ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

यदि आप भी नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और पेट्रोल डीजल की उंची कीमत से परेशान है तो हम आपके लिए लेकर आये वो 5 बेहतरीन हैचबैक कारें जो आपको सबसे बेहतर माइलेज प्रदान करेंगे।

आज के समय में देश भर में सबसे ज्वलंत मुद्दा पेट्रोल डीजल की उंची कीमत है। हर कोई ईंधन की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे से हलकान है। सबसे ज्यादा हैरान वो लोग हैं जो नई कार खरीदने की योजना बना रहे है। तो यदि आप भी नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और पेट्रोल डीजल की उंची कीमत से परेशान है तो हम आपके लिए लेकर आये वो 5 बेहतरीन हैचबैक कारें जो आपको सबसे बेहतर माइलेज प्रदान करेंगे। तो आइये जानते हैं उन 5 कारों के बारे में -

ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

रेनाल्ट क्वीड: (25.17 किलोमीटर प्रतिलीटर)

फ्रेंच वा​हन निर्माता कंपनी रेनाल्ट ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल (हैचबैक) छोटी कार को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और बजट में लॉन्च हुई इस कार को ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया। भले ही ये एक हैचबैक कार है लेकिन इसका लुक एक कॉम्पैक्ट एसयूवी का है जो कि, इसके आकर्षण का मुख्य कारण है। कंपनी ने इस कार को दो अलग अलग इंजन आॅप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है।

ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

इसके एक वैरिएंट में जिसमें कंपनी ने 800 सीसी की क्षमता का SCe पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, वो आपको बेहद ही शानदार माइलेज प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि, ये कार एक लीटर पेट्रोल में 25.17 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

रेनाल्ट क्वीड की कीमत 3.05 लाख रुपये से लेकर 5.17 लाख रुपये (आॅनरोड, नई दिल्ली) है।

ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

दैटसन रेडी Go (25.17 किलोमीटर प्रतिलीटर)

देश की बेहतरीन माइलेज देने वाली कारों की फेहरिस्त में दूसरा बड़ा नाम दैटसन की बेहतरीन हैचबैक कार Redi Go का है। कंपनी ने इस कार को बेहद ही आकर्षक लुक और इंजन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस कार में 800 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है।

ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

कंपनी का दावा है कि, ये कार एक लीटर पेट्रोल में 25.17 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। यदि माइलेज की बात करें तो इसका परफॉरमेंस बेहद ही शानदार है। इस कार इंजन 54 बीएचपी की पॉवर जेनेरेट करता है जो कि इस छोटी कार के परफार्मेंश को और भी बेहतर बनाता है।

दैटसन रेडी गो की कीमत 2.76 लाख रुपये से लेकर 4.33 लाख रुपये तक (आॅनरोड, नई​ दिल्ली) है।

ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

मारुति सुजुकी अल्टो 800 (24.70 किलोमीटर प्रतिलीटर)

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कार अल्टो 800 माइलेज के मामले में इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर है। लंबे समय से ये कार भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है और इसकी सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, मारुति सुजुकी ने अब तक इतिहास में सबसे ज्यादा अल्टो 800 का ही उत्पादन किया है।

ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

कंपनी ने इस कार में 800 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल में 24.70 किलोमीटर का सफर करने में सक्षम है।

मारुति सुजुकी अल्टो 800 की कीमत 2.78 लाख रुपये से लेकर 3.67 लाख रुपये तक (आॅनरोड, दिल्ली) है।

ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

मारुति सुजुकी अल्टो K10 (24.07 किलोमीटर प्रतिलीटर)

मारुति की दूसरी सबसे बेहतर माइलेज देने वाली कार अल्टो K10 है। हालांकि इंजन के मामले में ये अल्टो 800 से ज्यादा दमदार है। कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का K10 इंजन प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 24.07 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

इंजन क्षमता के मामले में ये काफी बेहतर कार है और इसका परफार्मेंश बेहद ही शानदार रहा है। ये एक आदर्श सिटी कार है जो कि बेहतर माइलेज के साथ ही बेहतरीन राइडिंग प्रदान करती है।

मारुति सुजुकी अल्टो K10 की कीमत 3.62 लाख रुपये से लेकर 4.56 लाख रुपये तक (आॅनरोड, नई दिल्ली) है।

ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

टाटा टिएगो (23.84 किलोमीटर प्रतिलीटर)

हमारी इस सूचि में सबसे आखिरी कार देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बेहतरीन हैचबैक कार टाटा टिएगो का है। कंपनी ने अपने हैचबैक रेंज को इम्प्रूूव करने के लिए इस कार को बाजार में पेश किया है, और इस मामले में ये कार बेहतर प्रदर्शन भी कर रही है।

ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की फेहरिस्त में शामिल इस कार का इंजन सबसे ज्यादा दमदार है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि, टाटा टिएगो 23.84 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

टाटा टिएगो की कीमत 3.67 लाख रुपये से लेकर 6.03 लाख रुपये तक (आॅनरोड, नई दिल्ली) है।

ये हैं देश की वो 5 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

तो यदि आप भी एक बेहतर माइलेज देने वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये 5 बेहतरीन विकल्प आपके पास हो सकते हैं। चूकिं ये कारें ज्यादा माइलेज देने के साथ ही बेहद ही बजट वाली कीमत में उपलब्ध हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here we present you a list of the top five popular and best fuel saving petrol powered hatchbacks available the Indian market.
Story first published: Friday, June 8, 2018, 14:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X