TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
टाटा नेक्सन के लोवर वेरिएंट्स में भी दिया जाएगा AMT- अब होगी और भी सस्ती
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पॉपुलर कार टाटा नेक्सन के लोवर मिड-स्पेक वेरिएंट्स में AMT गियरबॉक्स देने की तैयारी कर रहा है। टाटा नेक्सन के XZ और XM वेरिएंट्स में AMT का विकल्प दिया जाएगा। इससे इसकी कीमतों में भी कुछ कटौती देखने को मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें..
- टाटा नेक्सन AMT लॉन्च
- टाटा नेक्सन मुंबई इंडियंस एडिशन
- टाटा नेक्सन चेन्नई सुपर किंग्स एडिशन
- टाटा नेक्सन हैदराबाद सनराइजर्स एडिशन
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इसके टॉप-स्पेक XZA+ वेरिएंट को AMT के साथ लॉन्च किया था। इसको मिले रिस्पॉंस को देखते हुए अब कंपनी इसके मिड-स्पेक वेरिएंट में भी AMT देने की तैयारी में है।
टाटा नेक्सन AMT XZA+ ट्रिम पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.41 लाख और डीजल वेरिएंट की कीमत 10.3 लाख रुपए रखी गई है। ये दोनों कीमतें दिल्ली में इसके एक्स शोरूम की हैं।
फीचर्स की बात करें तो इन दोनों ही XZ और XM वेरिएंट्स में AMT के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है। इसकी डिजाइन, पावर स्पेसिफिकेशन ईत्यादि वैसे ही हैं।
टाटा नेक्सन XMA AMT वेरिएंट में रिमोट कंट्रोल लॉकिंग, पावर विंडोस, इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर्स और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें हेडलैंप, पावर टेलगेट, इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल ORVMs, फोन और वॉइस कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और रियर-टाइम फ्यूल इंडिकेटर दिए गए हैं।
वहीं XZA AMT वेरिएंट की बात करें तो इसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स, इलेक्ट्रिकल फोल्डिंग ORVMs, रूफ रॉयल्स, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कनेक्ट नेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6.5 इंच का सेंट्रेल डिस्प्ले, रियर पार्सेल शेल्फ और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दोनों ही XMA और XZA वेरिएंट में AMT का हिल असिस्ट और क्रिप फंक्शन दिया गया है। कंपनी ने इन दोनों ही वेरिएंट में अन्य भी ढेरों सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
XZA+ वेरिएंट की तरह ही इन दोनों वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। XMA और XZA AMT वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर की डीजल इंजन दिया गया है।
पेट्रोल वेरिएंट 108 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका डीजल वेरिएंट 108 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
भारत में टाटा नेक्सन AMT के प्रतिद्वंदीयों कि बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से फोर्ड इकोस्पोर्ट और मारुति विटारा ब्रेजा से होगा। बता दें कि इस वेरिएंट में टाटा नेक्सन एकमात्र ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में AMT गियरबॉक्स का विकल्प देता है।
Source: IAB