ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

साल 2018 अब अपने समापन की ओर है। ये वर्ष भारतीय आॅटोमोबाइल बाजार के लिए मिले जुले असर वाला रहा। इस वर्ष घरेलु बाजार में कई बेहतरीन कारों को विभिन्न वाहन निर्माताओं द्वारा पेश किया गया। इनमें से कुछ नए

साल 2018 अब अपने समापन की ओर है। ये वर्ष भारतीय आॅटोमोबाइल बाजार के लिए मिले जुले असर वाला रहा। इस वर्ष घरेलु बाजार में कई बेहतरीन कारों को विभिन्न वाहन निर्माताओं द्वारा पेश किया गया। इनमें से कुछ नए मॉडल उतारे गयें तो कुछ पुराने मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन यानि की नए संस्करण को पेश किया गया। हालांकि इस साल भी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों की सूचि में टॉप पोजिशन पर मारुति और हुंडई का ही कब्जा रहा। लेकिन इस बार खास बात ये रही कि इस साल सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार में कोई हैचबैक नहीं बल्कि सिडान कार का नाम शामिल है।

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

इससे ये पता चल रहा है कि भारतीय बाजार में मिड लेवल सिडान कारों की लोकप्रियता बढ़ रही है। जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि इस बार के चार्ट में टॉप पर मारुति सुजुकी और हुंडई का कब्जा रहा। इस साल देश में सबसे ज्यादा मारुति की शानदार सिडान कार मारुति डिजायर की बिक्री दर्ज की गई। वहीं हुंडई की आई20 ने अपने ब्रांड की तरफ से सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। तो आइये एक नजर डालते हैं इस साल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों पर -

वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली टॉप 10 कारें:

2018 Rank Model

YTD Sales 2018
1 Maruti Dzire

247,815
2

Maruti Alto 213,746

3

Maruti Swift 211,840
4 Maruti Baleno 199,100
5 Maruti WagonR 149,479
6 Maruti Vitara 145,798
7 Hyundai i20 129,154
8 Hyundai Grand i10 122,799
9 Hyundai Creta 113,274
10 Maruti Celerio 91,947
ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

मारुति डिजायर:

मारुति डिजायर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार है। इस साल कंपनी ने अब तक कुल 247,815 युनिट मारुति डिजायर कारों की बिक्री दर्ज की है। अपने खास लुक, डिजाइन, माइलेज और उपयोगिता के बदौलत मारुति डिजायर को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। इस कार को कंपनी ने अपनी स्विफ्ट हैचबैक के ही प्लेटफार्म पर तैयार किया है। इसके अलावा ये कार हर महीने सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार भी रही है।

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

मारुति अल्टो:

मारुति की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों की सूचि में मारुति अल्टो का नाम है। कंपनी ने इस साल अब तक देश भर में कुल 213,746 युनिट मारुति ​अल्टो कारों की बिक्री दर्ज की है। अल्टो भारतीय बाजार में सबसे मशहूर एंट्री लेवल हैचबैक कार है। आकार में छोटी होने के बावजूद अपनी कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के चलते इस कार को खासा पसंद किया जाता है।

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

मारु​ति स्विफ्ट:

इस समय भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का तीसरा संस्करण बेचा जा रहा है। इस साल कंपनी ने स्विफ्ट के थर्ड जेनरेशन को आॅटो एक्सपो में पेश किया। इस वर्ष मारुति सुजुकी स्विफ्ट को इंडियन कार आॅफ द ईयर का खिताब भी मिला। हैचबैक कारों की श्रेणी में ये कार लंबे समय से भारतीय बाजार में खासी मशहूर है। इसे एक आइडियल फैमिली कार के तौर पर भी माना जाता है। ये कार पेट्रोल और डीजन दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है।

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

मारुति बलेनो:

मारुति की तरफ से पहली प्रीमियम हैचबैक कार के तौर पर बलेनो को पेश किया गया। इस कार को कंपनी अपने प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के तरह देश भर में बेचती है। इसके अलावा ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली प्रीमियम हैचबै कार भी है। इस साल कंपनी ने देश भर में कुल 199,100 बलेनो कारों की बिक्री की है। इस कार को कंपनी ने अपने खास हेरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

मारुति वैगनआर:

मारुति वैगनआर शुरू से ही भारतीय बाजार में खासी लोकप्रिय रही है। विशेषकर इसके टॉल ब्वॉय लुक के कारण इसे खास तौर पर पसंद किया जाता रहा है। कंपनी ने कई बार इसके फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में पेश किया है। आगामी वर्ष 2019 में कंपनी इसके नए संस्करण को एक बार फिर से बाजार में पेश करने जा रही है।

