लखटकिया टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद, लेकिन फिर भी मिलेगी - जानें कैसे

By Abhishek Dubey

लखटकिया कार के नाम से मशहुर हुई टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। टाटा नैनो को दुनिया की सबसे सस्ती कार के रुप में उतारा गया था और उस समय कंपनी के चेयरमैन रतन टाटा की बेहद महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक थी। अब खबर मिली है कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन फिलहाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।

लखटकिया टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद, लेकिन फिर भी मिलेगी - जानें कैसे

दरअसल पिछले कुछ समय से टाटा नैनो की सेल काफी ज्यादा लो चल रही है। पिछले महिने जून 2018 तो कंपनी ने टाटा नैनो की मात्र एक यूनिट का निर्माण किया था। पिछले साल की बात करें तो मात्र 275 टाटा नैनो बनाई गई थी। हालांकि ऑर्डर बेसिस पर इसकी बिक्री जारी रहेगी अर्थात ग्राहक द्वारा ऑर्डर मिलने पर इसे बनाकर दिया जाएगा।

लखटकिया टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद, लेकिन फिर भी मिलेगी - जानें कैसे

अब जब टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है तो समझ लेना चाहिए की कार अब ज्यादा दिन मार्केट में टिकनेवाली नहीं है। जिस हिसाब से इसकी सेल जा रही है, जल्द ही ये ऑर्डर बेसिस पर मिलना भी बंद हो सकती है। इसलिए कलको यदि टाटा नैनो को पुरी तरह से बंद कर दिया जाता है तो हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

लखटकिया टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद, लेकिन फिर भी मिलेगी - जानें कैसे

सितंबर 2017 में टाटा मोटर्स ने नैनो को लेकर कहा था कि टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद नहीं किया जाएगा क्योंकि इसके साथ भावनात्मक जुड़ाव है। लेकिन एक कंपनी होने के नाते उसे आर्थिक तौर पर निर्णय लेना ही पड़ा।

लखटकिया टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद, लेकिन फिर भी मिलेगी - जानें कैसे

भारत में टाटा नैनो 2.25 से लेकर 3.20 लाख रुपए के रेंज में मिलती है और भारत की सबसे सस्ती कारों में शामिल है। सस्ती कार होने के बावजूद इसमें AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।

लखटकिया टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद, लेकिन फिर भी मिलेगी - जानें कैसे

हालांकि टाटा नैनो के प्रोडक्शन बंद करते हुए कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि, "नैनो एक आइकोनिक कार है और ये कंपनी और इसके लीटर्स की इनोवेशन स्पीरिट को दर्शाता है। टाटा नैनो पे जो निर्णय लिया गया है वो फिलहाह वर्तमान मार्केट हालात को देखते हुए है। "

लखटकिया टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद, लेकिन फिर भी मिलेगी - जानें कैसे

एक खबर ये भी है कि टाटा मोटर्स टाटा नैनो के नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और वो इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लाएगा। इसके जरिए वो टाटा नैनो को भारतीय मार्केट में फिर से जिंदा करना चाहता है। चुंकी कंपनी का इसके साथ भावनात्मक जुड़ाव है, फिलहास इसे पुरी तरह बंद नहीं किया जाएगा।

लखटकिया टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद, लेकिन फिर भी मिलेगी - जानें कैसे

यह भी पढ़ें...

  1. टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वर्जन- तस्वीरें, स्पेक्स, फीचर्स और भी बहुत कुछ
  2. हिमालय की खुबसूरत वादियों और खतरनाक रास्तों पर Tata H5X SUV की टेस्टिंग - विडियो
  3. अब इस SUV में चलती है इंडियन आर्मी - देखें विडियो
  4. अभी खरीदें: इन कारों की कीमतें 1 अगस्त 2018 से बढ़ जाएंगी
  5. मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
  6. सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो
Source: Bloomberg

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nano Production Stopped — To Be Manufactured On Order Basis. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 13, 2018, 17:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X