टाटा नेक्सन का लिमिटेड एडिशन इसी महिने हो सकता है लॉन्च - जानें क्या होगा खास

By Abhishek Dubey

भारत की दिग्गज ऑटोमेकर टाटा मोटर्स अपनी बेहद ही पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन का लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसे टाटा नेक्सन नियॉन लिमिटेड एडिशन नाम दिया है। नाम से ही पता चलता है कि की एसयूवी में नियॉन ग्रीन कलर का प्रमुखता से इस्तेमाल किया जाएगा। टीजर देखकर यह बात एकदम साफ हो जाता है कि नई लिमिटेड एडिशन नेक्सन के कई बॉडी पार्ट्स को नियॉन ग्रीन कलर के एक्सेंट्स दिये जाएंगे, जो कि देखने में काफी शानदार लगते हैं।

टाटा नेक्सन का लिमिटेड एडिशन इसी महिने हो सकता है लॉन्च - जानें क्या होगा खास

टाटा मोटर्स ने नेक्सन नियॉन लिमिटेड एडिशन का जो टीजर लॉन्च किया है उसे देखकर पता चलता है कि इसे इसी महिने या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। टाटा नेक्सन नियॉन लिमिटेड एडिशन के कई पार्ट जैसे रूफ और ORVMs ईत्यादि को नियॉन ग्रीन कलर में रंगा जाएगा। हालांकि इसके अलावा कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किये जाने की उम्मीद है।

टाटा नेक्सन का लिमिटेड एडिशन इसी महिने हो सकता है लॉन्च - जानें क्या होगा खास

टाटा नेक्सन लिमिटेड एडिशन में मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर की डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट 108 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका डीजल वेरिएंट 108 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

बता दें कि टाटा नेक्सन को पिछले वर्ष अर्थात सितंबर 2017 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद से ही ये कार काफी पॉपुलर रही है। टाटा मोटर्स ने भी अपनी इस मोस्ट स्टाइलिश कार को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आईपीएल से लेकर हर बड़े प्लेटफॉर्म पर टाटा नेक्सन को जमकर प्रमोट किया गया।

टाटा नेक्सन का लिमिटेड एडिशन इसी महिने हो सकता है लॉन्च - जानें क्या होगा खास

हाल ही में टाटा मोटर्स ने नेक्सन के टॉप वेरिएंट XZA+ ट्रिम में AMT का भी विकल्प दिया है। इसके अलावा मिड-स्पेक टाटा नेक्सन में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

टाटा नेक्सन के महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी में वॉयस कमांड के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, टेक्स्ट और वाट्सअप पढ़ने की सुविधा, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

टाटा नेक्सन का लिमिटेड एडिशन इसी महिने हो सकता है लॉन्च - जानें क्या होगा खास

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर टाटा नेक्सन में ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड माउंट सीट्स, सीट बेल्ट प्री-टेन्शनर्स और ABS, EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं।

टाटा नेक्सन का लिमिटेड एडिशन इसी महिने हो सकता है लॉन्च - जानें क्या होगा खास

हाल ही में ग्लोबल NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) ने टाटा नेक्सन SUV का क्रैश टेस्ट रिजल्ट सार्वजनिक किया है। क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सन को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा, लेकिन नतीजे अच्छे रहे। क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सन को 4-स्टार रेटिंग मिली है। बता दें कि ये क्रैश टेस्ट मेड-इन-इंडिया टाटा नेक्सन पर किया गया था।

टाटा नेक्सन का लिमिटेड एडिशन इसी महिने हो सकता है लॉन्च - जानें क्या होगा खास

क्रैश टेस्ट रिजल्ट में टाटा नेक्सन ने काफी अच्छे अंक अर्जित किये। एडल्ट ऑक्यूपेन्ट प्रोटेक्शन में जहां टाटा नेक्सन को 4-स्टार मिला वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेन्ट प्रोटेक्शन में उसने 3-स्टार हासिल किये। टेस्ट के दौरान कार की बॉडी को काफी स्टेबल माना गया और यही कार बॉडी की मजबूती के कारण ही टाटा नेक्सन को इतने बढ़ियां अंक मिले हैं।

टाटा नेक्सन का लिमिटेड एडिशन इसी महिने हो सकता है लॉन्च - जानें क्या होगा खास

क्रैश टेस्ट के दौरान टाटा नेक्सन 64 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराया जिसमें उसका फ्रंट पुरी तरह से तबाह हो गया लेकिन एयरबैग सही सयम पर खुला। क्रैश टेस्ट करने वाली एजेंसी ने कहा कि ड्राइवर और पैसेंजर के सर और गले के लिए तो पुरी सुरक्षा है लेकिन छाती को ये उतनी सुरक्षा नहीं दे पाता। चाइल्ड सेफ्टी में भी कुछ यही हाल है। ओवरऑल टाटा नेक्सन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon Neon Limited Edition Teased Ahead Of Launch. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 3, 2018, 17:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X