Toyota Rush पहुंची कोलंबिया और पाकिस्तान

जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा विश्व बाजार में तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में इजाफा करने में लगी है। टोयोटा ने हाल ही में एशियन और अफ्रीकन बाजार में अपनी बेहतरीन एमपीवी रश को पेश किया।

जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा विश्व बाजार में तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में इजाफा करने में लगी है। टोयोटा ने हाल ही में एशियन और अफ्रीकन बाजार में अपनी बेहतरीन एमपीवी रश को पेश किया था। अब ये कार कैरेबियन और लैटिन अमेरिकन बाजार में भी उतार दी गई है। पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में कंपनी ने इस एमपीवी को कोलंबिया में भी पेश किया है।

Toyota Rush पहुंची कोलंबिया और पाकिस्तान

आपको बता दें कि, सेकेंड जेनेरेशन टोयोटा रश दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। एक में कंपनी ने 5 सीटों का प्रयोग किया है वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 7 सीटों का प्रयोग किया है। ये एक क्रॉसओवर स्टाल की एमपीवी है जिसका लुक बेहद ही आकर्षक है, इसके अलावा कंपनी ने इस एमपीवी में बेहतरीन स्पेश के साथ ही आधुनिक फीचर्स और तकनीकी का भी प्रयोग किया है जो कि इस कार को अपने सेग्मेंट में औरों से बेहतर बनाता है।

Toyota Rush पहुंची कोलंबिया और पाकिस्तान

आपको बता दें कि, टोयोटा रश की लंबाई 4435 एमएम, चौड़ाई 1695 एमएम और उंचाई 1705 एमएम है। बेहतर आकार के चलते ये कार इंटीरियर में शानदार स्पेश प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में 2685 एमएम का व्हीलबेस, 220 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान किया है। कंपनी ने इसे अपने पारंपरिक लैडर फ्रेम चेचिस पर तैयार किया है।

Toyota Rush पहुंची कोलंबिया और पाकिस्तान

गौरतलब हो कि, नई टोयोटा रश 2018 में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का ड्यूअल वीवीटी आई पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 103 एचपी का दमदार पॉवर और 136 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं कंपनी ने इस कार को और भी ज्यादा कम्फर्ट ड्राइव देने के लिए इसमें 4 स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।

Toyota Rush पहुंची कोलंबिया और पाकिस्तान

यदि टोयोटा रश के एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन को शामिल किया है। इसमें कंपनी ने स्मोक्ड एलईडी हेडलाइट, 17 इंच का बेहतरीन व्हील, एलईडी रियर लाईट जैसे फीचर्स को शामिल किया है। टोयोटा रश दो कलॅर टोन में उपलब्ध है जो कि आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंटेल सिस्टम के साथ आता है।

Toyota Rush पहुंची कोलंबिया और पाकिस्तान

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में भी अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। इस कार में कंपनी ने 7 इंच ट्चस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम, 6 स्पीकर, क्रोम डोर हैंडल, लैदर से बनी हुआ गियर नॉब, 6 एयरबैग, एबीएस और ईबीडी तकनीकी, चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा जैसे फीचर्स को इस कार में शामिल किया गया है।

Toyota Rush पहुंची कोलंबिया और पाकिस्तान

कोलंबिया में कंपनी ने इस कार को केवल सिंगल एस ग्रेड में ही लांच किया है। जहां पर इसकी कीमत 89,900,000 पीसस है यानी की भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 21,41,225 लाख रुपये है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी सितंबर माह में इस कार को पाकिस्तान में भी पेश करेगी। जहां पर इस कार की कीमत 21,66,064 रुपये के आस पास होगी।

Toyota Rush पहुंची कोलंबिया और पाकिस्तान

फीचर्स और तकनीकी पहलुओं के मामले में ये एमपीवी बेहद ही शानदार है और कंपनी ने इसे खास पारंपरिक लुक भी दिया है। अपने आकार और इंजन क्षमता के मामले में ये एमपीवी मारुति सुजुकी एरटिगा को कड़ी टक्कर दे सकता है। मारुति ने एरटिगा में 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। वहीं इस सेग्मेंट में टोयोटा का हाथ पकड़ने वाला अभी कोई दूसरा नहीं हो सका है। एमपीवी के मामले में टोयोटा की बेहतरीन कार इनोवा देश में लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Toyota Rush पहुंची कोलंबिया और पाकिस्तान

फिलहाल ये कार कोलंबिया और पाकिस्तान तो पहुंच गई है लेकिन भारतीय बाजार में कंपनी इस कार को कब पेश करेगी इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि भारतीय बाजार में टोयोटा की बेहतरीन एमपीवी इनोवा क्रिस्टा शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन 1.5 लीटर की क्षमता में ये एमपीवी भारतीय बाजार में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। इस समय टोयोटा भारतीय बाजार में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के साथ मिलकर काम कर रही है। बहुत जल्द ही मारुति की मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को टोयोटा के बैच के साथ भारत में लांच किया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Following Asian and African markets this year, the 2018 Toyota Rush has reached Caribbean and Latin American markets. Towards the end of last month, Toyota introduced it in Colombia.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X