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

मारुति विटारा ब्रेजा:

हैचबैक और सिडान के साथ साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में भी मारुति सुजुकी ने अपना झंडा बुलंद रखा है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा इस साल की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसे अपने सेग्मेंट की सबसे सुरक्षित एसयूवी भी माना जाता है। ग्लोबल एनकैप एजेंसी ने इस कार को सुरक्षा के लिहाज से चार स्टार की रेटिंग प्रदान की है।

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

हुंडई आई20:

दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई की सबसे बेहतरीन कारों में से एक आई20 इस साल कंपनी की तरह से सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार ​साबित हुई। इस साल कंपनी ने आई20 के कुल 129,154 युनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इसी के साथ ये हमारी सूचि में सातवें पायदान पर है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को बतौर प्रीमियम हैचबैक देश भर में बहुत पसंद किया जाता है।

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

हुंडई ग्रांड आई10:

हुंडई ग्रांड आई10 आज भी लोगों की पंसद बना हुआ है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस कार बिक्री में कंपनी ने तकरीबन 13.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की हे। बावजूद इसके ये कार देश की आंठवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार है। अपने खास लुक और बेहतरीन फीचर्स के बूते ये एक आदर्श फैमिली कार है।

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

हुंडई क्रेटा:

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार के तौर पर हुंडई क्रेटा का नाम शामिल है। इस साल कंपनी ने अब तक कुल 113,274 क्रेटा कारों की बिक्री दर्ज की है। हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में अपने प्रतिद्वंदी विटारा ब्रेजा को खासी कड़ी टक्कर प्रदान करता है।

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

मारुति सेलेरियो:

देश की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार के आखिरी पायदान पर भी मारुति सुजुकी का ही कब्जा है। मारुति सेलेरियो इस साल देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली दसवीं कार है। ऐ भी एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है। इसके अलावा ये ट्रीम और कस्टमाइजेबल आॅप्शन के साथ भी बाजार में उपलब्ध है, जो कि इसे खासा मशहूर बनाता है।

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

इन सबके अलावा कुछ अन्य वाहन निर्माता कंपनियां भी हैं जैसे टाटा मोटर्स, होंडा और महिंद्रा ने भी इस साल भारतीय बाजार में कई बेहतरीन मॉडल्स् को पेश किया। इन कंपनियों ने भी देश में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन ये टॉप 10 की सूचि में शामिल नहीं हो सकीं। टाटा मोटर्स ने इस साल पहली बार अपनी परफार्मेंश व्हीकल के तौर पर टिएगो और टिगोर जीटीपी को पेश किया। वहीं महिंद्रा ने देश की सड़क पर मशहूर एमपीवी मराजो और अल्टुरस जी4 को पेश किया।

कुछ अन्य वाहन निर्माताओ के मॉडल की बिक्री की सूचि:

2018 Rank Model

YTD Sales 2018
11 Tata Tiago

86,658

12

Mahindra Bolero 80,632

13

Maruti Omni 78,939

14 Toyota Innova 65,946

15 Honda Amaze 61,997

16 Renault Kwid 60,983
17 Ford EcoSport 49,698

18 Maruti Ertiga 49,253

19 Tata Nexon 48,126

20 Mahindra Scorpio 46,373

MOST READ:महिंद्रा XUV300 के बारे में वो पांच बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

इस साल सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

तो हमने आपको इस साल टॉप 20 सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों की सूची प्रदान की है। पहले टॉप 10 में मारुति सुजुकी और हुंडई ने ही अपना कब्जा जमाया हुआ है। हुंडई के बाद 11वें पायदान पर टाटा मोटर्स की हैचबैक टाटा टिएगो शामिल है। वहीं इस साल की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों की फेहरिस्त में अब भी महिंद्रा स्कॉर्पियो बरकरार है। इससे ये साफ है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो का जलवा अभी भी कायम है। इसके अलावा टाटा और महिंद्रा अगले साल के लिए भी अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है। अगले वर्ष बाजार में टाटा की शानदार एसयूवी हैरियर और महिंद्रा की एक्सयूवी 300 पेश की जायेगी जो कि इन कंपनियों के पोर्टफोलियो को और भी मजबूती प्रदान करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 has been a good year for various car manufacturers. The year saw a number of new launches, updates, facelifts and other changes for many cars. However, Maruti Suzuki has managed to dominate yet again, throughout the year. Not so far behind is Hyundai, which has had excellent growth in the Indian market. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X