टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार ने खींची प्लेन - देखें विडियो

टेस्ला की मॉडल X P100D ने बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर खींचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। कंपनी द्वारा शेयर किये गए इस विडियो को..

By Abhishek Dubey

दुनिया में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए मशहूर कंपनी टेस्ला की एक कार ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। टेस्ला मॉडल एक्स ने अब तक का सबसे अधिक वजन खींचने का रिकॉर्ड बनाया है। ये विडियो टेस्ला और Qantas एयरलाइन द्वारा शेयर किया गया है जिसे ऑस्ट्रेलिया में शूट किया गया है। टेस्ला और Qantas एयरलाइन ने इस विडियो के जरिए अपना प्रमोशन करना चाहती है।

टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार ने खींची प्लेन - देखें विडियो

टेस्ला की मॉडल X P100D ने बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर खींचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। कंपनी द्वारा शेयर किये गए इस विडियो को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर शूट किया गया। इस ड्रीमलानर को Qantas एयरलाइन में हाल ही में शामिल किया गया है।

टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार ने खींची प्लेन - देखें विडियो

टेस्ला और Qantas एयरलाइन ने इस विडियो के जरिए अपना प्रमोशन करना चाहती है। दोनों कंपनी के समझौते के आधार पर टेस्ला के ग्राहकों को Qantas एयरलाइन में सफर करने पर विभिन्न रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे।

टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार ने खींची प्लेन - देखें विडियो

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई एयरपोर्ट पर भी टेस्ला का प्रचार किया जाएगा। दोनों एक दुसरे से आनेवाले समय में मिलकर अन्य कई प्रोजेक्ट पर भी काम करेंगे।

टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार ने खींची प्लेन - देखें विडियो

बता दें कि इससे पहले भी कई कारों ने एयरप्लेन खींचने का प्रयास किया और सफल रहे। जिसमें Porsche Cayenne Turbo S, Volkswagen Touareg और टाटा हेक्सा जैसी कारें शामिल हैं। लेकिन यहां ध्यान देना होगा कि इन कारों में अधिक पावरफुल कंबशन वाला इंजन लगा है। पर टेस्ला ने अपने इलेक्ट्रिक मोटर के बदौलत ऐसा किया है।

टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार ने खींची प्लेन - देखें विडियो

टेस्ला का ये कारनामा निश्चित ही दुनिया में लोगों का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में विश्वास पैदा करेगा। क्योंकि अभी तक लोग समझते थे कि इलेक्ट्रिक कारें बेहद ही कम पावर वाली होती हैं और लॉन्ग रूट पर इसपर विश्वास नहीं किया जा सकता।

टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार ने खींची प्लेन - देखें विडियो

बता दें कि टेस्ला ने जिस बोइंग ड्रीमलाइनर को खींचा है उसका वजन 135 टन है। ये बताता है कि एक इलेक्ट्रिक मोटर वाली कार भी कितना पावरफुल हो सकती है।

टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार ने खींची प्लेन - देखें विडियो

वैस टेस्ला मॉडल एक्स के मोटर की बात करें तो इसमें 100kWh की बैटरी और दोनों एक्सल पर डुअल-इलेट्रिक मोटर लगाया गया है। फ्रंट-एक्सल मोटर 259 बीएचपी और 329 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है वहीं इसका रियर मोटर 5.3 बीएचपी की पावर और 660 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार ने खींची प्लेन - देखें विडियो

एक इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद टेस्ला मॉडल एक्स में कमाल का एक्सीलरेशन है। 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 2.9 सेकंड का समय लगता है।

इस टेस्ला मॉडल एक्स को फिलहाल पूरी दुनिया में तीन वेरिएंट में बेचा जा रहा है जिसमें 75D, 100D और P100D शामिल है।

टेस्ला ने अपने ताकत के इस प्रदर्सन से ये साबित कर दिया है कि इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल या डीजल कारों की जगह लेने में पूरी तरह से तैयार है और ये उसका अच्छा विकल्प हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla Model X Pulls A Plane — Makes New Guinness World Record For The Heaviest Tow By An EV. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X