टाटा नेक्सॉन आईपीएल एडीशन हुई स्पॉट - देखें इसका फंकी लुक और जानें कीमत

By Abhishek Dubey

टाटा नेक्सॉन आपीएल एडीशन को मुंबई में टाटा के कई डीलरशीप पर स्पॉट किया गया। बता दें कि टाटा ने इस सब-4 मीटर एसयूवी को IPL में स्पॉन्सर किया है। हालांकि टाटा नेक्सॉन का जो आईपीएल एडिशन मुंबई में स्पॉट किया गया उसे डीलरशीप ने ही ये विशेष रूप दिया है न कि कंपनी ने।

टाटा नेक्सॉन आईपीएल एडीशन हुई स्पॉट - देखें इसका फंकी लुक और जानें कीमत

ऊपर दिख रहे टाटा नेक्सॉन आईपीएल एडिशन को इस तरह का कॉस्मेटिक अपडेट करने का पूरा श्रेय डीलरशीप को जाता है। इसे डीलरशीप ने अपने स्तर पर बनाया है। इसके लिए टाटा नेक्सॉन के टॉप-एन्ड XZ+ वेरिएंट का इस्तेमाल किया गया है।

टाटा नेक्सॉन आईपीएल एडीशन हुई स्पॉट - देखें इसका फंकी लुक और जानें कीमत

टाटा नेक्सॉन के इस एडिशन को आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम के थीम पर बनाया गया है। इसका कलर कुछ-कुछ लिक्विड सिल्वर की तरह है और इसमें मुंबई इंडियंस टीम से प्रेरित डेकल्स, रैप और ग्राफिक्स दिए गए हैं।

टाटा नेक्सॉन आईपीएल एडीशन हुई स्पॉट - देखें इसका फंकी लुक और जानें कीमत

कार में ब्लैक कलर के स्पोर्टी स्ट्रीप और कार के कई पार्ट्स पर यलो कलर की हाइलाइट्स दी गई है। खासकर इसके फ्रंट ग्रिल में दिया गया यलो कलर का हाइलाइट बहुत ही आकर्षित करता है। इसके फॉग लैंप, फ्रंट स्किड प्लेट, ORVMs ईत्यादि में भी यलो हाइलाइटिंग और रैपिंग की गई है।

टाटा नेक्सॉन आईपीएल एडीशन हुई स्पॉट - देखें इसका फंकी लुक और जानें कीमत

कार के शोल्डर और रूफ के साथ-साथ स्पॉइलर पर मैट ब्लू कलर दिया गया है। इसके अलावा इसके रियर बंपर ईत्यादि पर भी मैट ब्लू कलर दिए गए हैं।

टाटा नेक्सॉन आईपीएल एडीशन हुई स्पॉट - देखें इसका फंकी लुक और जानें कीमत

ब्लू और यलो रैप्स और हाइलाइट के अलावा कार के फ्रंट व्हील आर्च्स और रियर बंपर पर मुंबई इंडियंस का लोगो दिया गया है। कुल मिलाकर इस कार को मुंबई इंडियंस टीम के रंग में रंगने की कोशिश की गई है। इसके अलावा इस कार के इंटीरियर में या मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टाटा नेक्सॉन आईपीएल एडीशन हुई स्पॉट - देखें इसका फंकी लुक और जानें कीमत

जैसा कि हमने ऊपर बताया टाटा मोटर्स आईपीएल के सबसे बड़े स्पॉंसर्स में शामिल है, उसने इस कार को प्रमोट करने के लिए तीन साल का आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट भी किया है। इसे हर मैच के दौरान मैदान के पास डिस्प्ले भी किया जाता है।

टाटा नेक्सॉन आईपीएल एडीशन हुई स्पॉट - देखें इसका फंकी लुक और जानें कीमत

टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा नेक्सॉन का XZ वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसे टॉप वेरिएंट के नीचे प्लेस किया गया है।

टाटा नेक्सॉन आईपीएल एडीशन हुई स्पॉट - देखें इसका फंकी लुक और जानें कीमत

टाटा नेक्सॉन 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहिं इसका 1.3 लीटर का डीजल इंजन 260 न्यूटन मीटर का बेहततरीन टॉर्क जनरेट करता है।

टाटा नेक्सॉन आईपीएल एडीशन हुई स्पॉट - देखें इसका फंकी लुक और जानें कीमत

इन दोनों ही इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। लेकिन जल्द ही कंपनी इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी उपलब्ध कराएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon IPL Edition Spotted In Dealerships — Sports The Mumbai Indians Logo. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X