टाटा पेश करेगा Tigor Buzz लिमिटेड एडिशन, जानिए क्या होगा खास

टाटा मोटर्स की बेहतरीन मिड लेवल सिडान कार ​Tigor देश की सड़कों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब कंपनी इसके नये फेसलिफ्ट लिमिटेड एडिशन Tigor Buzz को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बेहतरीन मिड लेवल सिडान कार ​Tigor देश की सड़कों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब कंपनी इसके नये फेसलिफ्ट लिमिटेड एडिशन Tigor Buzz को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में टाटा Tigor Buzz को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। तो आइये जानते हैं टाटा की इस नई कार में क्या खास होगा -

टाटा पेश करेगा Tigor Buzz लिमिटेड एडिशन, जानिए क्या होगा खास

टाटा Tigor Buzz को कंपनी नये फीचर्स और तकनीकी के साथ बाजार में उतारेगी। इस कार में अपडेटेड फीचर्स के साथ कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज भी किये गये हैं, जो कि इस कार को मौजूदा मॉडल से अलग और बेहतर बनाते हैं। आपको बता दें कि, ये एक लिमिटेड एडिशन मॉडल होगी यानी की इसकी कुछ चुनिंदा यूनिट ही बिक्री के ​लिए बाजार में उतारी जायेंगी।

टाटा पेश करेगा Tigor Buzz लिमिटेड एडिशन, जानिए क्या होगा खास

इस कार में ब्लैक्ड आॅउट रूफ, ब्लैक विंग मिरर हाउजिंग, 'Buzz' का बेहतरीन बैज, इसके अलावा इसके ग्रील पर कंपनी ने रेड कलॅर से हाइ​लाइटिंग वर्क किया है जो कि कार को एक अलग ही स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। वहीं कार के इंटीरियर में भी कंपनी कुछ खास परिवर्तन किया है।

टाटा पेश करेगा Tigor Buzz लिमिटेड एडिशन, जानिए क्या होगा खास

कार के भीतर कंपनी ने एसी वेंट के चारो तरफ रेड कलॅर का हाईलाइ​टिंग वर्क किया है। इसके अलावा कार में हरमन का बेहतरीन स्टीरियो इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। जो कि लांग ड्राइव पर आपका संगीत के साथ बेहतरीन साथ प्रदान करेगा।

हालांकि इंजन आदि में कंपनी ने इस कार में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है।

टाटा पेश करेगा Tigor Buzz लिमिटेड एडिशन, जानिए क्या होगा खास

कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। वहीं डीजल इंजन में कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है। पेट्रोल वैरिएंट 3 सिलेंडर युक्त होगा और इसका इंजन 84bhp की पॉवर और 114Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं डीजल इंजन 70bhp का पॉवर और 140Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

टाटा पेश करेगा Tigor Buzz लिमिटेड एडिशन, जानिए क्या होगा खास

आपको बता दें कि, दोनों ही वैरिएंट में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। फिलहाल इस कार के लॉन्च होने से पहले इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती है। लेकिन जानकारों का मानना है कि, इस कार की कीमत मौजूदा मॉडल के एक्सएम ट्रीम वैरिएंट से उपर होगी।

टाटा पेश करेगा Tigor Buzz लिमिटेड एडिशन, जानिए क्या होगा खास

भारतीय बाजार में टाटा टिगोर के पेट्रोल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 5.19 लाख रुपये है वहीं डीजल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 6.05 लाख रुपये है। टाटा टिगोर कंपनी की तरफ से पेश की गई एक बेहतरीन बजट सिडान कार है। अपने प्राइज सेग्मेंट में ये कार बेहतरीन फीचर्स और तकनीकी प्रदान करता है। तो यदि आप भी एक मिड लेवल सिडान कार खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा Tigor Buzz आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Image Courtesy:Arunraj.Rajasekharannair

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors is all set to launch the limited edition variant of their sub-four-metre sedan, the Tigor. The new limited edition variant called the 'Buzz' will be based on the mid variant - XM trim of the Tigor offering.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X