इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

इस साल भारतीय आॅटोमोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियों को लॉन्च किया जायेगा। वैसे तो कारों की लॉचिंग की फेहरिस्त काफी लंबी है।

कार लवर्स के लिए ये साल बेहद ही शानदार होगा, क्योंकि इस साल भारतीय आॅटोमोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियों को लॉन्च किया जायेगा। वैसे तो कारों की लॉचिंग की फेहरिस्त काफी लंबी है लेकिन उनमें से 7 ऐसी कारें है जिनका इंतजार देश को लंबे समय से है। आज हम आपको अपने इस लेख में उन 7 बेहतरीन कारों से राब्ता करायेंगे। तो आइये देखते हैं कौन-कौन शामिल है मोस्ट अवेटेड की इस लिस्ट में -

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

ह्युंडई सैंट्रो: संभावित लॉचिंग - जुलाई/अगस्त 2018

देश की मोस्ट अवेटेड कारों की फेहरिस्त में सबसे पहला नाम दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ह्युंंडई की लोकप्रिय कार सैंट्रो हैचबैक का है। आप सोच रहे होंगे कि, सैंट्रो तो पहले से ही मार्केट में आ के जा चुकी है। लेकिन कंपनी इसी प्लेटफार्म पर एक नई कार को लाने वाली है जिसका कोडनेम AH2, है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

ये कार भारतीय बाजार में धूम मचा रही सस्ती हैचबैक कारें जैसे मारुति अल्टो और रेनाल्ट क्वीड को टक्कर देने के लिए पेश की जायेगी। ये कार ह्युंडई की तरफ से पेश की जाने वाली एंट्री लेवल सेग्मेंट में उतारी जायेगी। हालांकि अभी इस कार के तकनीकी विवरणों के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन जानकारों का मानना है कि, कंपनी इस कार में 1.1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

आपको बता दें कि, इसी प्लेटफार्म पर ह्युंडई की आई10 का भी निर्माण किया गया था। अब कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। लेकिन इस सेग्मेंट में बहुत जल्द ही एक नई कार आने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि, इस कार की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये होगी और इस नई सैंट्रो को कंपनी इसी साल जुलाई या अगस्त महीने में पेश कर सकती है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

जीप कम्पास ट्रेलहॉक: संभावित लॉचिंग - जून/जुलाई 2018

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपने पांव पसारने के लिए बेकरार है। कंपनी अपने व्हीकल लाईन-अप को बेहतर करने के लिए जल्द ही एक और एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। इस बार कंपनी अपने ट्रेलहॉक वर्जन को भारतीय ग्राहकों के बीच उतारने की योजना बना रही है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

इतना ही नहीं कंपनी ने हाल ही में अपने कुछ ग्राहकों और डीलरों को कम्पास ट्रेलहॉक को दिखाया भी था और फीडबैक लिया था। आपको बता दें कि, कंपनी इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है। ये इंजन एसयूवी को 170 बीएचपी की शक्ति और 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

इसके अलावा इस एसयूवी में 9-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है। जो कि इस एसयूवी को एक बेहतरीन आॅफरोडिंग एसयूवी बनाता है। नई ट्रेलहॉक में कंपनी ने 4व्हील ड्राइव तकनीकी का भी इस्तेमाल किया है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

महिंद्रा U321: संभावित लॉचिंग - सितंबर 2018

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपने एमयूवी लाइनअप को बेहतर करनेे में लगी है। इस बार कंपनी एक प्रीमियम MUV को उतारने की योजना बना रही है। ये नई एमयूवी मारुति सुजुकी एरटिगा और टोयोटा इनोवा के बीच रहेगी। चूकिं इन दोनों मशहूर एमयूवी के बीच कोई खास MUV भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है और महिंद्रा इस गैप को फिल करने की योजना बना रहा है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

महिंद्रा की इस नई एमयूवी का कोडनेम U321 है। इस एमयूवी को देश के अलग अलग हिस्सों में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें कंपनी ने मोनोक्यू बॉडी का प्रयोग किया है, इसके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट्स इसके इंटीरियर को और भी खास बनाते है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

कंपनी इस एमयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश करेगी। इस एमयूवी में 1.6 लीटर की क्षमता का mFalcon डीजल इंजन प्रयोग करेगी जिसे कंपनी की सहयोगी सैंगयोंग की मदद से डेवलप किया गया है। ये इंजन 125 बीएचपी की शक्ति और 305 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। वहीं पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी जो कि एमयूवी को 163 बीएचपी का पॉवर देगी। कंपनी इस एमयूवी को सितंबर माह तक बाजार में उतार सकती है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

