TRENDING ON ONEINDIA
-
पुलवामा हमला: सुरक्षाबलों से डरे जैश ने बदली रणनीति
-
पाक को जोर से लगेगा 200% का झटका, सिमट जाएगा सीमेंट कारोबार
-
पॉप-अप कैमरा और प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में Xiaomi
-
दूध के साथ कभी न खाएं नमकीन चीजें
-
पुलवामा हमला: अजय देवगन का फैसला- पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे 'टोटल धमाल'
-
टीम इंडिया में वापसी को लेकर क्या है साहा का प्लान, जानें
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
लॉन्च से पहले सामने आए टाटा टियागो जेटीपी के इंजन डिटेल्स
टाटा मोटर्स अपनी टियागो का स्पोर्टीयर वर्जन लॉन्च करने के लिए पुरी तैयारी कर रहा है। हमने आपको पहले ही बताया था कि भारतीय सड़कों पर टाटा टियागो जेटीपी की टेस्टिंग की जा रही है। अब पहली बार टाटा टियागो जेटीपी के इंजन डिटेल्स बाहर आए हैं।
ऑटोकार इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक टाटा टियागो जेटीपी में मौजूदा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। पर इन नए इंजन को ट्यून किया जाएगा ताकि इसके आउटपुट को 108 बीएचपी से ज्यादा पावर तक ले जाया जा सके। इसका मौजूदा 1.2-लीटर इंजन 108 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
टाटा टियागो जेटीपी की तो इसका ओवरऑल डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही है बस इसके एक्सीटरियर और इंटीरियर में कुछ स्पोर्टी फीचर्स जोड़े गए हैं जिससे युवाओं और परफॉरमेंस कार पसंद करनेवालों को लुभाया जा सके। साथ ही इसके मैकेनिकल कॉम्पोनेंट में कुछ अपडेट्स किये गए हैं जिससे कार की परफॉरमेंस बेहतर हुई है। बता दें कि टियागो जेटीपी को टाटा मोटर्स और कोयंबटुर बेस्ड जयेम ऑटो ने मिलकर बनाया है।
टाटा टियागो जेटीपी में ब्लैक्ड आउट रूफ और ORVMs लगे होंगे। कार के पीछे में डुअल-टोन बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट, फॉग लैंप और ट्विन एग्जॉस्ट टीप मिलता है। इसमें मुख्यत: ब्लैक्ड आउट रूफ के कारण स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसका लुक थोड़ा अलग हो जाता है।
बात करें स्पॉटेड टियागो जेटीपी के साइड प्रोफाइल की तो इसमें ब्लैक कलर के बी-पिल्लर, डुअल-टोन अलॉय व्हील, साइड स्कर्ट और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ ब्लैक्ड कलर के ORVMs लगे हैं। कार के फ्रंट में भी नया बंपर, बड़ा एयरडैम और फॉग लैंप मिलता है। इसके साथ ही इस स्पोर्टी हैचबैक में स्मोक्ड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और ग्रिल पर जेटीपी का लोगो मिलता है।
टाटा टियागो जेटीपी के इंटीरियर को पुरी तरह से ब्लैक थीम पर बनाया गया है और साथ ही इसमें रेड एक्सेंट्स मिलते हैं जिससे कार अंदर से भी काफी स्पोर्टी फील कराती है। ये रेड एक्सेंट्स आपको एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल पर मिलते हैं। इसके अलावा सीट और स्टीयरिंग व्हील पर भी लाल कलर की स्टिचिंग की गई है। इसमें आपको स्पोर्टी एल्यूमिनियम पेडल्स भी लगे हैं। इंटीरियर को और भी शानदार बनाता है इसमें लगा 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम।
वैसे कंपनी ने अभी तक टाटा टियागो जेटीपी के कीमतों की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अनुमान है कि इसे 6 लाख रुपए एक्स शोरूम के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।