'हॉर्नबिल' नाम से नया क्रॉसओवर उतारेगी टाटा मोटर्स

By Abhishek Dubey

टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी नई एसयूवी हैरियर (H5X) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। टाटा हैरियर को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इस बीच खबर आई है कि भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स आनेवाले वर्षों में एक नई क्रॉसओवर उतारने की भी तैयारी कर रहा है। जी हां भारत में क्रॉसओवर एसयूवीस का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और 2021 तक टाटा हॉर्नबिल नाम से एक क्रॉसओवर एसयूवी लाएगा।

'हॉर्नबिल' नाम से नया क्रॉसओवर उतारेगी टाटा मोटर्स

वैसे टाटा ने इस अपकमिंग कार की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि वो एक छोटी क्रॉसओवर ही होगी। बता दें कि टाटा मोटर्स की नेक्सन एसयूवी भारत में काफी पॉपुलर हो गई है और इसकी सेल भी जबरजस्त हुई है। अब टाटा एक और क्रॉसओवर एसयूवी उतारकर बाजार में अपना मार्केट शेयर बढ़ाना चाहता है।

'हॉर्नबिल' नाम से नया क्रॉसओवर उतारेगी टाटा मोटर्स

टाटा हॉर्नबिल को टाटा के नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिसपर की अपकमिंट टाटा 45X को बनाया गया है। हॉर्नबिल बिल्कुल नए डिजाइन लैंगवेज जो कि टाटा मोटर्स का अपना डेवलप किया हुआ है 2.0 पर बनाया जाएगा। टाटा हैरियर को भी इसी डिजाइन लैंगवैज पर बनाया जा रहा है जिसे की 2019 में लॉन्च होना है।

'हॉर्नबिल' नाम से नया क्रॉसओवर उतारेगी टाटा मोटर्स

टाटा हॉर्नबिल की कोई मैकेनिकल डिटेल्स अभी बाहर नहीं आई है लेकिन इसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इस इंजन में AMT का भी विकल्प दिया जा सकता है जो कि एंट्री लेवल क्रॉसओवर के लिए शानदार होगा। साथ कम पावर के इंजन लगे होने के कारण ये माइलेज भी बढ़ियां देगा।

'हॉर्नबिल' नाम से नया क्रॉसओवर उतारेगी टाटा मोटर्स

छोटी क्रॉसओवर या माइक्रो एसयूवी भारत में धीरे-धीरे काफी पॉपुलर हो रहा है। हुंडई भी आनेवाले दो-तीन सालों में एक माइक्रो एसयूवी उतारने की तैयारी कर रहै है। साथ ही इसी दीवाली तक डैटसन गो क्रॉस भी लॉन्च होगा। अब टाटा मोटर्स भी इस लिस्ट में जुड़ने और सेगमेंट को एक्सप्लोर करने की तैयारी में है।

'हॉर्नबिल' नाम से नया क्रॉसओवर उतारेगी टाटा मोटर्स

हम अनुमान लगा सकते हैं कि टाटा हॉर्नबिल को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया जाएगा और उसके अगले साल में ये लॉन्च भी हो जाएगी। भारत में टाटा हॉर्नबिल के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो एक बार लॉन्च हो जाने पर इसका मुकाबला मुख्य रूप से मारुति इग्निस औछर महिंद्रा KUV100 से होगा।

ये भी पढ़ें...

  1. टाटा नेक्सन की बिक्री का आंकड़ा 50,000 को पार
  2. विडियो: टाटा नेक्सन NCAP क्रैश टेस्ट - कितनी सेफ है ये SUV?
  3. टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी टाटा हैरियर - नए डिटेल्स बाहर आए
  4. टाटा 45X कॉन्सेप्ट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
  5. टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वर्जन- तस्वीरें, स्पेक्स, फीचर्स और भी बहुत कुछ
Source: ETAuto

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Hornbill Small Crossover India Launch Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 21, 2018, 11:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X