TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
महज 10 लाख रुपये में देश की 12 दमदार कारें, जो देती हैं बेहतर परफार्मेंश
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं। लेकिन इन सबके बीच में से एक बेहतर और दमदार कार का चुनाव करना भी एक बड़ी सफलता अर्जित करने से कम नहीं है। वहीं आज के समय में देश भर में सबसे बड़ी चुनौती ईंधन की बढ़ती कीमतें है। हर कोई चाहता है कि, वो ऐसी कार का मालिक बनें जो ज्यादा से ज्यादा माइलेज प्रदान करे। तो आज हम आपको अपने इस लेख में बतायेंगे देश में मौजूद वो कारें जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है और परफार्मेंश और इंजन दक्षता के मामले में सबसे बेहतर हैं। तो आइये जानते हैं उन बेहतरीन कारों के बारे में -
फौक्सवेगन पोलो GT TSI- कीमत: Rs. 9.19
हमारी इस फेहरिस्त में सबसे पहली कार फौक्सवेगन पोलो है। ये पहली ऐसी कार है जिसमें ड्यूअल क्लच गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। पोलो को जब कंपनी ने भारतीय बाजार में पेश किया था उस वक्त से ही ये प्रीमियम हैचबैक के तौर पर लोगों में खासी लोकप्रिय रही।
कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता टर्बोचाज्र्ड इंजन का प्रयोग किया है जो कि, कार को 103 बीएचपी की पॉवर और 175 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।
फिएट अबार्थ पूंटो - कीमत: Rs. 9.7 लाख रुपये।
इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फिएट ने बीते सालों अपनी इस हैचबैक को अबार्थ सेग्मेंट में लॉन्च किया था। फिएट अबार्थ पूंटो कई मायनों में बेहद ही खास है सबसे बड़ी विशेषता इसका दमदार इंजन है जो कि इसे बेहद ही शानदार गति प्रदान करता है। कंपनी ने इस कार में 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन प्रयोेग किया है।
जो कि कार को 145 बीएचपी की पॉवर और 212 एनएम का टॉर्क प्रदान करता हैं कंपनी ने इस कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। जैसा कि हमने बताया कि, इंजन दक्षता के मामले में इस कार का कोई जवाब नहीं है। ये कार महज 8.8 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी बलेनो RS - कीमत: 8.45 लाख रुपये।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर रखा गया है। कंपनी ने इस कार में 3 सिलेंडर युक्त 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 101 बीएचपी की पॉवर और 150 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। कंपनी ने इस कार को हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिससे इसका वजन काफी कम हो गया है। जो कि कार को बेहतर हैंडलिंग प्रदान करता है।
फोर्ड इकोस्पोर्ट - कीमत: 7.66 लाख रुपये।
प्रमुख अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट भी अपने प्राइज सेग्मेंट में एक बेहद ही शानदार कार है। कंपनी ने इस एसयूवी के नये फेसलिफ्ट वैरिएंट को पिछले साल बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस एसयूवी में ड्रैगन सीरीज के 3 सिलेंडर युक्त 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है।
जो कि एसयूवी को 121 बीएचपी की पॉवर और 150 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं कंपनी जल्द ही इसके नये पॉवरफुल वर्जन को भी पेश करने जा रही है जिसमें कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी।
फोर्ड फिगो आॅटोमेटिक - कीमत: 8.03 लाख रुपये।
फोर्ड फिगो भी ड्यूल क्लच तकनीकी से लैस कार है। कंपनी ने इसको आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी बाजार में पेश किया है। फोर्ड ने अपनी फिगो में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। जो कि कार को 110 बीएचपी की पॉवर और 136 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं मैनुअल वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।
फोर्ड एस्पायर आॅटोमेटिक - कीमत: 8.54 लाख रुपये।
फोर्ड एस्पायर, फिगो का ही सिडान वर्जन है। कंपनी ने दोनों ही कारों में एक ही तरह का 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि कार को 110 बीएचपी की पॉवर और 136 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस कार में ड्यूअल क्लच सिस्टम का प्रयोग किया है।
होंडा सिटी - कीमत: 8.71 लाख रुपये
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की बेहद ही शानदार सिडान कार होंडा सिटी लंबे समय से भारतीय सड़कों पर राज कर रही है। होंडा सिटी मुख्य रुप से अपने पेट्रोल वैरिएंट के लिए मशहूर रही है। अपने सेग्मेंट में ये कार बेस्ट सेलिंग सिडान कार रही है। कंपनी ने इस कार में दमदार 1.5 लीटर की क्षमता का i-VTEC पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है।
जो कि कार को 117 बीएचपी की पॉवर के साथ 145 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार का पेट्रोल वर्जन CVT आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
स्कोडा रैपिड - कीमत: 8.35 लाख रूपये।
चेक गणराज्य की बेहतरीन कार निर्माता कंपनी स्कोडा की मिड लेवल सिडान कार रैपिड को भी इस फेहरिस्त में शामिल किया गया है। हालांकि ये कार लोगों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो सकी लेकिन अपने खास लुक और दमदार इंजन क्षमता के बुते अपने सेग्मेंट की बेहतरीन कारों में से एक है।
कंपनी ने इस कार में 1.6 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 103 बीएचपी की पॉवर और 153 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का भी प्रयोग किया है।
हुंडई वरना - कीमत: 9.76 लाख रुपये।
दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई की लोकप्रिय मिड लेवल सिडान कार हुंडई वरना को भी भारतीय बाजार में खासा पसंद किया जाता है। इस कार को पसंद करने वालों का एक खास वर्ग है। कंपनी ने इस कार में 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।
जो कि, कार को 121 बीएचपी का पॉवर और 151 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसके अलावा ये कार 1.4 लीटर की क्षमता के पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध है, जो कि कार को 99 बीएचपी का पॉवर प्रदान करती है।
टाटानेक्सन- कीमत: 6.15 लाख रुपये।
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलु बाजार में अपनी शानदार कार नेक्सन को पेश किया था। कंपनी ने इस कार में आधुनिक तकनीकी और फीचर्स का प्रयोग किया है। हालांकि कंपनी ने केवल इसके पेट्रोल वैरिएंट में ही टर्बोचार्ज्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 108 बीएचपी का पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।
हुंडई क्रेटा - कीमत: 9.29 लाख रुपये।
हुंडई की बेहतरीन एसयूवी क्रेटा भारतीय बाजार में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। अपने सेग्मेंट में ये कार खासी लोकप्रिय हो रही है। अपने खास लुक और इंजन दक्षता के चलते युवाओं के बीच इस एसयूवी का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। कंपनी ने इस कार को फिलहाल पेट्रोल वैरिएंट में ही पेश किया है।
इस एसयूवी में कपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि इसे 121 बीएचपी की शक्ति और 151 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी प्रयोग किया गया है।
फौक्सवेगन वेंटो - कीमत: 8.19 लाख रुपये।
जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फौक्सवेगन की शानदार कार वेंटो हमारी इस सूचि में आखिरी कार है। ऐसे लोग जो पॉवरफुल इंजन के साथ बेहतरीन कम्फर्ट और जर्मन तकनीकी का मजा लेना चाहते हैं उनके लिए ये कार एक बेहतर विकल्प हो सकती है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है।
जो कि कार को 103 बीएचपी की पॉवर और 175 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसके अलावा 5-स्पीड और 7-स्पीड ड्यूअल क्लच आॅटोमेटिक गियरबॉक्स का भी प्रयोग किया गया है।