दिवाली तक लॉन्च हो जाएगी टाटा टियागो जेटीपी

टाटा मोटर्स ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि टाटा टियागो जेटीपी को इसी वर्ष भारत में लॉन्च किया जाएगा। जी हां, टाटा टियागो जेटीपी को दिवाली तक लॉन्च कर दिया जाएगा। ये बात खुद कंपनी के अधिकारियों टाटा टियागो एनआरजी क्रॉसओवर लॉन्च के मौके पर कही। इसके साथ ही उन्होंने ये भी इशारा किया कि कंपनी की मोस्ट अवेटेड H5X और H7X SUV और प्रीमियम हैचबैक 45X को भी इसी त्योहार के महिने में लॉन्च किया जा सकता है।

दिवाली तक लॉन्च हो जाएगी टाटा टियागो जेटीपी

बता दें कि टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को इसी साल ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। दोनों ही मॉडल, टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी में कई स्पोर्टी फीचर्स जोड़े गए हैं। कंपनी इसे इसी साल लॉन्च करने वाली थी लेकिन अब तक कोई घोषणा नहीं हुई थी और ऐसा लग रहा था कि इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इस बीच इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया। हालांकि अब सभी कयासों को विराम लग गया है और टियागो जेटीपी को दिवाल तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

दिवाली तक लॉन्च हो जाएगी टाटा टियागो जेटीपी

आपको बता दें की इस कार को टाटा मोटर्स और कोयम्बटूर स्थित जयेम ऑटो द्वारा मिलकर बनाया गया और इसीलिए इसके नाम के आगे जेटीपी लगा है और शायद जेटीपी का मतलब 'जयेम टाटा परफोर्मेंस' हो सकता है। जयेम मोटर कोयम्बटूर स्थित एक ऑटो कंपनी है जो कि स्पोर्ट्स कारें बनाती है और टाटा मोटर्स को इंजीनियरिंग सर्विस भी प्रोवाइड करती है। टाटा टिगोर जेटीपी को लेटेस्ट IMPACT डिजाइन 2.0 पर बनाया गया है।

दिवाली तक लॉन्च हो जाएगी टाटा टियागो जेटीपी

टाटा टियागो जेटीपी में सामने की तरफ बड़े एयर डैम और फॉग लैंप लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्मोक्ड प्रोजेक्टर हेडलैंप, साइड स्कर्ट्स और रियर डिफ्यूजर दिए गए हैं जिससे इन दोनों कारों को एक स्पोर्टी लूक मिलता है।

दिवाली तक लॉन्च हो जाएगी टाटा टियागो जेटीपी

टाटा टियागो के पहियों की बात करें तो यह मौजूदा 15-इंच के ही हैं पर इस बार इसकी फिनिशिंग डायमंड कट में की गई है। इनके इंटीरियर को ब्लैक थीम थीम दिया गया है और इनमें एल्युमीनियम पेडल्स लगे हैं और इनकी सीटों पर रिच लेदर की फीनिशिंग की गई है। इसके साथ ही इनके मौजूदा इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम को अपग्रेड करते हुए टचस्क्रीन बनाया गया है जिसको 8-स्पीकर सिस्टम से जोड़ा गया है।

दिवाली तक लॉन्च हो जाएगी टाटा टियागो जेटीपी

टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी दोनों ही मॉडल को एक स्पोर्ट्स कार के रूप में डिज़ाइन और शोकेश किया है। जिससे ग्राहकों के पास ऑप्शन्स होंगे की वो मौजूदा ज्यादा एवरेज देनेवाली रेगूलर टियागो खरीदें या फिर एक स्पोर्टी राइड और फील के लिए इसके नए जेटीपी वर्जन को खरीदें।

दिवाली तक लॉन्च हो जाएगी टाटा टियागो जेटीपी

टाटा टियागो में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, रियर पार्किंग कैमेरा, सेंसर और इंजन मोबलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के अलावा इसकी माइलेज भी शानदार है। इसे ARAI द्वारा प्रमाणित 17.6 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज हासिल है।

दिवाली तक लॉन्च हो जाएगी टाटा टियागो जेटीपी

टाटा टियागो में भी टाटा नेक्सन वाले पावर स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। इसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जिसे परफॉरमेंस के लिए ट्यून किया गया है। यह इंजन 108 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का बेहतरीन टॉर्क मिलता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कि सभी चारों पहियों को पावर सप्लाई करता है।

दिवाली तक लॉन्च हो जाएगी टाटा टियागो जेटीपी

टाटा टियागो जेटीपी की कीमतें रेग्यूल टिगोर से ज्यादा रहने वाली है। टाटा टिगोर के टॉप वेरिएंट XZA की कीमत 6.6 लाख है, तो अनुमान लगाया जा सकता है कि टाटा टिगोर जेटीपी को 7.30 से 7.50 लाख रुपए एक्स शोरूम के रेंज में उतारा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago JTP Launch Soon, Along With Three Other Models — Tata Motors Confirms. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 13, 2018, 12:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X