ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

By Abhishek Dubey

ऑटो एक्सपो 2018 : ग्रेटर नॉएडा स्थित ऑटो एक्सपो मार्ट में पिछले 8 दिनों से चल रहा भारत का सबसे बड़ा ऑटो शो यानि कि ऑटो एक्सपो 2018 समाप्त हो चुका है। इस दौरान भारत और दुनिया के बड़े कारमेकर्स जैसे कि मारुति सुजुकी, होंडा, हुंडई, टाटा और महिंद्रा के साथ-साथ बीएमडब्ल्यू और मर्सडीस के अलावा भी अन्य कंपनियों ने भी अपनी-अपनी हैचबैक, सेडान, एसयूवी और कांसेप्ट कारें लॉन्च, अन्वेल और शोकेस किये।

8 दिनों तक चले इस मेगा ऑटो-शो में पहले 2 दिन अर्थात 7 और 8 फरवरी सिर्फ मीडिया के लिए था और बाकि दिन सभी लोगों के लिए। इस मेगा ऑटो-शो में जाने का आपको मौका ना मिला हो या अन्य किसी कारण से आप ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च, अन्वेल या शोकेस हुई कारों के बारे में ना जान पाए हों तो चिंता करने कि जरुरत नहीं है। ड्राइवस्पार्क आपके लिए लाया है ओटो एक्सपो 2018 में पेश हुई सबसे बेहतरीन 10 कारें।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

इस वर्ष के ऑटो एक्सपो 2018 में लोगों में जिस कार के लॉन्च को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा और उत्सुकता थी तो वह मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार थी। मारुति सुजुकी ने अपनी इस लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट को 4.99 लाख रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली) की प्राइस पर लॉन्च किया। कंपनी ने मारुती स्विफ्ट की डिज़ाइन में काफी बदलाव किया है। इस नई स्विफ्ट को डिजायर की तर्ज पर कई स्पोर्टी फीचर्स दिए हैं और इसमें नई DRLs के साथ LED हेडलैंप, नई डिज़ाइन की टेल लाइट्स और फ्लोटिंग रूफ्स के साथ अन्य भी कई नए फीचर्स दिए गए हैं। यह नई हैचबैक स्विफ्ट पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च की गई है, और यह कुल 12 रंगों में उपलब्ध होगी।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

नई स्विफ्ट मारुती के नए HEARTECT प्लेटफार्म पर बनी होने के कारण यह पिछले मॉडल से लगभग 90 किलो हल्की है। इस नई स्विफ्ट में भी मौजूदा कि तरह 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन हैं। एक ही इंजन लगे होने के बावजूद हल्का वजन होने के नाते मौजूदा स्विफ्ट की परफॉरमेंस बेहतर हुई है और माइलेज बढ़ी है। दोनों ही इंजन 5स्पीड मैनुअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

मारुति Future S कांसेप्ट ऑटो एक्सपो 2018 में पेश कि गई पहली कार थी, या फिर आप कह सकते हो कि ऑटो एक्सपो 2018 की शुरुवात इसी कार के साथ हुई। फ्यूचर S मारुति सुजुकी की एक कांसेप्ट एसयूवी है, जो कि साइज़ में अन्य एसयूविस से थोड़ी छोटी है, फिरभी यह कार मॉडर्न फीचर्स और बोल्ड लुक की वजह से अपनी साइज़ की कमी को पूरा करती है। फ्यूचर S की डिज़ाइन भीतर और बाहर दोनों तरफ से काफी शानदार है। इसमें सफ़ेद कलर के बॉर्डर के साथ स्लीक LED हेडलाइट लगी हुई है और इसके टायर काफी बड़े हैं, जिससे सामने कि तरफ से यह काफी बोल्ड लगती है।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

