क्या आपने देखी टोयोटा की उड़ने वाली कार? फीचर्स ऐसे जो हैरान कर देंगे

दुनिया भर में वाहन निर्माताओं के बीच फ्लाइंग कार बनाने की होड़ मची हुई है। बोइंग, टेर्राफ्यूजिया, सुबारू जैसी कई कंपनियां इस प्रयास में लगातार जुड़ी हैं।

दुनिया भर में वाहन निर्माताओं के बीच फ्लाइंग कार बनाने की होड़ मची हुई है। बोइंग, टेर्राफ्यूजिया, सुबारू जैसी कई कंपनियां इस प्रयास में लगातार जुड़ी हैं। इसी क्रम में जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भी अपनी एक नई ड्यूअल मोड कार को पेटेंट कराया है। इस कार में व्हील रोटर्स का प्रयोग किया गया है। कंपनी द्वार कराया जाने वाले ये नया पेटेंट इस बात को पूरी तरह साफ करता है कि मोबीलिटी की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। आज हम आपको बतायेंगे कि टोयोटा के इस फ्लाइंग कार प्रोजेक्ट बारे में।

क्या आपने देखी टोयोटा की उड़ने वाली कार? फीचर्स ऐसे जो हैरान कर देंगे

हालांकि कंपनी ने अपने इस नये ड्यूअल मोड प्रोजेक्ट के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन इसके पेटेंट इमेज को देखकर कई बातों का खुलासा हुआ है। हालांकि ये नया प्रोडक्ट देखने में किसी बड़े ड्रोन की तरह लग रहा है। आपको बता दें कि, टोयोटा ऐसी पहली कंपनी नहीं है जिसने फ्लाइंग कार का पेटेंट कराया है कई और कंपनियां भी हैं जो इससे पहले ही इस क्षेत्र में अपने प्रोडक्ट को पेश कर चुकी हैं।

क्या आपने देखी टोयोटा की उड़ने वाली कार? फीचर्स ऐसे जो हैरान कर देंगे

जैसा ​कि सामान्य फ्लाइंग कार के डिजाइन में विंग को फिक्स किया जाता है वैसा टोयोटा के इस नई कार में बिलकुल नहीं है। इस कार में सामान्य तौर पर राउटर का प्रयोग किया गया है जो कि वाहन को जमीन से उपर उठने में मदद करते हैं। इसके अलावा जब कार को जमीन पर उतारा जाता है तो वो पहियों में तब्दील हो जाते हैं और एक सामान्य कार की तरह इसे सड़क पर भी दौड़ाया जा सकता है। आप इस बात को आसानी से समझने के लिए दिये गये तस्वीर पर एक नजर जरूर डालें।

क्या आपने देखी टोयोटा की उड़ने वाली कार? फीचर्स ऐसे जो हैरान कर देंगे

जब ये हवा में रहता है तो एक बेल बोइंग वी-22 आॅसप्रे की तरह काम करता है। बोइंग वी-22 आॅसप्रे अमेरिकन मीलिट्री के दस्ते का एक एयरक्रॉफ्ट है जो कि आसानी से अपनी जगह से ही वर्टिकली हवा में उड़ने और रनवे पर दौड़ने में सक्षम होता है। इस वाहन में भी कुछ ऐसी ही तकनीकी का प्रयोग किया गया है।

क्या आपने देखी टोयोटा की उड़ने वाली कार? फीचर्स ऐसे जो हैरान कर देंगे

जब इस वाहन को हवा में उड़ाया जाता है तो ये एक सेंट्रल पिवॉट से आॅपरेट किया जाता है। इस दौरान वाहन में लगे पहिए एक राउटर की तरह काम करते हैं। इसके अलावा जब वाहन को जमीन पर उतारा जाता है उस दौरान हवा में राउटर की तरह काम करने के वाले पहिए जमीन की सतह पर लैंड करते हैं। दरअसल इन्हें एक पिस्टन को जोड़ा गया है। इसमें एक गैस टरबाइन जेनरेटर, हाइड्रोजन फ्यूल सेल और बड़े बैटरी का प्रयोग किया गया है।

क्या आपने देखी टोयोटा की उड़ने वाली कार? फीचर्स ऐसे जो हैरान कर देंगे

हालांकि कंपनी ने अभी इस वाहन के बारे में और कुछ जानकारी साझा नहीं किया है और फिलहाल कंपनी इस प्रोजेक्ट को पेटेंट कराकर इस पर काम करना शुरू कर रही है। अभी ये एक कॉन्सेप्ट है और इस बारे में यकीनी तौर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि कंपनी इसके प्रोडक्शन वर्जन को कब पेश करेगी। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि वाहन निर्माता कंपनियां हमारे ट्रोस्पोर्टेशन को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

क्या आपने देखी टोयोटा की उड़ने वाली कार? फीचर्स ऐसे जो हैरान कर देंगे

टोयोट की फ्लाइंग कार ड्राइवस्पार्क के विचार:

जिस तरह से आॅटोमोबाइल इंडस्ट्री में बदलाव देखने को ​मिल रहा है, उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक और फ्लाइंग कारों का होने वाला है। क्योंकि इस दिशा में कई वाहन निर्माता कंपनियां लगातार प्रयासरत है। इसके अलावा टोयोटा ने भी अपने इस नये प्रोजेक्ट को पेटेंट कराकर इस दिशा में पहला कदम बढ़ दिया है। इसके पूर्व टेर्राफ्यूजिया नामक कंपनी ने सबसे पहले फ्लाइंग कार को दुनिया के सामने पेश किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Flying Car Patent Details: Japanese automotive manufacturer, Toyota Motor Corporation, has applied for a patent for what is a "dual-mode vehicle with wheel rotors". Essentially a flying car concept, the new patent hints to an impending innovation in the field of mobility. Here are some details of the Toyota flying car!
Story first published: Wednesday, October 3, 2018, 18:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X