2019 से टाटा मोटर्स की कारें 40,000 रुपए तक हो जाएगी महंगी

टाटा मोटर्स ने अपनी नई कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। शहर और वेरिएंट के हिसाब से टाटा मोटर्स की कारें लगभग 40,000 रुपए तक महंगी हो जाएंगी। ये नई कीमतें 1 जनवरी 2019 से लागू हो जाएंगी। कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ पैसेंजर वाहनों के लिए होगी।

2019 से टाटा मोटर्स की कारें 40,000 रुपए तक हो जाएगी महंगी

कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर टाटा मोटर्स ने बताया है कि लागत और इंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते ये निर्णय लिया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में लगभग आधे दर्जन से ज्यादा कार कंपनियों ने कीमतों में वृद्धि का एलान किया है। इसमें फॉक्सवैगन, इसुज़ु मोटर्स, टोयोटा, रेनो, मारुति सुज़ुकी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

2019 से टाटा मोटर्स की कारें 40,000 रुपए तक हो जाएगी महंगी

2018 का साल टाटा मोटर्स के लिए काफी अच्छा रहा है। इस वर्ष उसने अपनी कई कारें लॉन्च की हैं और कई मॉडल्स को अपडेट किया है। टाटा मोटर्स ने जिन कारों को अपडेट और लॉन्च किया है उनमें टिगोर, नेक्सन एएमटी, टियागो एनआरजी, टियागो और टिगोर जेटीपी के साथ कई इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है।

2019 से टाटा मोटर्स की कारें 40,000 रुपए तक हो जाएगी महंगी

इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने अपनी H5X और 45X कॉन्सेप्ट कार भी पेश किया था। इसमें टाटा हैरियर (H5X) को जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा और टाटा 45X को अगले साल के मध्य तक उतारा जाएगा। टाटा हैरियर के डिटेल तो कंपनी ने लॉन्च से पहले ही बाहर आ गए हैं और हमने इसका मीडिया रिव्यू भी किया है, जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

2019 से टाटा मोटर्स की कारें 40,000 रुपए तक हो जाएगी महंगी

इतना ही नहीं, ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान टाटा मोटर्स ने ये भी पुष्टी की थी कि हैरियर के 7-सीटर वेरिएंट को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। टाटा हैरियर 5-सीटर को OMEGA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके 7-सीटर वेरिएंट को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। लेकिन इसमें कुछ बदलाव करना पड़ेगा, ताकि इसमें दो थर्ड-रो सीट को सेट किया जा सके। थर्ड-रो सीट के अलावा 7-सीटर टाटा हैरियर के डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें टाटा हैरियर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन ही लगा होगा। हालांकि इसके इंजन को ट्यून किया जाएगा, ताकि ये जीप कम्पास के जितनी अर्थात 173 बीएचपी तक की पावर दे सके।

2019 से टाटा मोटर्स की कारें 40,000 रुपए तक हो जाएगी महंगी

टाटा हैरियर में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प नहीं दिया गया है। खबर है कि टाटा मोटर्स 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स पर भी काम कर रहा है और आनेवाले समय में टाटा हैरियर के 5 सीटर और 7 सीटर दोनों वेरिएंट में इसे जोड़ा जाएगा।

2019 से टाटा मोटर्स की कारें 40,000 रुपए तक हो जाएगी महंगी

कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक पारीक ने कहा कि, बाज़ार की बदलती दशा, बढ़ते लागत मूल्य और कई सारे बाहरी आर्थिक मामलों ने हमें वाहनों की कीमत बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है। हम आने वाले समय में कंपनी की तरक्की के लिए इस ग्रोथ को बनाए रखने के लिए तत्पर हैं। टाटा का मजबूत पोर्टफोलियो में सैगमेंट को लीड करने वाले वाहन आते हैं जिनमें टियागो, हेक्सा, टिगोर और नेक्सन जैसी कारें शामिल है। 2019 की शुरुआत में कंपनी एक और दमदार SUV हैरियर लॉन्च करने वाली है और हमें विश्वास है कि ग्राहक इस SUV को भी उतना ही प्यार देंगे जितना कंपनी की बाकी को को अबतक मिलता आया है।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors’ New Cars (2019) Get A Price Hike Of Up To Rs 40,000. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 14, 2018, 10:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X