टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

By Abhishek Dubey

टोयोटा यारिस को हाल ही में लॉन्च किया गया है। कंपनी की यह पहली सी सेगमेंट सिडैन कार है और टोयोटा ने इसकी शुरुआती कीमत 8.75 लाख रुपए रखी गई है। भारत में इसकी बड़ी चर्चा है क्योंकि कहा जा रहा है कि यह कार होंडा सिटी, हुंडई वर्ना और मारुति सियाज जैसी कारों को टक्कर देगी। इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन में उतारा गया है और भविष्य में इसमें कोई डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा इसकी कोई उम्मद नहीं।

टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

भारत में अपनी पहली सी-सेगमेंट सिडैन में दमदार एंट्री के लिए टोयोटा ने अपनी इस कार को काफी प्रीमियम बनाया है। यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये लेख आपके काफी काम आ सकता है क्योंकि इस लेख में हम टोयोटा यारिस से जुड़े हर महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा करेंगे।

टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

यह भी पढ़ें..

  • टोयोटा यारिस रिव्यू - एक फैमिली सिडैन
  • फोर्ड इकोस्पोर्ट S इकोबूस्ट रिव्यू - सेगमेंट की बेस्ट परफॉरमेंस कार
  • 2018 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास रिव्यू - लग्जरी, सेफ्टी और परफॉरमेंस का शानदार नमूना
  • टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

    टोयोटा यारिस: पावर और टॉर्क

    जैसा की हमने ऊपर बताया टोयोटा यारिस में सिर्फ पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। यही इंजन टोयोटा इटियॉस में भी लगाया गया था पर इसमें टॉर्क बढ़ाने के लिए डुअल VVT-i यूनिट का उपयोग किया गया है।

    टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

    टोयोटा यारिस में 1.5-लीटर का डुअल VVT-i पेट्रोल इंजन लगा है जो 107bhp की पावर और 140Nm का टार्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड CVT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। यह खास तरह का VVT-i इंजन है जो उत्सर्जन को नियंत्रित करने में सहायक होता है।

    टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

    टोयोटा यारिस: माइलेज, कलर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी

    टोयोटा यारिस चार वेरिएंट और छह कलर में उपलब्ध होगी: सुपर वाइट, पर्ल वाइट, सिल्वर, वाइल्डफायर रेड, फैंटम ब्राउन और ग्रे।

    टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

    यारिस में 42-लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है। 6-स्पीड मैनुअल गियबॉक्स को ARAI द्वारा प्रमाणित 17.1 km/l और 7-स्पीड CVT मॉडल को 17.8 km/l की माइलेज हासिल है।

    टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

    टोयोटा यारिस: ग्राउंड क्लीयरेंस, ओवरऑल डाइमेंशन और टर्निंग रेडियस

    इंडिया में टोयोटा यारिस का टोन्ड-डाउन वर्जन लॉन्च किया गया है। इसलिए इसमें व्हील थोड़ा छोटा है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है। नीचे इसका डाइमेंशन टेबल दिया गया है।

    टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

    टोयोटा यारिस डाइमेंशन

    Variants J G V VX

    Length 4.425m

    Width

    1.730m

    Height

    1.495m

    Wheel Base

    1580 kg

    टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

    डाइमेंशन और ग्राउंड क्लीयरेंस देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि टोयोटा यारिस का टर्निंग रेडियर 5.1 मीटर का है। जो कि एक सी-सेगमेंड सिडैन कार की साइज के हिसाब से ठीक है।

    टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

    Steve Wozniak

    टोयोटा यारिस: टायर साइज और बूट स्पेस

    जैसा की हमने बताया कि भारत में लॉन्च की गई यारिस का व्हील-बेस इसके इंटरनेशनल स्पेक से थोड़ा छोटा है। इसके टॉप टू वेरिएंट में जहां सिक्स-स्पोक अलॉय-व्हील दिया गया है वहीं इसका बेस वेरिएंट अभी भी रिम के साथ आता है। लेकिन सभी वेरिएंट का व्हील साइज 185/60 R15 सेम है।

    टोयोटा यारिस के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

    बूट स्पेस की बात करें तो टोयोटा यारिस में 476 लीटर का एक आदर्श बूट दिया गया है जिसमें कि एक आम फैमिली का लगेज आराम से समा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Yaris: Top Things To Know About Toyota’s First C-Segment Sedan In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 7, 2018, 13:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X