महिंद्रा S201: संभावित लॉचिंग - अक्टूबर/नवंबर 2018

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सहयोगी कंपनी सैंगयोंग के साथ एक कॉम्पैक्ट एसयूवी बना रही है। ये एसयूवी सैगयोंग की टीवोली के प्लेटफार्म तैयार की जा रही है। महिंद्रा और सैंगयोंग की ये पहली ऐसी एसयूवी होगी जिसे महिंद्रा के बैच के साथ भारतीय बाजार में उतारा जायेगा।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

कंपनी ने कई बार इस एसयूवी की टेस्टींग की है। ये एक सब 4 मीटर एसयूवी होगी जो कि, भारतीय ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। ये एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्जॉन को टक्कर देगी। इस एसयूवी में कंपनी ने मोनोक्यू चेचिस का प्रयेाग किया है और इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश किया जायेगा।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन और डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी। उम्मीद है कि, कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी अक्टूबर और नवंबर माह में भारतीय बाजार में पेश करेगी।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

मारुति सुजुकी एरटिगा: संभावित लॉन्च - अगस्त 2018

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय एमयूवी एरटिगा के नये वैरिएंट को पेश करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि, मारुति की सहयोगी कंपनी सुजुकी ने हाल ही में इंडोनेशियन मार्केट में एरटिगा के नये वर्जन को पेश किया है। अब ऐसी खबर आ रही है कि, कंपनी इसी कार को भारतीय बाजार में भी पेश कर सकती है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

गौरतलब हो कि, मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपने स्विफ्ट रेंज की कारों के नये संस्करण को पेश किया है। जिसमें स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर सिडान शामिल थें। नये मारुति सुजुकी एरटिगा में कपनी 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल और पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। फिलहाल कंपनी अपने इंजन पर काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि, मारुति सुजुकी एरटिगा आगामी माह अगस्त तक लॉन्च की जा सकती है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

टाटा टिगोर JTP: संभाविंत लॉचिंग - अगस्त 2018

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में आॅटो एक्सपो में अपनी बेहतरीन सिडान कार टिगोर JTP, को पेश किया था। कंपनी ने इस कार को Jayem Auto के साथ मिलकर तैयार किया है। आपको बता दें कि, टिगोर जेटीपी अब तक की सबसे कम कीमत की बेहतरीन डिजाइन वाली सिडान कार होगी।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

इस कार में कंपनी ने लोवर्ड सस्पेंशन, नये एयर डैम्स, एयर स्कूप, बेहतरीन बोनट, स्मोक्ड हेडलैम्प का प्रयोग किया है। इसके अलावा साइड स्कर्ट इसके लुक को और भी प्रभावी बनाता है। कंपनी इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। जो कि कार को 108 बीएचपी की शक्ति और 150 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगी। इस कार को कंपनी अगस्त माह में लॉन्च कर सकती है।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

टाटा टिएगो JTP: संभावित लॉन्च - अगस्त 2018

टाटा मोटर्स की ही दूसरी आने वाली कार होगी टाटा टिएगो JTP, इसे भी कंपनी ने आॅटो एक्सपो में पेश किया था। ये कार भी अब तक सबसे बजट वाली बेहतरीन हैचबैक कार होगी। आपको याद दिला दें कि, इंडिका के बाद कंपनी की कोई भी हैचबैक कार उतनी सफल नहीं हो सकी।

इस साल धूम मचाने आ रही है ये 7 बेहतरीन कारें, जिनका सबको है इंतजार

लेकिन नया टिएगो वर्जन लोगों को खासा पसंद आ रहा है। हाल ही में टिएगो का ये नया वर्जन सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें भी कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज्ड इंजन प्रयोग करेगी।

इन सभी कारों का देश को बेसब्री से इंतजार है। तो यदि आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं और पुराने मॉडल के बजाय कुछ नये वैरिएंट में आपकी दिलचस्पी है तो थोड़ा ठहर जाइये जल्द ही सड़कों पर एक से बढ़कर एक ये बेहतरीन कारें उतरने वाली है। उम्मीद है आपको इस लेख से जरूर मदद मिली होगी। आप अपना विचार नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
If you are looking to buy a new car, then just wait for some month. Because some of the most-awaited vehicles will be launched soon. Which are these highly awaited cars and SUVs that are yet to be launched this year? Let’s find out.
Story first published: Monday, June 4, 2018, 16:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X