टाटा ने भारतीय सेना के लिए पेश किया आधुनिक फीचर्स से लैस Safari Storme GS800

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय सेना के लिए अपनी 1500वीं सफारी स्टॉर्म को डिलिवर कर दिया है। कंपनी ने इस विशेष सफारी स्टॉर्म को जीएस800 नाम दिया है।

By Lekhaka

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय सेना के लिए अपनी 1500वीं सफारी स्टॉर्म को डिलिवर कर दिया है। कंपनी ने इस विशेष सफारी स्टॉर्म को जीएस800 नाम दिया है। ये एक फोर व्हील ड्राइव एसएयूवी है जिसे कंपनी ने खास तौर पर तैयार किया है। इस 1500वीं यूनिट को डिफेंस एंड गवर्नमेंट बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट वर्नन नरोन्हा ने फ्लैग आॅफ किया।

टाटा ने भारतीय सेना के लिए पेश किया आधुनिक फीचर्स से लैस Safari Storme GS800

आपको बता दें कि, नई टाटा GS800 (जनरल सर्विस 800) सफारी स्टॉर्म को कंपनी ने भारतीय सेना के मानकों और जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। ये एसयूवी 800 किलोग्राम तक का भार सहन करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें उन सभी अत्याधुनिक तकनीक और फीचर्स को शामिल किया गया है जो कि इसे भारतीय सेना के प्रयोग के लिए आदर्श और बेहतर बनाती हैं।

टाटा ने भारतीय सेना के लिए पेश किया आधुनिक फीचर्स से लैस Safari Storme GS800

इस एसयूवी के निर्माण के बाद इसे देश के कई अलग अलग हिस्सों में भारतीय सेना द्वारा टेस्ट भी किया गया। ताकि कहीं से भी इस एसयूवी में किसी भी प्रकार की कोई कमी की गुंजाइश न रहे। ये एसयूवी सामान्य सड़क के अलावा आॅफरोडिंग के लिए भी बेहतर है। इसे हर तरह के सड़कों पर चलने लायक बनाया गया है। क्योंकि सेना को कब किस परिस्थिती में वाहन का प्रयोग करना पड़ जाये ये कोई नहीं बता सकता है। ये एसयूवी बर्फीली, पहाड़ी या फिर रेगिस्तानी इलाकों में भी आसानी से चलाई जा सकती है, इसे इस प्रकार से तैयार किया गया है कि ये हर मौसम और परिस्थिती में आसानी से ड्राइव की जा सकेगी।

टाटा ने भारतीय सेना के लिए पेश किया आधुनिक फीचर्स से लैस Safari Storme GS800

इस एसयूवी में एबीएस एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रिकवरी हुक्स, फौग लैम्प, बकेट सीट, मोबाइल चार्जिंग, एसी, हीटिंग, पॉवर विंडो जैसे आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी में एक साथ 6 जवान बैठ सकते हैं।

टाटा ने भारतीय सेना के लिए पेश किया आधुनिक फीचर्स से लैस Safari Storme GS800

कंपनी का दावा है कि सामान्य टाटा सफारी स्टॉर्म के मुकाबले ये जीएस800 सफारी स्टॉर्म पॉवर के मामले में 70 प्रतिशत ज्यादा बेहतर है। इसके अलावा पेलोड के मामले में 60 प्रतिशत और टॉर्क के मामले में 200 प्रतिशत ज्यादा बेहतर है। आपको बता दें कि, भारतीय सेना द्वारा टाटा मोटर्स को कुल 3192 यूनिट का आॅडर मिला था जिसमें कंपनी ने 1300 यूनिट की डीलिवरी कर दी है और बाकि पर कंपनी काम कर रही है।

टाटा ने भारतीय सेना के लिए पेश किया आधुनिक फीचर्स से लैस Safari Storme GS800

टाटा सफारी स्टॉर्म स्टैंडर्ड वैरिएंट में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 148 बीएचपी की पॉवर और 320 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 153 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये दोनों ही वैरिएंट 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।

टाटा ने भारतीय सेना के लिए पेश किया आधुनिक फीचर्स से लैस Safari Storme GS800

टाटा सफारी जीएस800 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

आपको बता दें कि, टाटा सफारी जीएस 800 ने भारतीय सेना से मारुति जिप्सी को बाहर कर दिया है। इस एसयूवी को जिप्सी की ही जगह प्रयोग किया जा रहा है। इस एसयूवी को विशेषकर भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया है और कंपनी ने इसके निर्माण में उच्च गुणवत्ता के साथ ही सेना की जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has rolled out 1500th Safari Storme for the Indian Army which is named as GS800 (General Service 800) Safari Storme 4×4. The 1500th unit of the Safari Storme for the Indian Armed forces was flagged-off by Vernon Noronha, Vice President, Defence and Government Business from the Pune plant.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X