अब टोयोटा के नाम पर बिकेगी 'मारुति बलेनो'

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो अब एक नये बैज के साथ नजर आने वाली है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो अब एक नये बैज के साथ नजर आने वाली है। हाल ही में जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों सुजुकी और टोयोटा के बीच एक कोलॉबरेशन हुआ है और मारुति बलेनो इस अनुबंध के बाद ही पहली कार होगी। यानी की अब मारुति बलेनो पर टोयोटा का भी ठप्पा लगेगा।

अब टोयोटा के नाम पर बिकेगी 'मारुति बलेनो'

आपको बता दें कि, दोनों कंपनियों ने एक समझौता किया है जिसके तहत दोनों निर्माता अपनी तकनीक और डिजाइन को साझा करते हुए एक नये प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजुकी मोटर कॉर्प बलेनो की 25,000 यूनिट की सप्लाई टोयोटा को करेगी। गौरतलब हो कि सप्लाई का ये आंकड़ा पूरे साल का है।

अब टोयोटा के नाम पर बिकेगी 'मारुति बलेनो'

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को अगले वित्तीय वर्ष के पहले भारतीय बाजार में पेश कर देगी। इसके अलावा टोयोटा इस कार डिजाइन और एक्सटीरियर में भी थोड़ा बहुत परिवर्तन करेगी। इस कार के डिजाइन और तकनीकी बदलावों को लेकर दोनों कंपनियों के बीच में पहले से ही सबकुछ तय किया जा चुका है और बहुत जल्द ही इस कार को सड़क पर उतारने की कवायद भी होगी।

अब टोयोटा के नाम पर बिकेगी 'मारुति बलेनो'

नई टोयोटा बलेनो में एक्सटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किये जायेंगे। जिसके बाद इस कार को टोयोटा द्वारा बेचा जायेगा। ऐसा नहीं है कि, इस प्लेटफार्म पर ये इकलौती कार होगी। दरअसल सुजकी अपनी कुछ अन्य कारों को भी टोयोटा के हाथों सौंपने की सोच रही है। बताया जा रहा है कि, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को भी कंपनी द्वारा टोयोटा को दिया जायेगा। वहीं टोयोटा भी अपनी सिडान कार कोरोला अल्टिस को सुजुकी से साझा करेगी।

अब टोयोटा के नाम पर बिकेगी 'मारुति बलेनो'

इस नये प्लेटफार्म पर दोनों ही कपनियां अपनी तकनीकी और कारों का स्थानांतरण करेंगे और एक दूसरे का डीलर नेटवर्क का भी इस्तेमाल करेंगे। गौरतलब हो कि, टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है और भारतीय बाजार में भी कंपनी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। ऐसे में टोयोटा को उम्मीद है कि, मारुति की बलेनो उसकी इस मामले में पूरी मदद करेगी और भारतीय बाजार में टोयोटा की भी जड़ें मजबूत होंगी।

अब टोयोटा के नाम पर बिकेगी 'मारुति बलेनो'

हैचबैक कार के तौर पर टोयोटा के पास केवल इटिओस लीवा है और भारतीय बाजार में हैचबैक सेग्मेंट की मांग सबसे ज्यादा है। यही कारण है कि, टोयोटा ने सबसे पहले प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर दांव खेला है। आपको बता दें कि, मारुति बलेनो का प्रोडक्शन अपने गुजरात स्थित प्लांट में करती है जब बलेनो की सप्लाई शुरू हो जायेगी तो इस कार को कर्नाटक स्थित टोयोटा के प्लांट में ले जाया जायेगा।

अब टोयोटा के नाम पर बिकेगी 'मारुति बलेनो'

बलेनो को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है। इस कार ने लॉन्च होने के बाद से ही ग्राहकों को तेजी से अपनी तरफ आकर्षित किया है। अब टोयोटा को रीबैज्ड बलेनो से खासी उम्मीदें हैं। कंपनी का मानना है कि इस कार से टोयोटा के हालात में बेशक सुाधार आयेगा और कंपनी का सेल्स ग्राफ बढ़ेगा।

अब टोयोटा के नाम पर बिकेगी 'मारुति बलेनो'

मारुति सुजुकी बलेनो पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

कंपनी ने इस कार को सन 2015 में भारतीय बाजार में पहली बार पेश किया था। उसी वक्त से प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में इस कार ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 83 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार का कुल वजन 865 से 985 किलोग्राम तक है। कंपनी का दावा है कि, ये कार 21 किलोमीटर प्रतिलीटर से लेकर 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 5.85 लाख रुपये है।

Source: Livemint

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Maruti Baleno will be the first cross-badged product from the Suzuki-Toyota collaboration. Suzuki Motor Corp. will supply around 25,000 units of the Baleno hatchback, each year to Toyota. These vehicles will then undergo minor exterior and interior changes, before going on sale during the next fiscal year.
Story first published: Thursday, August 9, 2018, 18:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X