टाटा टियागो NRG टॉप फीचर्स: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी क्रॉसओवर Tata Tiago NRG को पेश किया है।

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी क्रॉसओवर Tata Tiago NRG को पेश किया है। भारतीय बाजार में कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उतारा है जिसमें पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 5.49 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 6.31 लाख रुपये तय की गई है।

Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

नई टाटा टिएगो एनआरजी मारुति की सेलेरियो एक्स के प्रतिद्वंदी के तौर पर पेश की गई है। इसमें कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर इसे बाजार में उतारा है। इसके अलावा इसमें कुछ नये फीचर्स को भी शामिल किया है जो कि इस क्रॉसओवर को और भी बेहतर बनाती है।

दरअसल, टाटा टिएगो एनआरजी अपने रेग्यूलर मॉडल का क्रॉसओवर वर्जन है। कंपनी ने इस कार में वही 1.2 लीटर की क्षमता तीन सिलेंडर युक्त रेवोट्रोन इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 84 बीएचपी की पॉवर और 114 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.05 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 69 बीएचपी की पॉवर और 140 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

कंपनी ने रेग्यूलर टिएगो के मुकाबले इस क्रॉसओवर वर्जन में कुछ खास बदलाव नहीं किये हैं। हालांकि ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में कंपनी ने इस कार को पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाया है। इसके अलावा इसमें कुछ और भी फीचर्स को शामिल किया गया है तो आइये जानते हैं टाटा टिएगो के उन फीचर्स के बारे में -

Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

'अर्बन टफरोडर' डिजाइन:

कंपनी ने नई टाटा टिएगो एनआरजी को एक बेहद ही खास डिजाइन दिया है, इसे बल्की और मशक्यूलर बॉडी ट्च दिया गया है जिससे ये कार और भी बोल्ड नजर आती है। देखने में ये किसी अर्बन टफरोड़र की तरह दिखती है। टाटा टिएगो एनआरजी में रफ बॉडी क्लैडिंग, स्कीड प्लेट्स का प्रयोग किया गया है जो कि इसे अपने सेग्मेंट में और भी यूनिक बनाते हैं।

Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

टाटा टिएगो एनआरजी में कंपनी ने 14 इंच का 4 स्पोक एलॉय व्हील प्रदान किया है। हालांकि देखने में ये एलॉय व्हील सामान्य ही है लेकिन ये कार के डिजाइन से पूरी तरह मैच करता है। कंपनी ने कार के टेल गेट, बम्फर और छत को ब्लैक आॅउट थीम दिया है तो कि कार को स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।

Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस:

नई टाटा टिएगो एनआरजी में सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने ग्राउंड क्लीयरेंस को और भी ज्यादा कर दिया है। भारतीय सड़कों पर गौर किया जाये तो इस कार में ये एक बेहतर बदलाव है। कंपनी ने नई टाटा टिएगो एनआरजी में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान किया है जो कि रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 10 एमएम ज्यादा है। यानि अब कार चालक थोड़ा और बेफिक्र होकर ड्राइविंग कर सकता है।

Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

आॅरेंज हाइलाइट्स के साथ एक्टिव इंटीरियर:

टाटा टिएगो एनआरजी के इंटीरियर को भी कंपनी ने बेहद ही खास बनाया है। कार के भीतर केबिन को कंपनी ने खास तौर पर सजाया है। इसमें कंपनी ने आॅरेंज कलॅर के हाइलाइट्स का प्रयोग किया है जो कि कार को स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। ये हाइलाइट्स डैशबोर्ड, एसी वेंट्स और सेंट्रल ब्रीज पर किया गया है। इसके अलावा इसके सेंट्रल कंसोल को कंपनी ने सिल्वर फिनिश प्रदान किया है।

Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

कंपनी ने टाटा टिएगो एनआरजी के सीट को भी आॅरेंज हाइलाइट्स का फील दिया है। इसके सीट को काफी आरामदेह और बेहतर कुशन वाला बनाया गया है। कार के भीतर कंपनी ने स्पेश का भी बखूबी ध्यान रखा है। बेहतर लेग रूम, हेड रूम इस कार के इंटीरियर की प्रमुख विशेषता है।

Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

5 इंच ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम:

टाटा टिएगो एनआरजी में कंपनी ने मनोरंज का भी पूरा ख्याल रखा है। इस कार में कंपनी ने हरमन कंपनी के शानदार 5 इंच ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग किया है। जो कि आपके सफर को और भी संगीतमय बनाने में पूरी मदद करते हैं। इसके अलावा इस सिस्टम में नेविगेशन भी शामिल किया गया है जो कि आपको ​अनजाने रास्तों पर भी मदद करते हैं। ये सिस्टम टाटा के स्मार्टफोन एप टाटा कनेक्ट नेक्स्ट से कनेक्ट किया जा सकता है। इस कार में कंपनी ने हरमन के 8 बेहतरीन स्पीकर दिये है जो कि अपने क्लॉस में सबसे बेहतर है।

Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट:

कंपनी ने कार के चालक का भी पूरा ध्यान रखा है। टाटा टिएगो एनआरजी में कंपनी ने हाइट एडजेस्टेबल सीट का प्रयोग किया है। टाटा टिएगो के पुराने संस्करण के बारे में कई लोगों ने शिकायत की थी कि उस कार में कंपनी ने हाइट एडजेस्टेबल सीट नहीं दिया है। लेकिन इसके नए संस्करण में ऐसा नहीं है। चालक को बेहतर ड्राइविंग एक्सपेरिएंस के लिए कंपनी ने शानदार सीटिंग अरेंजमेंट किया है। इसके अलावा इस कार में कंपनी टिल्ट स्टीयरिंग व्हील भी दिया है जिसे चालक अपनी सुविधा के अनुसार टिल्ट कर सकता है।

Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

सेफ्टी फीचर्स:

अपने प्राइज सेग्मेंट में कंपनी ने टाटा टिएगो एनआरजी में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है। जो कि ड्राइव के दौरान आपको किसी भी आपात स्थित में महफूज रखते हैं। ये हैं वो सेफ्टी फीचर्स -

  • रिवर्स पार्किंग एसिस्ट
  • ड्यूअल फ्रंट एयरबैग
  • एबीएस, ईबीडी
  • कॉर्नर स्टैबीलिटी कंट्रोल
  • Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

    टाटा टिएगो एनआरजी के अन्य फीचर्स:

    उपरोक्त बताये गये फीचर्स के अलावा कंपनी ने टाटा टिएगो एनआरजी में कुछ अन्य फीचर्स को भी शामिल किया है जो कि इस क्रॉसओवर को अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर बनाते हैं।

    • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
    • रियर वाइपर
    • फॉलो मी हेडलैम्प
    • इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम
    • कूल्ड ग्लॅवबॉक्स
    • Tata Tiago NRG Top Features: जानिए उन फीचर्स के बारे में जो इस कार को बनाते हैं खास

      टाटा टिएगो एनआरजी पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

      आपको बता दें कि, टाटा टिएगो कंपनी द्वारा पेश की गई सबसे ज्यादा सफल कारों में से एक है। भारतीय बाजार में क्रॉस हैचबैक सेग्मेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में टाटा टिएगो एनआरजी बेशक एक सफल कार साबित होगी। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में जिन फीचर्स को शामिल कर इसे बाजार में उतारा है वो भी इस कार की सफलता में पूरी मदद करेंगे। मध्यम वर्गीय परिवार के लिए टाटा टिएगो एनआरजी एक बेहतर विकल्प है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago NRG Top Features You Should Know: The Tiago NRG was launched by Tata Motors at an introductory starting price of Rs 5.49 lakh for the petrol and Rs 6.31 lakh for the diesel variant. Tata Tiago NRG is not majorly different from the regular model; except for some features. Here are those Tata Tiago NRG top features you should know about!
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X