टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च; कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

By Abhishek Dubey

टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का नया वेरिएंट नेक्सन XZ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। टाटा नेक्सन को सबसे पहले वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था और इस एसयूवी को ऑटो बाजार में बहुत अच्छा रिस्पॉस मिला था।

टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च; कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

नई टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट को टॉप मॉडल XZ+ ट्रिम से नीचे पोजिशन किया गया है। हालही में XZ+ के फिचर्स लीक हो गए थे। टाटा नेक्सन XZ+ ट्रिम में सभी महत्वपुर्ण औप प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें भी टॉप मॉडल से थोड़े कम और XT वेरिएंट से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च; कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

अब टाटा नेक्सन कुल पांच प्राइमरी वेरिएंट्स - XE, XM, XT, XZ और XZ+ में उपलब्ध है।

टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च; कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

टाटा नेक्सन XZ के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच फ्लोटिंग डैश-टॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एंड्रॉइड ऑटो और वॉइस कमांड के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें रिवर्स कैमरा और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च; कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

नई टाटा नेक्सन XZ ट्रिम में प्रोजेक्टर हेडलैंप और XZ+ वाला डोर खोलने के लिए वॉयस एलर्ट, ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर, लो फ्यूल वार्निंग, लो ब्रेक फ्यूल वार्निंग, पार्क ब्रेक रिलीज एलर्ट और सर्विस रिमाइंडर वार्निंग दी गई हैं।

टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च; कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

सेफ्टी के तौर पर XZ ट्रिम में कैमरे के साथ पार्क असिस्ट, दिन और रात के लिए IRVM, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट सीट बेल्ट, USB चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग फंक्शन दिया गया है।

टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च; कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

इसके अलावा टाटा नेक्सन XZ ट्रिम में 16 इंच का एलॉय व्हील दिया गए हैं जो XT वेरिएंट से लिया गया है।

टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च; कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

टाटा नेक्सन XZ ट्रिम में स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन लगाए गए है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन दिया जाएगा जो 108 बीएचपी की ताकत और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च; कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

इसके 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क डीजल इंजन की बात करें तो यह 108 बीएचपी की ताकत और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दोनो वेरिंट्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो कि मल्टी ड्राइ मोड - ईको, सिटी और स्पोर्ट के साथ आता है।

टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च; कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

इसके अलावा कंपनी जल्द ही नेक्सन का AMT वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon XZ Variant Launched In India; Prices Start At Rs7.99 Lakh. Read all about new Tata Nexon XZ in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X