मारुति को अपनी इस एसयूवी को लेकर काफी उम्मीदें और भरोसा भी है, इसीलिए कंपनी ने भारत में विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी के काफी लोकप्रिय और सफल होने के बावजूद इसी सेगमेंट में फ्यूचर S को भी पेश कर दिया है। कंपनी का दावा है कि वो इस कॉम्पैक्ट फ्यूचर S के जरिये भारत में एसयूवी को लेकर अवधारणा ही बदल देंगे।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

नई सेकंड जनरेशन होंडा अमेज़ का डिज़ाइन काफी बोल्ड है, जिससे यह दिखने में छोटी होंडा सिटी जैसी लगती है खासकर सामने की तरफ से। यह इसी वर्ष भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। नई अमेज में भी मौजूदा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो की 88hp की पावर और 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 100bhp कि पावर देगा। इन दोनों ही वर्जन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगे हैं और नई अमेज सेकेंड जनरेशन में CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाएगा। नई अमेज में मौजूदा 14-इंच के मुकाबले 15-इंच का टायर लगा है।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

होंडा अमेज़ में सामने कि तरफ एंगुलर हेडलाइट्स और पीछे की तरफ C-शेप्ड टेल लाइट्स लगी हैं। इसके अलावा इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और नेविगेशन जैसे लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। मौजूदा अमेज के पेट्रोल मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपये से लेकर 8.42 लाख रुपये और डीजल मॉडल की कीमत 6.75 लाख रुपये से लेकर 8.50 लाख रुपये की है।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

कॉसेप्ट एसयूवी H5X टाटा का कांसेप्ट मॉडल है, जिसे टाटा ने ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया। H5X कार टाटा मोटर्स के नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाईन सिद्धांत पर आधारित है। इस कांसेप्ट एसयूवी में लैंड रोवर LR4 प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि टाटा की इस कांसेप्ट एसयूवी H5X को अगले साल की शुरुआत में बाज़ार में उतार सकता है। H5X में फियाट मल्टिजेट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल होगा जो 140 बीएचपी पावर और 320 Nm टार्क पैदा करता है। इस कार का डीजल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और 9-स्पीड ZF-Sourced आटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होंगे।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

कांसेप्ट एसयूवी H5X में सामने की ओर स्लीक एंगुलर LED हेडलाइट, ग्रे स्किड प्लेट के अलावा टी-शेप स्टीयरिंग व्हील, एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी-स्पीकर स्टीरियो जैसे फीचर्स दीए जाएंगे।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

टाटा 45X कांसेप्ट हैचबैक

ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा ने अपना दूसरा कांसेप्ट कार 45X पेश किया। टाटा कि यह 45X कांसेप्ट हैचबैक भी टाटा मोटर्स के नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाईन सिद्धांत पर आधारित है और इसमें इस एक ब्रांड न्यू प्लेटफॉर्म (एडवांस्ड मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (एएमपी) का इस्तेमाल किया जाएगा। टाटा के अनुसार वह भारतीय बाज़ार में इसकी बिक्री साल 2019 के आखिरी में करेगा।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

H5X कांसेप्ट एसयूवी की ही तरह 45X का भी डिज़ाइन शानदार है। भारत में टाटा 45X कांसेप्ट हैचबैक का मुकाबला मारुति बलेनो, नई हुंडई i20 और फोक्सवगेन पोलो से रहेगा।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

महिंद्रा TUV स्टिंगर कांसेप्ट

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने इस वर्ष ऑटो एक्सपो 2018 में टीयूवी300 मॉडल पर बेस्ड अपनी नई और कनवर्टिबल एसयूवी, TUV स्टिंगर का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश कर सबको चौंका दिया।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

इस फोर सीटर कनवर्टिबल एसयूवी में महिंद्रा के mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 140bhp कि पावार और 320Nm का टार्क जनरेट करता है। महिंद्रा TUV स्टिंगर कांसेप्ट एक एसयूवी और कनवर्टिबल मॉडल दोनों पे ही खरी उतरती है और महिंद्रा ने कहा कि यदि इसकी अच्छी डिमांड आई तो कंपनी इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर देगी।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

