टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर में जुड़े कई नए फीचर्स और साथ ही बढ़ी कीमतें - जानें नई कीमत

By Abhishek Dubey

टोयोटा ने अपनी बेस्ट सेलिंग और भारतीय मार्केट में बेहद ही पॉपुलर इनोवा क्रिस्टा, इनोवा क्रिस्टा टुअरिंग स्पोर्ट और फॉर्च्यूनर को अपडेट किया है। कंपनी ने अपनी इन नई कारों में नए सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ कई लेटेस्ट टेक्निकल अपडेट भी किये हैं।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर कीमतों में बदलाव

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, इनोवा क्रिस्टा टुअरिंग स्पोर्ट और फॉर्च्यूनर में अब एमरजेंसी ब्रेक सिग्नल, रियर फॉग लैंप, फ्रंट एलईडी फॉग लैंप और एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ ग्लास ब्रेक और अल्ट्रासोनिक सेंसर स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। इसके अलावा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा क्रिस्टा टुअरिंग स्पोर्ट में विशेष तौर पर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑडियो कंट्रोल, पावर-फोल्डिंग ORVMs, पैडल लैंप्स और स्पीड सेंसेटिव डोर लॉक/अनलॉक दिये गए हैं।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर कीमतों में बदलाव

इसी तरह टोयोटा फॉर्च्यूनर भी अब कई नए एडिशनल फीचर्स के साथ आएगा, जिसमें पैसेंजर-साइड पावर सीट, अल्ट्रासोनिक सेंसर के साथ एंटी थेफ्ट अलार्म, एमरजेंसी ब्रेक सिग्नल, रियर फॉग लैंप और इलेक्ट्रोक्रोमिक इनर रियर-व्यू मिरर शामिल हैं।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर कीमतों में बदलाव

नए फीचर्स के आलावा तीनों कारों इनोवा क्रिस्टा, इनोवा क्रिस्टा टुअरिंग स्पोर्ट और फॉर्च्यूनर में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। नए फीचर्स के साथ ही टोयोटा ने इन तीन कारों की कीमतों में भी इजाफा किया है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर कीमतों में बदलाव

इंजन के तौर पर इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर दोनों में 2,694cc का इंजन लगा है जो 163bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क देता है, दोनों ही गाड़ियों में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर कीमतों में बदलाव

बात करें इन तीनों कारों के नए कीमतों की तो इनोवा क्रिस्टा की कीमत अब 14.65 लाख से शुरू होती है जो टॉप वेरिएंट के लिए 22.06 लाख तक जाती है। वहीं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टुअरिंग स्पोर्ट के बेस वेरिएंट की कीमत 18.59 लाख रुपए रखी गई है जो कि टॉप-एन्ड वेरिएंट के लिए 23.06 लाख रुपए है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर कीमतों में बदलाव

टोयोटा फॉर्च्यूनर के नए कीमतों की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत है 27.27 लाख (पहले 26.69 लाख थी) है जबकि टॉप वेरिएंट के लिए आपको 32.97 लाख रुपए चुकाने पडेंगे। बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर कीमतों में बदलाव

भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुख्य मुकाबला अपकमिंग मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो से होगा। वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर से टकराएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Innova Crysta & Fortuner Updated; Prices Increased. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 3, 2018, 10:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X