भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारें

भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। ऐसे लोग अब पेट्रोल डीजल का विकल्प तलाश रहे हैं। इनके विकल्प के रूप में दो तरह की कारें ही सामने आती हैं।

भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। ऐसे लोग अब पेट्रोल डीजल का विकल्प तलाश रहे हैं। इनके विकल्प के रूप में दो तरह की कारें ही सामने आती हैं। एक इलेक्ट्रिक कारें और एक CNG कारें। लेकिन भारत में अभी कोई इलेक्ट्रिक कार उतनी अच्छी दिखती नहीं और न ही इलेक्ट्रिक कारों के लिए भारत में उचित इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं। लेकिन भारत में कई CNG कारें हैं जो कि सस्ती भी हैं और अच्छी भी। आइये उनपर एक नजर डालते हैं।

भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारें

1. टाटा नैनो ईमैक्स CNG शुरुआती कीमत - 2.96 लाख रुपए

टाटा नैनो एक एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है। इसे भारत की सबसे सस्ती कार के तौर पर लॉन्च किया गया था। जो शुरुआत में तो खुब पॉपुलर हुई लेकिन बाद में इसे भुला दिया गया।

भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारें

हालांकि टाटा मोटर्स ने भारत की इस सबसे सस्ती कार में सीएनजी किट लगाकर एक स्मार्ट मूव लिया और टाटा नैनो भारत में सबसे सस्ती सीएनजी कार बन गई। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है जिसे टाटा नैनो ईमैक्स CNG कहा जाता है और इसकी कीमत 2.96 लाख रुपये है।

भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारें

मारुति सुजुकी ऑल्टो CNG शुरुआती कीमत - 3.71 लाख रुपए

मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। एंट्री लेवल हैचबैक कार में इसका मार्केट शेयर 50 फीसदी है। मारुति ने इसे CNG में भी उतारा है।

भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारें

ये चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें से दो 800 सीसी की हैं और दो K10 मॉडल हैं। मारुति ऑल्टो 800 CNG की शुरुआती कीमत 3.71 लाख रुपए रखी गई है वहीं K10 CNG 4.14 लाख में मिलती है।

भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारें

मारुति सुजुकी वैगनआर CNG शुरुआती कीमत 4.68 लाख रुपए

मारुति सुजुकी वैगनआर कंपनी की बहुत ही पॉपुलर कार है। खासकर शहरी इलाकों में इसे खुब पसंद किया जाता है। कंपनी की यह हैचबैक 4.68 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलती है।

भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारें

मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG शुरुआती कीमत 5.14 लाख रुपए

टाटा नैनो के अलावा मारुति की ही ऐसी CNG कारें हैं जिन्हें प्राइवेट ओनर्स को बेचा जाता है। हुंडई और महिंद्रा के पास भी CNG कारें हैं लेकिन उन्हें सिर्फ टैक्सी या अन्य कमर्शियल इस्तेमाल के लिए ही बेचा जाता है।मारुति सुजुकी सेलेरियो दो CNG वेरिएंट में आता है जिसकी शुरुआती कीमत 5.14 लाख रुपए रखी गई है।

भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारें

हुंडई सैंट्रो शुरूआती कीमत 5.24 लाख रुपयें

हुंडई सैंट्रो नए डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। इसके सामने हिस्से में कास्केड ग्रिल, नए डिजाइन के बंपर, स्वेप्टबैक हेडलैंप तथा फॉग लैंप लगाए गए है। यह दिखने में आकर्षक है तथा इसके इंटीरियर को डुअल टोन थीम पर रखा गया है।

भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारें

हुंडई सैंट्रो सीएनजी वैरिएंट में 1.1 लीटर इंजन लगाया गया है जो 5500 आरपीएम पर 58 बीएचपी का पॉवर व 4500 आरपीएम पर 84 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह शहर में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारें

मारुति सुजुकी अर्टिगा CNG शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपए

मारुति सुजुकी अर्टिगा में भी CNG ऑफर किया जाता है। ये एक 7-सीटर MPV कार है। इसमें एक सीएनजी वेरिएंट उपलब्ध है जिसे मारुति सुजुकी अर्टिगा VX CNG कहा जाता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपए है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 Affordable CNG Cars to Buy in India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X