हुंडई एलिट i20 फेसलिफ्ट

हुंडई मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो में अपनी मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार फेसलिफ्ट एलीट i20 को लॉन्च किया। हुंडई ने इस प्रीमियम फेसलिफ्ट एलीट i20 की शुरूआती कीमत 5.34 लाख रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली) रखी है। हुंडई ने नई i20 की डिज़ाइन में कई बदलाव किये हैं और इसके सेफ्टी फीचर्स को और मजबूत करते हुए इसमें नए स्टैण्डर्ड ड्यूल ऐयरबैग्स और एबीएस लगाए हैं।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

हुंडई ने नई i20 के इंजन में कोई बदलाव नहीं हैं। इस कार में भी मौजूदा 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। नई एलीट i20 में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स,नए डिजाइन के फॉग लैंप और 16-इंच के अलॉय व्हील्स जैसे कई सारे फीचर्स लगे है। नई i20 एलीट कुल 6 रंग और 3 ड्यूल टोन ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

किआ SP कांसेप्ट

साउथ कोरियन कारमेकर किआ मोटर्स ने भारत में डेब्यू करते हुए ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी एसयूवी SP कॉन्सेप्ट को शोकेस किया है। ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुई इस एसयूवी कार को किआ मोटर्स भारत में 2019 के आखिरी में लॉन्च करेगी।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

फीचर्स और डिज़ाइन की बात करें तो इसमें सामने की तरफ एलईडी फ्रंट और पीछे टेल लाइट्स, स्लोपिंग रूफ लाइन और कंट्रास्ट रूफ के साथ इसके अन्य फीचर्स देखकर यह एक भविष्य की कार लगती है।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

टोयोटा यारिस

यारिस के भारत में शोकेस करने के साथ ही टोयोटा ने भारत के सबसे प्रतिस्पर्धी माने जाने वाले बी-सेग्मेंट में अपनी एंट्री करा ली है। भारत में यह मुख्य रूप से होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों को चूनौती पेश करेगी।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

टोयोटा यारिस में 1.5-लीटर का ड्यूल VVT-i पेट्रोल इंजन लगा है जो 107bhp और 140Nm का टार्क पैदा करता है। नई टोयोटा यारिस की लंबाई 4115mm, चौड़ाई 1700mm, उंचाई 1475mm और व्हीलबेस 2,550mm है। इस सेडान कार में एंगुलर हेडलाइट, फोग लैम्प्स, स्कल्पटेड बूट लीड के साथ ही इसमें बढियां टेल लाइट्स लगाई गई है। इसके अलावा इसमें छोटा टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 7 ऐरबैग्स, रूफ माउंटेड एयर वेंट्स, पॉवर ड्राईवर सिट्स, TPMS, फ्रंट पार्किंग सेंसर और व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

मर्सिडीज-मेबैक S650

दुनिया में लग्ज़री कारों के लिए मशहुर और जानी-मानी कारनिर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में हुए ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी S सीरीज की लग्ज़री कार मेबैक S650 को लॉन्च किया। कंपनी ने इस S 650 मॉडल की कीमत 2.73 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है।

ऑटो एक्सपो 2018 : ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुईं इन बेहतरीन 10 कारों के बारे में आपको जरुर पढ़ना चाहिए

मर्सिडीज-मेबैक S650 में 6-लीटर का V12 ट्विन-टर्बो इंजन लगा है जो 621bhp कि पावर और 1,000 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस नई एस-क्लास एस650 में अगले हिस्से को एक नए बंपर और बड़े एयर डैम के साथ अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप, कार के रियर पर नए स्टाइल वाले बंपर और टेल लैंप लगे हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #auto expo 2018
English summary
During Auto Expo 2018 major carmakers like Maruti Suzuki, Honda, Hyundai, Tata and Mahindra along with BMW and Mercedes and many more have been launching, unveiling and showcasing new cars including hatchbacks, sedans, SUVs and concepts. Read top 10 cars of Auto Expo 2018 in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X