राब हालत को देखते हुए यारिस को इनपर चलाने लायक बनाने के लिए विशेष रूप से इसमें 15इंच और 180 सेक्शन के टायर लगाए गए हैं।

ऑटो एक्सपो 2018: टोयोटा की बहुप्रतीक्षित सेडान कार यारिस भारत में शोकेस

टोयोटा यारिस डिज़ाइन और फीचर्स

टोयोटा यारिस में एंगुलर हेडलाइट, फोग लैम्प्स, स्कल्पटेड बूट लीड के साथ ही इसमें बढियां टेल लाइट्स लगाई गई है। यारिस के इंटीरियर की बात करें तो इसमें छोटा टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 7 ऐरबैग्स, रूफ माउंटेड एयर वेंट्स, पॉवर ड्राईवर सिट्स, TPMS, फ्रंट पार्किंग सेंसर और व्हील डिस्क ब्रेक लगे हैं।

ऑटो एक्सपो 2018: टोयोटा की बहुप्रतीक्षित सेडान कार यारिस भारत में शोकेस

उम्मीद कि जा रही है कि भारत में यारिस के कीमत 8.5 से 11 लाख रुपये तक रखी जा सकती है, अगर ऐसा होता है तो भारतीय ग्राहकों के पास सेडान कारों में यह एक अच्छा ऑप्शन होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Auto Expo 2018: Toyota Yaris Unveiled
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X