German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

टोयोटा ने अपने फाउंडर का 100 बर्थडे मनाने का एक शानदार तरीका ढूंढा है। टोयोटा के फाउंडर Sakichi Toyoda के 100वें जन्मदिन के मौके पर कंपनी ने सेंचुरी (Century) कार का नया वर्जन अन्वेल किया है।

By Abhishek Dubey

टोयोटा ने अपने फाउंडर का 100 बर्थडे मनाने का एक शानदार तरीका ढूंढा है। टोयोटा के फाउंडर Sakichi Toyoda के 100वें जन्मदिन के मौके पर कंपनी ने सेंचुरी (Century) कार का नया वर्जन अन्वेल किया है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

टोयोटा सेंचुरी को सबसे पहले वर्ष 1967 में लॉन्च किया गया था। इसे लगभग 50 साल हो गए हैं और ये जापान की एक बेहद ही पॉपुलर कार रही है। अब कंपनी ने इसका थर्ड जनरेशन अन्वेल किया है जिसे बिल्कुल ही नए डिजाइन पर बनाया गया है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

नई टोयोटा को एकदम ट्रेडिश्नल टेक्निक का इस्तेमाल करके बनाया गया है पर फिर भी इसमें आपको सारे नए लग्जरी, लेटेस्ट और प्रीमियम फीचर्स देखनो को मिलते हैं। कार में ‘Phoenix' का एंबेलम भी लगा है, जिसे हाथ से बनाया गया है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

इन सब स्पशल इफेक्ट के अलावा कार में एक और स्पेशल चीज का इस्तेमाल किया गया है। इसको एक विशेष ब्लैक कलर के पेंट से रंगा गया है, जो आपको कहीं देखने को नहीं मिलेगा। कार पर इस ब्लैक पेंट को 7 लेयर के साथ पेंट किया गया है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

टोयोटा सेंचुरी का व्हीलबेस भी इस बार बढ़ा दिया गया है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें 65 मिलीमीटर का अधिक व्हीलबेस देखनो को मिलता है। इसका कुल व्हीलबेस 3,090 मिलीमीटर है जिससे रियर पैसेंजर के लिए ज्यादा स्पेस बनता है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

टोयोटा सेंचुरी के ओवरऑल डाइमेंशन की बात करें तो ये 5335mm लंबी, 1930mm चौड़ी और 1505mm ऊंची है। अगर मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास से इसकी तुलना करें तो यह 110 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

न्यू टोयोटा सेंचुरी में 5.0-लीटर वी8 इंजन लगाया गया है। इस इंजन को सपोर्ट करने के लिए इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़ा गया है। 5.0-लीटर का यह इंजन अधिकतम 375 बीएचपी की पावर और 510 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

वहीं इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों के कंबाइन्ड पावर आउटपुट की बात करें तो यह अधिकतम 425 बीएचपी की पावर पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि उनका ये इंजन 13.6 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देता है, जो कि इतनी प्रीमियम कार के हिसाब से काफी अच्छा है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

इंटीरियर की बात करें तो न्यू टोयोटा सेंचुरी में वुड और एक्लुसिव सेलिंग फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 11.6-इंच रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम, 12-चैनल ऑडियो amp और 20 स्पीकर का ऑप्शन मिलता है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

इंटीरियर के अन्य कंपोनेंट के तौर पर इसके सेंटर आर्मरेस्ट पर 7-इंच का टच पैनल दिया गया है। इस टच पैनल के कारण रियर पैसेंजर को काफी सुविधा होती है। रियर पैसेंजर वहां से ऑडियो सिस्टम, मसाज फंक्शन, कर्टेन्स और एयर कंडीशनर ईत्यादि को मैनेज कर सकता है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर टोयोटा सेंचुरी में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टोयोटा सेफ्टी सेंस, पार्किंग सपोर्ट एलर्ट, प्री-कॉलिज़न सिस्टम, लेन डिपार्चर अलर्ट, रडार क्रूज कंट्रोल और एडेप्टीव हाई बीम सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

इसके अलावा न्यू टोयोटा सेंचुरी दो नए और खास फीचर्स के साथ आता है: HELPNET और D-Call Net. HELPNET एक ऑटोमैटिक रिपोर्टिंग सिस्टम है। जब एयरबैग खुलता है तो ये सिस्टम अपने आप खुल जाता है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

वहीं D-Call Net भी काफी महत्वपूर्ण है। एक्सीडेंट होने के बाद व्हीकल डाटा के हिसाब से एयर और ग्राउंड एंबूलेंस की व्यवस्था करता है।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

न्यू टोयोटा सेंचुरी को खरीदना उतना आसान नहीं है। फिलहाल इसे जापान में बेचा जा रहा है। वहां कंपनी के किसी भी डीलरशीप पर इसे बुक किया जा सकता है। कंपनी का अनुमान है कि वो टोयोटा सेंचुरी के लगभग 50 यूनिट तक हर महिने तक बेच लेगा। कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 1.22 करोड़ (19,600,000 yen), जिसमें जापान के सभी लोकल टैक्स भी शामिल हैं।

German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Toyota Century Unveiled — Japan’s Answer To The German Limos. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 29, 2018, 12:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X